________________
५० ]
सम्माट्ठी उवसमसम्माइट्ठी ॥ १६४ ॥
मनुष्य असंयतसम्यग्दृष्टि, संयतासंयत और संयत गुणस्थानोंमें क्षायिकसम्यग्दृष्टि, वेदकसम्यग्दृष्टि और उपशमसम्यग्दृष्टि होते हैं ॥ १६४ ॥
अब मनुष्य पर्याप्त और मनुष्यनियों में सम्यग्दर्शनभेदोंका प्रतिपादन करनेके लिये सूत्र
कहते हैं
छक्खंडागमे जीवट्ठाणं
[ १, १, १६४
एवं मणुसपञ्जत्त मणुसिणी || १६५ ॥
इसी प्रकार मनुष्य पर्याप्त और मनुष्यनियोंमें जानना चाहिये ॥ १६५ ॥
अब देवगतिमें सम्यग्दर्शनका प्रतिपादन करनेके लिये सूत्र कहते हैंदेवा अस्थि मिच्छाइट्ठी सासणसम्माइट्ठी सम्मामिच्छाइट्ठी असजद सम्माइडि त्ति ॥ १६६ ॥
देव मिथ्यादृष्टि, सासादन सम्यग्दृष्टि, सम्यग्मिथ्यादृष्टि और असंयतसम्यग्दृष्टि होते हैं ॥१६६ एवं जाव उवरिमउवरिमगेवेज विमाणवासियदेवाति ॥ १६७ ॥
इसी प्रकार उपरिमउपरिम ग्रैवेयक विमानवासी देवों तक जानना चाहिये ॥ १६७ ॥ अब देवोंमें सम्यग्दर्शनभेदोंका प्रतिपादन करनेके लिये आगे चार सूत्र कहे जाते हैंदेवा असंजदसम्मट्ठाणे अत्थि खइयसम्माइट्ठी वेदयसम्माइट्ठी उवसमसम्माट्ठिति ॥ १६८ ॥
देव असंयतसम्यग्दृष्टि गुणस्थानमें क्षायिकसम्यग्दृष्टि, वेदकसम्यग्दृष्टि और उपशमसम्यग्दृष्टि होते हैं ॥ १६८ ॥
भवणवासिय-वाणवेंतर- जोइसियदेवा देवीओ च सोधम्मीसाणककप्पवासियदेवीओ च असंजदसम्माइट्ठिट्ठाणे खइयसम्माइट्ठी णत्थि अवसेसा अस्थि अवसेसियाओ अस्थि ।। १६९ ॥
भवनवासी, वानव्यन्तर और ज्योतिषी देव व उनकी देवियां तथा सौधर्म और ईशान कल्पवासिनी देवियां ये सब असंयतसम्यग्दृष्टि गुणस्थान में क्षायिकसम्यग्दृष्टि नहीं होते हैं; शेष दो सम्यग्दर्शनोंसे युक्त होते हैं ॥ १६९ ॥
Jain Education International
इसका कारण यह है कि इन सब देव - देवियोंमें दर्शनमोहनीयके क्षपणकी सम्भावना नहीं है तथा जिन जीवोंने पूर्व पर्यायमें उस दर्शनमोहनीयकी क्षपणा कर ली है उनकी उपर्युक्त देव-देवयम उत्पत्तिकी सम्भावना भी नहीं है ।
सोमीसाणपहुड जाव उवरिमउवरिमगेवेजविमाणवासियदेवा असंजदसम्माइट्ठट्ठाणे अत्थि खइयसम्माइडी वेदयसम्माइट्ठी उवसमसम्माइट्ठी ॥ १७० ॥
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org