________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
विविध शरीराङ्गों पर व्रणशोथ का प्रभाव
२०१ मालागोलाण्विकमस्तिष्कछदपाक मालागोलाणुओं द्वारा उत्पन्न मस्तिष्कछदपाक भी मुख्य या गौण दोनों प्रकार का हो सकता है पर प्रथम बहुत कम और द्वितीय प्रायशः देखा जाता है। गौणकारणजन्य मस्तिष्कछदपाक मध्यकर्ण वा कोटरस्थ उपसर्ग के कारण हुआ करता है। मालागोलाणुओं के कई प्रकार इसमें भाग ले सकते हैं जिनमें शोणांशीय मालागोलाणु, शोणहरित मालागोलाणु तथा श्लेष्मल मालागोलाणु मुख्य हैं। अन्तिम मालागोलाणु तो मध्यकर्ण से जाता है । जो स्राव निकलता है वह अत्यधिक चिपचिपा और सफेद होता है। साध्यासाध्यता की दृष्टि से आधुनिक रासायचिकित्सा ने इसके मारकस्वरूप को भी पर्याप्त सौम्यता प्रदान कर दी है। इसका स्राव मस्तिष्क शिखर पर मस्तिष्काधार की अपेक्षा अधिक देखा जाता है। कभी कभी कोटरों द्वारा उपसर्ग पहुंचने पर भी स्रावस्थान मस्तिष्क शिखर मिलता है जब कि मिलना चाहिए मस्तिष्काधार में। ___ अन्य पूयजनक जीवाणु जिनके द्वारा मस्तिष्कछदपाक हो सकता है उनके नाम हम नीचे दे रहे हैं पर यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि उनके द्वारा इस रोग की उत्पत्ति बहुत ही कम देखी जाती है कभी लाखों में एक दो। इन जीवाणुओं के नाम निम्नलिखित हैं:
१. पुंजगोलाणु-इन्हें मस्तिष्कोद की चित्रपट्टियों में भी कठिनता से ही देखा ___ जा सकता है। २. आंत्रज्वर दण्डाणु ( Bacillus Typhi ) ३. अप्यान्त्रज्वर दण्डाणु ( Bacillus paratyphoid) ४. आन्त्रदण्डाणु ( Bacillus coli ) ५. प्रतिश्याय दण्डाणु ( Bacillus influenza ) ६. नीलपूयकशांगाणु ( Bacillus pyocyaneus ) ७. कालस्फोटदण्डाणु ( Bacillus anthracis ) ८. फुफ्फुसपाकप्रावरवेत्राणु ( Klebsiella pneumonae ) ९. सामान्य अश्वग्रन्थि कवक ( Mallcomyces mallei ) १०. पैनसगुच्छगोलाणु ( Micrococcus catarrhalis ) ५१. किरणकवक ( Actinomyces ) १२. मालावेत्राणु ( Strpetothrix )
व्यापकमस्तिष्कपाक (Epidemic Encephalitis ar Encephalitis Lethargica )
यह रोग सन् १९१७ से लेकर १९२४ तक सभ्य कहे जाने वाले देशों में प्रगट हुआ था । उसके पश्चात् यह पूर्णतः विलुप्त हो गया पर कहीं कहीं इक्का-दुक्का रोगी इससे पीडित मिल जाते हैं । आस्ट्रिया और फ्रांस में यह रोग १९१६-१७ के शीतकाल में तथा इङ्गलेंड में १९१८ में तथा संयुक्तदेश तथा कनाडा में १९१९ में
For Private and Personal Use Only