________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
अर्बुद प्रकरण ६-यह देखने में मांसोच्छ्य या मांसपिण्ड जैसा प्रतीत होता है। मानो कि मांस का अधिक उपचय होने से बन गया हो। मांसोपचयं मांससंघातम् । मांसोच्छ्रयं मांसोच्छ्रयतया प्रतीयमानम् । ...
आयुर्वेद में अर्बुदों और ग्रन्थियों (कोष्ठिकाओं) का वर्णन एक साथ ही आता है। ग्रन्थियों को अंगरेजी में सिस्ट (cysts) कहते हैं। हमने सिस्ट के लिए इस पुस्तक में 'कोष्ठ' शब्द का व्यवहार अधिक किया है क्योंकि ग्रन्थिशब्द से ग्लैण्ड (gland ) ले लिया गया है । सिस्टों और अर्बुदों में दोषदूष्य और स्वरूप समानता बहुत करके देखी जाती है। वाग्भट ने अर्बुद का परिचय महत्त ग्रन्थितोऽबदम् नामक दो शब्दों में दे दिया है। अर्थात् ग्रन्थेर्यन्महत् तदर्बुदम् । ग्रन्थि से जो कुछ बड़ा वह अर्बुद होता है । यह बहुत स्थूल पहचान है। क्योंकि कोई-कोई सिस्ट (ग्रन्थि ) तो इतनी बड़ी होती हैं कि अर्बुद उसके समक्ष बहुत छोटा प्रतीत होता है जैसे बीजकोष की ग्रन्थि ( ओवेरियन सिस्ट ) आदि ।
नवीन विद्वानों ने अर्बुद की जो परिभाषाएँ दी हैं उन्हें सर्वप्रथम अविकल रूप में रखे देते हैं
डा. धीरेन्द्रनाथ बनर्जी A tumour is a newgrowth of tissue which is functionless and often harmful and has a tendency to persist and to increase. It resembles a parasite to its host. It is differentiated from hypertrophy which means uniforms development of the tissue with corresponding increase of the physiological function. It is also differentiated from inflammatory newgrowths which develop under the influence of a definite source of irritation and terminate in a typical process of absorption and formation of fibroconnective tissue: ...There are two chief activities of a cell, one is growth and the other is function. In case of tumour formation there is excessive growth but the function is minimal or more commonly abnormal, particularly in cases of the tumours of the glands of internal secretion.
-Text Book of Pathology
विलियम ब्वायड A tumor or nowplasm may be defined as a growth of new cells which proliferate without control and which serve no useful function. Most tumors are easy enough to
For Private and Personal Use Only