________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
अर्बुद प्रकरण
८५१ इस विषय को अधिक स्पष्ट और विवादास्पद मान कर यहीं छोड़े देते हैं ताकि पाठकगण इस विषय के अन्य उच्च ग्रन्थों का पारायण कर सकें और अपना मत स्थिर कर सकें।
(६) शोणोत्पादक ऊतियों के अर्बुद
( Tumours of Haemopoietic tissues ) इस वर्ग में लसाभऊति ( lymphoid tissue ) और अस्थिमज्जा ( bone marrow ) के अर्बुद सम्मिलित किए जाते हैं। इनमें लससंकटार्बुद, हाजकिनामय, सितरक्तता, बहुमज्जकार्बुद तथा लसार्बुद लिए जाते हैं। इनमें से कुछ वास्तविक अर्बुद हैं पर कुछ जैसे सितरक्तता ( leukaemia ) अर्बुद की परिभाषा के अनुरूप नहीं बैठता । इसी प्रकार हाजकिनामय भी एक अर्बुद नहीं माना जा सकता। अतः हम इन रोगों का वर्णन जहाँ आवश्यक होगा वहाँ देंगे।
(७) वातऊतीय अर्बुद
( Nervous-Tissue Tumours ) केन्द्रिय वातनाडीसंस्थान की उत्पत्ति बहिःस्तर से हुई है। यह दो भागों में पुनः विभाजित किया गया है-एक जीवितक अति ( parenchymatous tissue ) जिसमें वातनाडी कोशा और वातनाडीसूत्र आते हैं और दूसरा आधार अति जिसमें वातनाडीधारी वातश्लेष ( neuroglia) आता है। जीवितक ऊति के अर्बुद बहुत कम पाये जाते हैं परन्तु वातश्लेष उति के अर्बुद बहुतायत के साथ पाये जाते हैं ।
वातसंस्थान अर्बुदों का यदि पुनर्वर्गीकरण किया जावे तो जीवितक ऊति के निम्न अर्बुद मिलेंगे: १. वातनाडीकंचुक के अर्बुद ( tumours of nerve sheaths ), ये दो हैं
(१) वाततन्तुसंकटार्बुद ( Neurofibrosarcoma)
(२) वाततन्त्वर्बुद ( Neurofibroma) २. वातनाडीकन्दाणुओं के अर्बुद ( tumours of Neurons ), ये तीन हैं
(१) वातनाड्यर्बुद ( Neuroma ) (२) नाडीकन्दिकार्बुद (Ganglioneuroma)
(३) वातरुहार्बुद ( neuroblastoma) ३. नाड्यग्रों के अर्बुद ( tumours of nerve endings ) ये तीन ही हैं
(१) दृष्टिरुहार्बुद ( Retinoblastoma) (२)न्यच्छ ( Naevus)
(३) काल्यर्बुद ( Melanoma ) ये ग्रीन के वर्गीकरण के अनुसार हैं।
For Private and Personal Use Only