________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
२६८
विकृतिविज्ञान alba dolens ) नामक रोग तो वहाँ पर अन्दर घनास्त्र में होकर एक नवीन कानाल ( canal ) तैयार हो जाती है जो पुनः रक्त के आवागमन का प्रारम्भन करा देती है।
यदि घनास्र से पीड़ित और अवरुद्ध वाहिनी के द्वारा अभिसिञ्चित प्रदेश को कोई दूसरी वाहिनी नहीं पहुँचती तो वह अङ्ग प्रायशः मर जाता है। जब मस्तिष्क में इस धातु की मृत्यु चलने लगती है तो वहाँ अङ्ग मार्दव एवं द्रवीभवन होने लगता है। छोटे अङ्गों की सिराओं के घनास्रों के द्वारा कोई महत्वपूर्ण प्रभाव नहीं पड़ता। कभी कभी वहाँ कुछ रक्ताधिक्य ( congestion ) दीख सकता है। पर यदि बड़ी बड़ी सिराओं पर प्रभाव पड़ा तो वहाँ स्थानीय रक्ताधिक्य होकर ऊतियों में रक्तस्राव होकर ऊतिमृत्यु हो सकती है।
यदि घनास्त्र जीवाणुओं से उपसृष्ट हो गया तो पूयीय पदार्थ निकल कर फुफ्फुस यकृतादि से जाकर विस्थानान्तरण ( metastatic ) विद्रधियाँ बनती हैं। अन्त में चाहे घनास्त्र जीवाणुविरहित ही क्यों न हो वह स्थानच्युत होकर टुकड़े टुकड़े होकर अन्तःशल्य का निर्माण कर देता है।
अन्तःशल्यता ( Embolism ) रक्तधारा में उपस्थित कोई भी विदेशी पदार्थ अन्तःशल्य (embolus) कहलाता है। उसका अपने आकार से छोटे मुख वाली वाहिनी में जाकर मुख को बन्द कर देना अत्यन्त हानिप्रद देखा जाता है।
उद्गम-अन्तःशल्यों का प्रमुख उद्गमस्थल सिराजन्य घनामोत्कर्ष है जहाँ से घनास्त्र के खण्ड खण्ड होकर इतस्ततः रक्तधारा में फैलते हुए अन्य स्थानों में अन्तःशल्यता उत्पन्न कर देते हैं। अन्तःशल्यों का उद्गम निम्न स्थानों से भी होता हुआ देखा जाता है :
(अ) धमनियों का अन्तर्धरातल । (आ) सशोथ हृत्कपाटों में अभिलग्न घनास्र के खण्ड । (इ) रक्तधारा में स्थित कोई कीटाणु वा जीवाणु । (ई) रक्तधारा में स्थित वायु के बुद्बुद ।
एक घनास्र कई प्रकार से अन्तःशल्यता कर सकता है। उनमें कुछ नीचे लिखे जाते हैं:
१. घनास्त्र मृदु होकर टूट जावे और उसके खण्ड रक्तधारा में बिखर जावें। २. किसी प्राचीरी घनास्त्र ( parietal thrombus) को रक्त की धारा बहा
कर ले जावे। ३. ऐसा देखा जाता है कि जब किसी वाहिनी में घनास्र बनता है तो वह उस वाहिनी की सहायक वाहिनी के सङ्गमस्थल पर होता है। अतः निर्मित घनास्त्र का एक भाग सहायक वाहिनी में प्रवेश पा जाता है तथा रक्त की मुख्य वाहिनी से
For Private and Personal Use Only