________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
फिरङ्ग
फिरंगिक यकृहाल्युत्कर्ष में तान्तवऊति की वृद्धि का कारण स्वयं सुकुन्तलाणु होते हैं जिनकी संख्या अगण्य होती है। यह प्रसर तन्तूत्कर्ष यकृत् के खण्ड खण्ड और कोशा कोशा को विभक्त कर देता है। सुकुन्तलाणु तन्तुरुहों को आघात पहुँचा देते हैं जिसके कारण उनका बहुत अधिक प्रगुणन होता है जिसके कारण यकृत् कोशाओं की उत्तरजात अपुष्टि ( secondary atrophy ) हो जाती है। ऐसा होना अन्य प्रकार के साधारण यकृहाल्युत्कर्ष के विरुद्ध घटना है। जब यह तान्तव ऊति सिकुड़ती है तो यकृत् भी अपुष्ट हो जाता है उसका तल अवश्य मसृण रहता है। यकृत् में चुद्र गोल कोशीय भरमार ( small round cell infiltration ) खूब होती है जो किसीकिसी स्थान पर बहुत अधिक हो जाती है और श्यामाकसम फिरंगार्बुद (miliary gumma. ) का रूप ले लेती है। ऐसे फिरंगार्बुद भी यकृत् में अनेकों स्थानों पर देखे जाते हैं।
कुछ सहजफिरंगी शिशु जो जीवित ही जन्म लेते हैं उनमें आगे चल कर फिरंगिक यकृत्पाक उसी प्रकार का जैसा ऊपर कहा है मिल सकता है। वयस्कों में वैसा कुछ नहीं मिलता।
अवाप्तफिरंग का मुख्य विक्षत फिरंगार्बुद होता है जो फिरंग की तृतीयावस्था (बहिरन्तर्भव फिरंगावस्था) का द्योतक होता है। ऐसे फिरंगार्बुद एक यकृत् में अनेकों होते हैं उनका आकार भी खूब बड़ा होता है। ये वामखण्ड में दक्षिण खण्ड की अपेक्षा अधिक मिलते हैं। यकृत् के धरातल पर अर्बुद के समान उन्नत स्थान मिल सकते हैं । जब यह फिरंगार्बुद रोपित होता है तो बहुत सी व्रणवस्तु बना देता है। व्रणवस्तु जब संकोच करती है तो असंख्य विदर धरातल पर देखे जाते हैं। इन विदरों के कारण यकृत् अनेक अप्रकृत खण्डों में बँट जाता है और उसका स्वाभाविक रूप नष्ट हो जाता है ऐसे यकृत् को खण्डित यकृत (hepar lobatum) कहते हैं।
यकृत् में फिरंगाबुंद के होने के साथ साथ ज्वर, जलोदर और कभी कभी कामला भी रह सकता है। यकृत् में मण्डाभ विह्रास भी मिल सकता है। यकृत् के ऊपर फिरंगिक परियकृत् पाक (perihepatitis ) भी मिलता है।
अन्य कुन्तलाणु यकृत् पर ऐसा प्रभाव नहीं डालते जैसा कि सुकुन्तलाणु डालता है।
(१३)
नासा पर फिरंग का प्रभाव सहज या अवाप्त दोनों प्रकार की फिरंग नासा में मिल सकती है। सहज फिरंग के कारण अपुष्टिक नासापाक (atrophic rhinitis) बनती है और नासा से दुर्गन्धपूर्ण स्राव निकलता है।
For Private and Personal Use Only