________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
६५२
विकृतिविज्ञान
उपरिष्ठ धरातल पर ही होते हैं। इस कारण उन्हें अधिच्छद को विना नष्ट किए ही हटाया जा सकता है । जब रोग अधिक गम्भीर होता है तब ये कुछ गहरे भी हो सकते हैं ।
यह एक शिशुरोग है जो मुख की स्वस्थ श्लेष्मलकला पर कोई प्रभाव नहीं रखता। पर जो शिशु बोतल दुग्धसेवी होते हैं जिनका पोषण ठीक-ठीक नहीं हो पाता तथा जो दुर्बल होते हैं तथा जिनका मुख यथाविधि स्वच्छ नहीं रखा जाता उन्हीं के मुख में यह पाक देखा जाता है ।
aresों में भी यह रोग हो सकता है पर तब जब आन्त्रिक ज्जर, शोष या कोष्ठबद्धता या अजीर्ण का पर्याप्त जोर हो । आन्त्रिक ज्वर में रोगी की जिह्वा पर जो सफेद रुँए से जमे होते हैं वे प्रायः किण्वजनित होते हैं ।
युगकवकरोग ( Blastomycosis )
इस रोग के दो रूप हैं । एक त्वग्रूप ( cutaneous form) जो बहुत अधिक देखा जाता है और जो साध्य होता है और दूसरा फुफ्फुस रूप जो प्रायः मारक होता है। तथा बहुत कम देखने को मिलता है । यह दूसरा रूप फुफ्फुस तक रक्तधारा के द्वारा पहुँचता है |
युगकवक रोग का त्वग्रूप एक प्रकार का स्वपाक ( dermatitis ) है । यह युगकवक ( blastomyces ) नामक किण्वसम जीव के द्वारा उत्पन्न होता है । यह जीवकलिकाओं ( budding) द्वारा प्रगुणित होता है। इसके कारण सपूय व्रण मुखमण्डल पर उत्पन्न हो जाते हैं । ये देखने में उत्कण ( papule ) जैसे होते हैं। ये मुख मण्डल के अतिरिक्त हाथों और टांगों ( legs ) पर भी होते हैं । ये धीरे-धीरे फैलते हैं ।
अण्वीक्षण पर जीर्ण कणार्बुद के समान इनका रूप होता है । जालकान्तश्छदीय परमचय तथा महाकोशा निर्माण ये दो परिवर्तन विशेष करके देखने को मिलते हैं । फुफ्फुसों में उपसर्ग त्वचा से रक्त के द्वारा पहुँचता है । वहाँ यह कणार्बुदीय गांठें बना देता है जो फूट जाती हैं और उनसे पूय निकलता है ।
बदरा रोग (Coccidioidomycosis )
यह एक मारक रोग है जो पशु संसार तथा मानव जगत में एक सा ही देखा जाता है | श्वसनक्रिया से वायु के साथ एक प्रकार का किण्व ( yeast ) फुफ्फुस में प्रवेश कर जाता है । फुफ्फुसों में उसके द्वारा जो विज्ञत बनते हैं वे यक्ष्मा की यमका जैसे होते हैं । इन विज्ञतों में महाकोशा तो होते हैं परन्तु यचमादण्डाणु न होकर किण्व उपस्थित मिलता है । यक्ष्मा के समान इस रोग में भी ज्वर का अनुबन्ध बराबर रहता है ।
For Private and Personal Use Only