________________
आगड़ा
शत्रुता; बरसना ज़ोर की गर्मी पड़ना; बरसाना गोलियों की बौछाड़ करना; बबूला, भूभका होना अत्यधिक क्रोध करना; में कूदना जानबूझकर खतरे में पड़ना में झोंकना संकट में डालना; में मूतना निंदनीय काम करना; ~लगना 1 विरोध भाव बढ़ना 2 नाश होना; लगाना 1 बुरी तरह नष्ट करना 2 चुग़ली करना; ~ लगाकर पानी के लिए दौड़ना लड़ाई कराके या अनिष्ट करके शांति-शमन का प्रयास करना; ~ लगने पर कूआँ खोदना उग्रता धारण करने पर स्थिति पर काबू पाने का प्रयत्न करना; से पानी होना क्रोध शांत हो जाना; होना गुस्सा करना आगड़ा - (पु० ) फ़सल के नष्ट हुए दाने आगणन -सं० ( पु० ) 1 परिगणन 2 आकलन आगत-सं० (वि०) 1 आया हुआ 2 प्राप्त 3 घटित । ~ सत्कार; ~ स्वागत (पु० ) मेहमान, अतिथि या आनेवाले
का सम्मान
आगति-सं० (स्त्री० ) = आगमन आगम - सं० (पु० ) 1 उपस्थित होना, अवाई 2 उत्पत्ति 3 शास्त्र 4 आनेवाला समय। ~ ज्ञानी (वि०) जिसे भविष्य का ज्ञान हो; पत्र (पु० ) वह पत्र जिसमें आने की सूचना हो; ~वक्ता (पु० ) भविष्य की बात बतानेवाला ज्योतिषी; ~ वाणी (स्त्री०) भविष्यवाणी; ~वादी (पु० ) = आगम वक्ता ; ~ विद्या (स्त्री०) वेद विद्या; ~शुल्क (पु०) किसी देश में आने का कर; ~सोची + हिं० (वि०) दूरदर्शी; ~करना या बाँधना पहले से प्रबंध करना या पूर्व व्यवस्था
करना
आगमन - सं० ( पु० ) 1 आना, पहुँचना 2 प्राप्त होना, लाभ होना 3 दर्शन विशेष से सामान्य निष्कर्ष निकालना। ~विधि (स्त्री०) सामान्य निष्कर्ष निकालने का ढंग आगमित सं० (वि०) अध्ययन किया हुआ आगमीत-सं० (वि०) आगम वक्ता आगर - I ( पु० ) 1 रहने की जगह (घर, मकान ) 2 खान 3 अत्यधिक मात्रा, भंडार II (वि०) 1 उत्तम, श्रेष्ठ 2 कुशल 3 चतुर III 1 अत्यधिक 2 आगे
आगरी - ( पु० ) 1 खान में काम करनेवाला मज़दूर, श्रमिक 2 जो नमक बनाने का काम करे, लोनिया आगलित-सं० (वि०) 1 डूबता हुआ 2 उदास 3 मुरझाया हुआ आगा - I (पु० ) 1 आगे का भाग, अगवाड़ा 2 भविष्य में आनेवाला समय 3 अगवानी। तागा आदर सत्कार, सम्मान पीछा अच्छा-बुरा, शुभ-अशुभ भारी होना गर्भवती होना; मारना बाधा उत्पन्न करना; ~ सँभालना कठिनाई या संकट का सामना करना
78
आग़ा - तु० ( पु० ) 1 मालिक, सरदार 2 काबुली, अफ़ग़ान आगमिक, आगामी -सं० (वि०) 1 आनेवाला 2 भविष्य में होनेवाला
आगार - सं० (पु० ) 1 रहने का स्थान ( मकान आदि ) 2 कमरा, कोठरी, खज़ाना
आगारिक-सं० (वि०) 1 कोठरी का 2 घर का आगाह -फ्रां० (वि०) सचेत आगाही - फ्रा० (स्त्री०) 1 पूर्व सूचना 2 पहले से मिलनेवाली जानकारी
आचय
आगे - ( क्रि० वि०) जिस ओर अगला भाग हो, उस ओर, समाने वाले भाग की ओर, समक्ष सामने, सम्मुख । पीछे ( क्रि० वि०) 1 एक के बाद एक 2 मुँह और पीठ पीछे 3 अव्यवस्थित रूप में 4 पास-पास 5 थोड़ा आगे या पीछे। ~ आना 1 सामना करना 2 कर्म का फल मिलना 3 घटित होना; ~करना 1 हाजिर करना 2 अगुआ बनना; का उठा जूठन ~ डालना खाने के लिए सामने रखना; डोलना आगे फिरना; दौड़ पीछे चौड़ आगे काम करते जाना पीछे का ध्यान न रखना; धरना भेंट करना; निकलना प्रतिस्पद्धियों से आगे बढ़ना; से लेना सम्मान करना; ~ होना 1 अग्रसर होना 2 बढ़ जाना 3 सामना करना 4 इज़्ज़त करना; पीछे रहना या होना 1 देख भाल करना 2 रक्षा करना
आग्नेय - I सं० (वि०) 1 आग का 2 जिसका देवता अग्नि हो 3 अग्नि से उत्पन्न 4 जिसमें से आग निकले 5 ज्वाला उत्पन्न करनेवाला II (पु० ) 1 अग्निपुत्र कार्तिकेय 2 ज्वालामुखी पर्वत 3 अग्नि को अर्पित हवि 4 आग्नेयास्त्र । अस्त्र (पु०) तोप, बंदूक आदि आग्नेयास्त्र -सं० (पु०) = आग्नेय अस्त्र आग्नेयी-सं० (स्त्री०) 1 अग्निपत्री, स्वाहा 2 पूर्व एवं दक्षिण की बीच की दिशा, अग्निकोण 3 अनि उद्दीप्त करनेवाली औषध आग्रह -सं० ( पु० ) 1 हठ 2 हठपूर्वक प्रार्थना । पूर्ण
(वि०) हठयुक्त; पूर्वक ( क्रि० वि०) आग्रह के साथ आग्रहायण-सं० (पु० ) अगहन का महीना आग्रही -सं० (वि०) आग्रह करनेवाला आघर्षण-सं० (पु० ) घर्षण, रगड़
आघात -सं० (पु० ) 1 ठोकर या धक्का 2 प्रहार 3 मानसिक कष्ट, व्यथा । पूर्ण (वि०) प्रहारात्मक स्थान (पु० ) वधालय, बूचड़खाना आघातक-सं० (वि०) आघात करनेवाला आधार - सं० (पु० ) 1 छिड़कना 2 यज्ञ में घी की आहुति देना आघी- (स्त्री०) 1 ब्याज के रूप में मिलनेवाला अनाज 2 ब्याज
स्वरूप अन्न मिलने की शर्त पर होनेवाला लेन-देन आघूर्ण - सं० (वि०) घूमता हुआ, चक्कर खाता हुआ आघूर्णन-सं० (पु०) घूमना, चक्कर खाना आघूर्णित-सं० (वि०) घुमाया या चक्कर खाया हुआ आघोष -सं० (पु० ) 1 ज़ोर से किया जानेवाला शब्द 2 गर्वपूर्ण उक्ति
आघोषण-सं० ( पु० ) घोषणा
आघ्राण - I सं० (पु० ) 1 सूँघना 2 तृप्ति II ( वि० ) 1 सूँघा हुआ 2 तृप्त
आघात - I सं० (त्रि०) 1 सूँघा हुआ 2 तृप्त II (पु० ) ग्रहण का एक भेद
आचमन - सं० (पु० ) 1 जल पीना 2 ओक में जल लेकर पीना (पूजन शुद्धि)
आचमनक - सं० (पु० ) 1 आचमन जल 2 उगालदान आचमनी-सं० (स्त्री०) आचमन के लिए जल भरने का एक छोटा चम्मच
आचमनीय-सं० (वि०) आचमन करने योग्य (जल) आचय-सं० (पु० ) 1 चुनना 2 इकट्ठा करना