________________
पटोला
468
पड़पोता
रेशमी कपड़ा 2 परवल की लता और उसका फल | पट्ठा-I (वि०) 1 जो हृष्ट-पुष्ट तथा नौजवान हो 2 नवयुवक पटोला-बो० (पु०) कपड़े का छोटा टुकड़ा
II (पु०) पहलवान पटोलिका-सं० (स्त्री०) 1 पट्टा 2 मंजूषा, पेटी
पठक-सं० (वि०) पढ़नेवाला पटौंधन-(पु०) रेहन रखी गई वस्तु को पुनः किसी तरह अपने पठन-सं० (पु०) पढ़ने की क्रिया, पढ़ना अधिकार में लेने की क्रिया
पठनीय-सं० (वि०) जो पढ़ने योग्य हो, पाठ्य पटौतन-(पु०) - पटौनी
पठनेटा- (पु०) 1 पठान का बेटा 2 पठान जाति का पुरुष पट्ट-I (पु०) 1 मोटा ऊनी देशी कपड़ा 2 एक तरह का पठान-(पु०) 1 मुसलमानों की प्रसिद्ध उपजाति चारखानेदार कपड़ा
2 अफगानिस्तान का निवासी पट्ट-II सं० (पु०) 1 लकड़ी का वह टुकड़ा जिस पर सूचनाएँ पठानी-I (वि०) पठान सबंधी (जैसे-पठानी राज्य, पठानी
आदि लगाई जाती हैं (जैसे-सूचना पट्ट) 2 लिखने की तख्ती, घोड़ा) II (स्त्री०) 1 पठान होने की अवस्था 2 पठान जाति पटिया 3 पीढ़ा, पाटा 4 पत्थर आदि का चौकोर टुकड़ा 5 पट्टी की स्त्री 6 पगड़ी 7 दुपट्टा। ~कीट (पु०) रेशम का कीड़ा; पठार-(पु०) दूर तक फैली हुई चौरस और ऊँची ज़मीन
लेख्य, विलेख (पु०) पट्टे की शर्ते आदि लिखा | पठावन-(पु०) 1 भेजने की क्रिया 2 संदेशवाहक, दूत जानेवाला लेख्य; -शिष्य (पु०) सबसे बड़ा शिष्य पठित-सं० (वि०) जो पढ़ा जा चुका हो, पढ़ा हुआ पट्टक-सं० (पु०) 1 राजाज्ञा खुदवाने का ताम्र आदि का पट्ट पठिया-(स्त्री०) हृष्ट पुष्ट तथा नौजवान स्त्री 2 घाव आदि पर बाँधी जानेवाली पट्टी
पड़छती-(स्त्री०) = परछत्ती पट्टन-सं० (पु०) शहर, नगर
पड़ता-(पु०) 1माल की खरीद का खर्च 2 माल की तैयारी में पट्टला-सं० (स्त्री०) 1 प्राचीन प्रशासनिक इकाई जो अब लगी लागत 3 बिक्री के दाम में से लागत निकाल देने पर
आधुनिक जिला के रूप में मान्य है 2 इकाई में रहनेवाला होनेवाली बचत 4 लगान की दर 5 दर। ~खाना उचित जनसमूह
मूल्य निकालने के बाद लाभ होना --निकालना, पट्टा-सं० (पु०) 1 स्थायी संपत्ति के उपयोग का अधिकार पत्र, फैलाना, बैठाना लागत का विचार करना सनद (जैसे-इस मकान का मैंने उम्र भर का पट्टा अपने भाई | पड़ताल-(स्त्री०) 1 छान-बीन, देख-भाल 2 संशोधन, सुधार को लिख दिया) 2 ज़मींदार की ज़मीन जोतने-बोने के लिए | 3 तुलना, बराबरी। दिया जानेवाला लेख्य (जैसे-मैंने यह खेत किसान को पट्टे पर | पड़तालना-(स० क्रि०) जाँच करना दिया है) 3 पशुओं आदि के गले में बाँधी जानेवाली पट्टी पड़ती-(स्त्री०) खाली छोड़ी गई ज़मीन, बिना जोता बोया गया (जैसे-कुत्ते के गले में पट्टा बाँध दिया गया है) 4 काठ का | खेत। -उठना पड़ती पर खेती होना पड़ती ज़मीन को कृषि पटरा, पीढ़ा। दाता + सं० (पु०) पट्टा देनेवाला व्यक्ति; हेतु लगान पर देना
~धारी (पु०) पट्टे पर ज़मीन आदि लेनेवाला पड़ना-(अ० क्रि०) 1 पहुँचाया जाना, छोड़ा जाना (जैसे-कान पट्टिका-(स्त्री०) तख्ती, पटिया
में दवा पड़ना, तरकारी में नमक पड़ना) 2 विद्यमान होना, पट्टी-I (स्त्री०) 1 तख्ती, पटिया 2 पट्टी पर दिया जानेवाला गिरना, स्थित होना (जैसे-दूध में मक्खी पड़ गई) 3 फैलाया पाठ, सबक (जैसे-पट्टी पढ़ना, पट्टी लिखना) 3 बरी नीयत से जाना, बिछाया जाना (जैसे-आँगन में चारपाई पड़ी है) दी जानेवाली सलाह (जैसे-उसने तुमको पट्टी पढ़ा दी थी) 4 आघात होना, प्रहार होना (जैसे-लात-जूता पड़ना) 4 कपड़े, धातु, काठ आदि का लंबा, कम चौड़ा तथा पतला 5 आपातिक में उपस्थित होना (जैसे-कुकर्म से बदनामी ही टुकड़ा 5 जख्म, सूजन आदि पर बाँधने के काम में आनेवाला पल्ले पड़ेगी) 6 कष्टदायक घटना घटित होना (जैसे-जिस पर कपड़े का लंबा एवं कम चौड़ाई का टुकड़ा (जैसे-घाव पर पट्टी पड़ती है वही दर्द जानता है) 7 शरीक होना, शामिल होना बाँध देना) 6 स्कूलों में बिछाया जानेवाला टाट (जैसे-टाट (जैसे-आवश्यकता पड़ने पर मैं आपकी मदद अवश्य पट्टी) 7 पटिया, पाटी 8 तख्ता 9 पत्थर का लंबा, कम चौड़ा करूँगा) 8 ठहरना, टिकना (जैसे- रात में स्टेशन पर ही पड़े एतं पतला आयताकार टुकड़ा 10 सँवारे गये बालों की रचना ।
रहना) १ लेटना (जैसे-दफ्तर से आने के बाद वो बिस्तर पर ल्दार +फा० (पु०) 1 हिस्सेदार 2 बराबरी का हिस्सेदार; पड़ गये) 10 बीमार होना (जैसे- दस दिनों से लड़का चारपाई
दारी +फा० (स्त्री०) 1 पट्टीदार होने की अवस्था पर ही पड़ा है) 11 फँसना (जैसे-व्यर्थ के विवाद में कौन 2 पट्टीदारों का पारस्परिक संबंध 3 बराबरी का दावा पड़ेगा) 12 मिलना (जैसे-उनका घर इस रास्ते में पड़ेगा)
जमाना माँग के दोनों तरफ़ बालों को सँवारना; पढ़ाना 13 धुन सवार होना (जैसे-सबको अपनी-अपनी पड़ी रहती है बहकाने वाली शिक्षा देना, बहकाना; दारी अटकना 14 आश्रित होना (जैसे-वह अपने पिता पर कब तक बोझ पट्टीदारी के कारण विरोध होना
बनकर पड़ा रहेगा) पट्टी-II सं० (स्त्री०) 1 पगड़ी में लगाई जानेवाली कलगी, तुर्रा | पड़-पड़-I (स्त्री०) निरंतर पड़-पड़ होनेवाला शब्द (जैसे-रात
2 पठानी लोध 3 घोड़े की पट्टी, तस्मा 4 तोबड़ा में वर्षा के साथ-साथ ओले भी पड़-पड़ गिर रहे थे) पटू-I (पु०) 1 मोटा ऊनी देशी कपड़ा 2 चारखानेदार कपड़ा | II (क्रि० वि०) पड़-पड़ ध्वनि करते हुए। पटू-II बो० (पु०) तोता
पड़पड़ाना-I (अ० क्रि०) पड़-पड़ ध्वनि होना II (स० पट्टेदार-हिं० +फ्रा० (पु०) वह व्यक्ति जिससे पट्टा मिला हो | क्रि०) पड़-पड़ ध्वनि उत्पन्न करना पट्टोला-(पु०) 1 रेशमी कपड़ा 2 कपड़े की कतरन | पड़पोता-(पु०) = परपोता (स्त्री० पड़पोती)