________________
विधात्री
II ( वि०) 1 विधान करनेवाला 2 रचनेवाला, बनानेवाला (जैसे- भाग्य विधाता विधाता की दृष्टि) विधात्री - सं० (स्त्री०/वि०) 1 विधान करनेवाली 2 बनानेवाली, रचनेवाली
विधान-सं० ( पु० ) 1 निर्माण, रचना 2 व्यवहार प्रयोजन 3 प्रणाली, ढंग 4 नियम, क़ायदा 5 क़ानून 6 उपसर्ग, प्रत्यय आदि लगाने की रीति या क्रिया (जैसे- शब्दों का रूप विधान ) । ~ज्ञ ( पु० ) 1 विधान का ज्ञाता 2 आचार्य, अध्यापक; ~ निर्माता (वि०) विधान करनेवाला; ~ निर्मात्री (स्त्री०) विधान निर्माण करनेवाली सभा, संस्था आदि पंथी + हिं० (वि.) = विधानवादी परिषद (स्त्री०) राज्य में क़ानून बनानेवाली सभा, लेजिसलेटिव कौंसिल; ~ मंडल (पु० ) राज्य के दोनों सदनों, विधान सभा और विधान परिषद का सामूहिक नाम मंडलीय (वि०) विधान मंडल संबंधी; (वि०) युक्त विधि के अनुकूल; ~ शास्त्र (पु० ) 1 नीतिशास्त्र 2 व्यवस्था संबंधी विज्ञान; ~ सभा (स्त्री०) राज्य में क़ानून बनानेवाली एक सभा, लेजिसलेटिव असेंबली; सभाई +सं० + हिं० (वि०) विधान सभा संबंधी; ~ सम्मेलन (पु० ) = विधान सभा विधानतः सं० ( क्रि० वि०) विधान के अनुसार विधानात्मक-सं० (वि०) विधान संबंधी विधानी -सं० (वि०) 1 विधान जाननेवाला, विधानज्ञ 2 विधानपूर्वक काम करनेवाला
विधायक - I सं० (वि०) 1 विधान करनेवाला 2 कार्य संपादन करनेवाला 3 रचना करनेवाला II ( पु० ) विधान सभा, विधान परिषद का सदस्य (जैसे- विधायक से मुलाक़ात करना) । ~ दल (पु० ) विधायक संघ या समूह विधायन - सं० ( पु० ) 1 विधान करने का कार्य 2 क़ानून का निर्माण 3 अधिनियम, विधियाँ। ~संग्रह (पु० ) संहिता, कोड (जैसे- बंगाल और पंजाब का विधायन संग्रह ) विधायिका-सं० (स्त्री०/वि०) विधान निर्मात्री (संस्था) (जैसे- विधान परिषद, विधान सभा, लोक सभा, राज्य सभा आदि) । ~ सभा (स्त्री०) विधान, क़ानून बनानेवालों की
सभा
विधायित-सं० (वि०) क़ानून द्वारा नियमित किया हुआ विधायिनी -सं० (स्त्री०) निर्मात्री
विधायी - I सं० (वि०) विधायक II ( पु० ) संस्थापक, निर्माता
विधारण-सं० (पु० ) 1 रोकना 2 वहन करना विधि - I सं० (स्त्री० ) 1 व्यवस्था आदि का ढंग, प्रणाली
2 अनुकूलता, संगति 3 व्यवस्था (जैसे- धार्मिक विधि विधान) 4 आचार व्यवहार 5 तरह, भाँति 6 क़ानून (जैसे - विधि के अनुसार कार्य करना, विधि का उल्लंघन ) । ~करण (पु० ) क़ानून बनाना; ~कर्ता (पु० ) क़ानून बनानेवाला; ज्ञ (पु० ) क़ानून का ज्ञाता; तंत्र (पु० ) 1 कार्य करने की प्रणाली 2 तकनीक 3 रीति, मेथाडोलॉजी; नियम (पु० ) नियम और क़ानून निर्माण (पु० ) विधिकरण; ~ निषेध (पु० ) करने या न करने का शास्त्रीय निर्देश; परामर्शी (पु० ) विधि सलाहकार; पूर्वक (क्रि० वि०) नियमतः, क़ानून रूप में; ~भंग (पु०) क़ानून तोड़ना;
=
748
विनती
~ मंत्री (पु० ) क़ानून मंत्री (जैसे -विधि मंत्री की रिपोर्ट); ~वक्ता (पु० ) क़ानून बतानेवाला; ~ विज्ञान (पु० ) विधि संबंधी तथ्यों की जानकारी देनेवाला विज्ञान; विधान (पु० ) क़ानून बनाना; विरोधी (वि०) क़ानून का विरोध करनेवाला; विहित (वि०) विधि में शामिल, विधिपूर्ण; ~ वेत्ता (पु० ) = विधिज्ञ शास्त्र ( पु० ) विधि विज्ञान; ~ शास्त्री (पु० ) विधिज्ञ संकाय (पु० ) विधि
नियम
विधि - II सं० ( पु० ) ब्रह्मा (जैसे-विधि का विधान अनोखा है)
विधिक-सं० (वि०) 1 विधि संबंधी 2 विधि के रूप में होनेवाला
विधिघ्न सं० (वि०) विधि को न माननेवाला विधितः सं० ( क्रि० वि०) विधि के अनुसार विधिवत् - सं० ( क्रि० वि०) नियम और क़ानून के अनुरूप (जैसे-विधिवत् पालन करना)
विधु -सं० (पु० ) चंद्रमा । ~मंडल (पु० ) चंद्रमा का घेरा; ~मास (पु० ) चांद्रमास
विधुर - I सं० (वि०) रँडुआ II ( पु० ) जिस पुरुष की पत्नी मर गई हो
विधूत - सं० (वि०) 1 कंपित 2 परित्यक्त 3 दूर किया हुआ विधूनन-सं० ( पु० ) कंपन, काँपना विधेय - I सं० (वि०) 1 प्राप्त करने योग्य 2 देने योग्य 3 विधान के योग्य II (पु० ) व्या० वाक्यांश या पद जिसके संबंध में कुछ बतलाया जाए (जैसे उद्देश्य और विधेय, 'राम पुस्तक पढ़ता है' में 'पढ़ता है' विधेय है) ता (स्त्री०) 1 विधेय होने का भाव 2 अधीनता; पूरक (पु०) व्याकरण में) विधेय की क्रिया का पूरक शब्द विशेषण व्या (पु० ) विशेषण जो विधेय का काम दे विधेयक - सं० (पु० ) क़ानून (जैसे-दहेज संबंधी विधेयक पारित करना) विधेयत्व-सं० ( पु० ) = विधेयता विधेयात्मक-सं० (वि०) विधेय संबंधी विध्यनुकूल - सं० ( क्रि० वि०) विधि के अनुकूल विध्यात्मक-सं० (वि०) विधि से संबंधित
विध्वंस - सं० ( पु० ) विनाश, बर्बादी (जैसे- विध्वंस लीला, विध्वंस करना) । कारक, कारी (वि०) बर्बाद करनेवाला (जैसे- विध्वंसकारी सेना )
विध्वंसक - I सं० (वि०) विध्वंस करनेवाला II ( पु० ) विनाशक पोत
विध्वंसात्मक-सं० (वि०) विध्वंस से संबंधित विध्वंसी - सं० (वि०) 1 नाश होनेवाला 2 नाशक 3 दुश्मन, शत्रु विध्वस्त-सं० (वि०) नष्ट, बर्बाद किया गया (जैसे- शत्रुओं ने महल को विध्वस्त कर डाला )
विनत - सं० (वि०) 1 झुका हुआ 2 विनीत, नम्र 3 संकुचित (जैसे- विनत भाव, विनत हृदय)
विनति सं० (स्त्री०) 1 झुकाव 2 नम्रता, अनुनय, विनय । ~पत्र (पु० ) प्रार्थना पत्र विनती-सं० (स्त्री०) प्रार्थना