________________
सल्फर
सल्फ़र-अं० ( पु० ) गंधक
सल्फेट - अं० (पु० ) गंधक के तेजाब और क्षार से बना नमक सल्फ्यूरस-अं० (वि०) गंधक के तेज़ाब का सल्फ्यूरिक अंग (वि०) गंधक का
814
सल्यूलाइड - अं० (पु० ) नकली हाथी दाँत या मँगा सल्लम - बो० (स्त्री०) एक तरह का मोटा कपड़ा, गजी, गाढ़ा सल्लू - I बो० (स्त्री०) चमड़े की डोरी सल्लू - II (वि०) बेवकूफ़, मूर्ख
सवत- (स्त्री०) - सौत
सवत्स सं० (वि०) 1 पुत्रसहित 2 संतानयुक्त सवधूक सं० (वि०) पत्नीसहित वधू के साथ सवन - सं० ( पु० ) 1 यज्ञ 2 सोमरस का तर्पण और पान 3 यज्ञ स्नान 4 प्रसव 5 देना
सवनीय सं० (वि०) सवन संबंधी
सवर्ग-सं० (वि०) समान वर्ग का सवर्ण-सं० (वि०) 1 समान रूप-रंग का 2 समान जाति का 3 व्या० समान वर्ण का
सवाँग बो० (स्त्री०) स्वाँग, भेस
सवा - (वि०) एक और चौथाई (जैसे- सवा किलो लड्डू, सवा दो बजे, सवा सौ )
सवाई - I (स्त्री०) सूद का एक भेद या प्रकार जिसमें मूलधन में उसका चतुर्थांश शामिल हो जाता है II ( वि०) एक और उसका चौथाई
सवाक्-सं० (वि०) बोलता हुआ। ~ चित्र (पु० ) बोलता हुआ सिनेमा
सवागुना (वि०) एक और चौथाई बार
सवाब - अ० (पु० ) 1 पुण्य 2 नेकी, भलाई 3 शुभ फल (जैसे- सत्कर्मों का सवाब )। ~ कमाना (पु० ) पुण्य संचय करना, सत्कर्म करना; -बख़्शना पुण्य फल देना सवाया - ( वि० ) 1 सवागुना 2 अधिक बढ़कर सवार - फ़ा० (पु० ) 1 सवारी पर चढ़नेवाला व्यक्ति, आरोही (जैसे- घोड़े पर सवार) 2 सवारी करने में कुशल (जैसे-घुड़सवार) 3 अधिकार या वश में करनेवाला व्यक्ति सवारी - फ़ा० (स्त्री०) 1 सवार होने की अवस्था 2 सवार का साधन (जैसे- गाड़ी, घोड़ा, नाव, जहाज आदि ) 3 सवार होनेवाला व्यक्ति (जैसे-सवारी के बैठ जाने पर मोटर चलेगी) 4 जुलूस (जैसे- राम जानकी की सवारी)। गाड़ी + हिं० (स्त्री०) यात्री गाड़ी; ~डिब्बा + हिं० (पु०) यात्री डिब्बा सवाल - अ० (पु०) 1 प्रश्न 2 पूछने का भाव 3 ग० प्रश्न, समस्या, क्वेश्चन (जैसे-ज्यामिति के सवाल) 4 माँगना, प्रार्थना करना (जैसे-रोज़ी रोटी का सवाल ) 5 नालिश, फ़रियाद। जवाब (पु० ) 1 प्रश्न और उत्तर 2 पूछ-ताछ (जैसे सवाल जवाब करना)
सस्ता
सवित्री -सं० (स्त्री०) 1 प्रसव करानेवाली धाई या दाई 2 माता, माँ
सवालात - अ० (पु०) सवाल का बहुवचन सवालिया-अ० हिं० (वि०) 1 सवाल युक्त, प्रश्नात्मक (जैसे-सवालिया निशान) 2 सवाल रूप में होनेवाला सवाली - अ० + हिं (वि०) सवाल करनेवाला सविकल्प-सं० (वि०) 1 विकल्प युक्त 2 संदिग्ध
3 संशयवादी
सविता-सं० (५०) सूर्य, दिनकर
सविद्य-सं० (वि०) 1 समान विषय का अध्ययन करनेवाला 2 विद्वान् विज्ञानविद, पंडित
सविधि - [सं० (वि०) विधि युक्त II (अ०) विधि के अनुसार, विधिपूर्वक
सविनय - I सं० (वि०) 1 विनय से पूर्ण 2 विनम्र 3 शिष्ट II ( क्रि० वि०) विनम्रतापूर्वक अवज्ञा (स्त्री०) नम्रतापूर्वक अवमानना, सिविल डिस्ओबीडिएंस सविभक्तिकसं० (वि०) विभक्ति सहित सविशेष-सं० (वि०) विशेष गुण संपन्न सविशेषक-सं० (वि०) विशेष गुणवाला सविस्तार -सं० ( क्रि० वि०) विस्तारपूर्वक
सवेग - 1 सं० (त्रि०) 1 समान वेगवाला 2 वेगशील II ( क्रि० वि०) वेगपूर्वक (जैसे-सवेग दौड़ना ) . सवेरा - ( पु० ) प्रातःकाल, सुबह
सवेरे - ( क्रि० वि०) प्रातःकाल, तड़के (जैसे कल सवेरे ही काम पर जाना है)
सवैतनिक सं० (वि०) संवेतन, वेतन के साथ कार्यरत सवैया - (पु० ) हिंदी का एक वर्णिक छंद जिसमें चार पंक्तियाँ होती हैं
सव्यंग-सं० (वि०) व्यंग सहित
सव्य-सं० (वि०) 1 वाम, बायाँ 2 दक्षिण, दाहिना 3 प्रतिकृल, विपरीत
सव्रण-सं० (वि०) 1 व्रणवाला 2 घायल 3 सदोष सशंक-सं० (वि०) 1 शंकायुक्त, शंकित 2 भीरु, डरपोक (जैसे- सशंक युवती, सशंक नारी)
सशंकित सं० (वि०) 1 संदिग्ध 2 भयभीत, डरा हुआ (जैसे- सशंकित हृदय)
सशक्त-सं० (वि०) समर्थ
सशपथ - सं० (वि०) शपथ लिया हुआ
सशब्द-सं० (वि०) 1 शब्द युक्त 2 शब्दित 3 घोषित सशरीर - I सं० (वि०) शरीर से युक्त, मूर्त II ( क्रि० वि०) शरीर के साथ
सशस्त्र - सं० (वि०) 1 शस्त्र लिए हुए (जैसे- सशस्त्र सैनिक) 2 शस्त्र सहित, हथियार सहित (जैसे- सशस्त्र युद्ध) सश्रम - I सं० (वि० ) थका हुआ, श्रमित II ( क्रि० वि०) परिश्रमपूर्वक (जैसे-सश्रम कारावास ) ससंज्ञ-सं० (वि०) होशमंद, चेतन
ससंभ्रम-I सं० (वि०) घबड़ाया हुआ, क्षुब्ध II ( क्रि० वि०) घबड़ाहट में
ससीम-सं० (वि०) सीमित
ससुर - (पु०) पति या पत्नी का पिता
ससुरा - (पु० ) एक तरह की गाली (जैसे-ससुरा कहीं का) ससुराल - ( स्त्री०) 1 ससुर का घर, पति या पत्नी के पिता का
घर 2 जेलखाना, कारागृह (जैसे-बदमाश को ससुराल भेज दिया गया)
सस्ता - (वि०) 1 अपेक्षतः कम मूल्य का (जैसे-सस्ता कपड़ा, सस्ता सामान) 2 सहज में प्राप्त (जैसे सस्ता यश) 3 कम महत्त्व का (जैसे- सस्ता परिहास) । पन (पु० ) = सस्ताई