________________
हाथा
खाली हाथ आना; हाथों उछलना खूब तड़पना; हाथों कलेजा उछलना 1 अत्यंत उत्साहित होना 2 अत्यधिक प्रसन्न होना; हाथों दिल बढ़ाना अत्यधिक साहस बढ़ाना; हाथों में रखना बहुत लाड़ प्यार से पालना; (दोनों) हाथों समेटना खूब धन एकत्र करना; हाथों हाथ तुरंत, शीघ्र; हाथों हाथ उठाकर ले जाना ऊपर ही ऊपर ले जाना; हाथों हाथ उड़ जाना या बिक जाना अत्यंत शीघ्र, दम मारते ही बिक जाना; हाथों हाथ लेना मन से स्वागत करना, सम्मानपूर्वक
877
आवभगत करना
हाथा - (पु० ) 1 खेत सींचने का एक औज़ार 2 औज़ार आदि का दस्ता, मुठिया
हाथाछाँटी - (स्त्री०) 1 चालाकी, धूर्तता, चालबाज़ी 2 लेन-देन आदि में धूर्तता करना
हाथापाई, हाथा बाँही - (स्त्री०) उठा पटक, साधारण लड़ाई झगड़ा (जैसे- आपस की हाथा पाई)
हाथा हाथी - ( क्रि० वि०) बो० 1 हाथोंहाथ 2 तुरंत हाथी - ( पु० ) 1 एक अत्यंत विशाल स्तनपायी और सूँड़धारी पशु या चौपाया, गज, हस्ती 2 शतरंज के खेल का हाथीनुमा एक मोहरा । खाना + फ़ा० (पु० ) हस्तिशाला, फ़ीलखाना; ~ डुबाव (पु० ) हाथी के क़द जितना पानी का डुबाव;
दाँत (पु०) नर हाथी के मुँह के दोनों ओर निकले हुए सफ़ेद दाँत; नाल (पु०) हाथी की पीठ पर रखकर ले जानेवाली पुरानी तोप, गजनाल, पाँव (पु० ) चि० फीलपाँव नामक एक रोग; पर चढ़ना 1 विशेष सम्मान प्राप्ति करना 2 अत्यंत धनी होना; पर चढ़ाना अत्यधिक सम्मान देना; बाँधना अत्यंत रईस या धनी होना; ~सा होना बहुत मोटा होना
हाथीवान - ( पु० ) फ़ीलवान, महावत
हादसा - अ० (पु० ) बुरी घटना, दुर्घटना
हानि -सं० (स्त्री०) 1 अनिष्ट या अपकार 2 क्षति, नुक़सान (जैसे- स्वास्थ्य की हानि, धन-मान की हानि ) । ~कर (वि०) नुक़सान पहुँचानेवाला; कारक, कारी (वि०) क्षति पहुँचानेवाला; पूरक (वि०) क्षति पूरा करनेवाला; ~प्रद (वि०) हानिकर
=
हाफ़-अं० (वि०) आधा
हाफ़िज़ - अ० I (पु० ) ऐसा धर्मशील व्यक्ति जिसे कुरान कंठस्थ हो II ( वि०) हिफ़ाज़त करनेवाला, रक्षक हाबिस-बो० (पु०) जहाज़ का लंगर उखाड़ना हाबी-अं० (स्त्री०) अभिरुचि, शौक हाबुस - (पु०) गेहूँ या जौ की बालों को भूनकर बनाया गया एक व्यंजन
हामी - I (स्त्री०) स्वीकृति, हाँ
हामी - II अ० (वि०) 1 हिमायत करनेवाला, पृष्ठपोषक 2 सहायक, मददगार, समर्थक
हाय - I (स्त्री०) 1 व्यथा, कष्ट 2 कष्ट की आवाज़ II ( क्रि० वि०) व्यथा सूचक अव्यय । ~ तोबा + अ० (स्त्री०) खेद, अफ़सोस ~ हाय I ( क्रि० वि०) कष्ट, पीड़ा, शोक आदि का सूचक शब्द II (स्त्री०) व्यस्तता, परेशानी, घबराहट हायन-सं० (पु० ) वर्ष, साल
हार - I (स्त्री०) 1 पराजय 2 असफलता (जैसे- हार से घबराना
हाल
नहीं चाहिए) 3 थकान, थकावट (जैसे-हार कर बैठ जाना) । जीत (स्त्री०) जय पराजय
हार - II सं० (पु० ) 1 माला (जैसे-हरे का हार) हारसिंगार 2 मुक्तमाला । ~सिंगार ( पु० ) हार - III सं० ( पु० ) 1 हरण 2 ज़ब्ती 3 हानि, क्षति हारक - सं० (वि०) 1 हरण करनेवाला 2 बलपूर्वक छीननेवाला 3. कष्ट आदि दूर करनेवाला
हारना - I (अ० क्रि०) 1 पराजित होना (जैसे- पाकिस्तान का भारत से युद्ध में हार जाना) 2 विफल होना 3 थक जाना, शिथिल हो जाना (जैसे-चलते चलते मेरे पैर हार गए ) II (स० क्रि०) 1 खोना 2 त्यागना 3 असफल होने पर देना (जैसे- शील्ड हारना )
हारपून - अं० (पु० ) मछली मारने का भाला, कांटेदार बछ हारमोनियम - अं० (पु०) संदूक के आकार का एक प्रसिद्ध अंग्रेज़ी बाजा
=
हारावली-सं० (स्त्री०) मोतियों की लड़ी हारिजेंटल - अं० (वि०) = हरिज़ांटल हारिल - ( पु० ) एक तरह की चिड़िया
हारी-सं० (वि०) 1 हरण करनेवाला 2 प्रसन्न करनेवाला -3 ग्रहण करनेवाला
हारेगाढ़े- ( क्रि० वि०) मर खपकर, किसी तरह हारौल - तु० (पु० ) = हरावल हार्ट फ़ेल-अं० (पु०) दिल की धड़कन बंद हो
जाना
हार्द - I सं० (पु० ) 1 प्रेम, स्नेह 2 इच्छा, आकांक्षा 3 दया, कृपा II (वि०) हृदय का
हार्दिक - सं० (वि०) 1 हृदय में होनेवाला 2 आंतरिक, दिली (जैसे- हार्दिक प्रेम ) । ~ता (स्त्री०) आंतरिकता हार्न - अं० ( पु० ) 1 भोंपा (जैसे- मोटर का हार्न बजाना ) 2 संकेत ध्वनि
हार्बर-अं० (पु०) बंदरगाह
हार्मोन - अं० (पु०) पौधों तथा प्राणियों में पाया जानेवाला विशेष कार्बनिक रस
हार्य सं० (वि०) 1 हरण करने योग्य 2 प्रसन्न करने योग्य 3 ग्रहणीय
हार्वेस्टर - अं० (पु० ) फ़सल काटने का यंत्र हार्सपावर-अं० ( पु० ). अश्व शक्ति
हाल - I अ० (पु० ) 1 कुशल मंगल, समाचार (जैसे- घर का क्या हाल चाल है) 2 स्वास्थ्य (जैसे मरीज़ का हाल कैसा है) 3 दशा, अवस्था (जैसे वह बेचारा किस हाल में होगा ) 4 अत्यंत बुरी शोचनीय स्थिति या हालत (जैसे- हाल में सुधार करना, हाल सुधारना) 5 वर्तमान से कुछ ही पहले का समय (जैसे- अभी हाल में ही मैं गाँव गया था)। चाल + हिंο (पु०) हाल अहवाल; बेहाल + फ़ा० + अ० (पु०) अच्छी हालत से बुरी हालत
हाल - II अ० (अ० ) 1 अभी 2 तुरंत (जैसे- हाल का जन्मा, हाल की घटना ) 3 हाल में, वर्तमान समय में (जैसे- अभी हाल आप कहाँ जाएँगे)
हाल - III अं० (पु०) बहुत बड़ा कमरा। कमरा + हिंο (पु० ) बड़ा कमरा