________________
876
हाथ
अच्छा अभ्यास; ~ के तोते उड़ जाना 1 स्तब्ध हो जाना 2 बाधा उत्पन्न होना 3 आशा के विपरीत हो जाना; के नीचे आना क़ाबू में आना; को हाथ नज़र न आना घोर अंधकार या अनर्थ होना; खाना 1 वार की चपेट में आना 2 वार खाना; खाली जाना 1 जुए आदि में बाजी न आना 2 वार चूकना 3 युक्ति सफल न होना; खाली न होना काम से फुर्सत न मिलना, व्यस्त रहना; -खाली होना बिना पैसे का होना, करने के लिए कोई काम न होना;
खींचना
खुजलाना
1 सहयोग न करना 2 काम से हट जाना; 1 द्रव्य प्राप्ति की पूर्व सूचना मिलना 2 चपत लगाने की प्रवृत्ति होना; खुलना 1 दानोन्मुख होना 2 खर्चीला होना 3 हथछुट होना 4 हाथ का काम देने लगता गरम होना अर्थ की प्राप्ति होना; गले में डालना 1 समवयस्क के प्रति प्रेमभाव प्रकट करना 2 छोटे को प्यार करना; चमकाना औरतों की हाथ उठाकर या हिलाकर बातें करना; 2 काम का किया जाना चलना 1 मारने को प्रवृत्त होना; चलाना 1 काम करना 2 मारना; चूमना किसी की कारीगरी से प्रभावित होकर उसके हाथ चूम लेना; छूटना 1 मारने को प्रवृत्त होना 2 विवाह संबंध टूटना; छोड़ना 1 मारना 2 विवाह संबंध तोड़ना; जड़ना तमाचा लगाना, थप्पड़ मारना; जमना 1 तमाचा पड़ना 2 काम में हाथ का अभ्यस्त होना या काम में निपुण होना; जमाना 1 हाथ जड़ना 2 हाथ को काम के अभ्यस्त बनाना; जोड़ देना 1 हार मान लेना 2 क्षमा माँग लेना; जोड़ना 1 नमस्कार करना 2 अनुनय विनय करना 3 क्षमा याचना करना 4 संबंध विच्छेद करना; झाड़कर खड़ा हो जाना पास में एक पैसा भी न होने की बात करना; ~ झाड़कर जाना खाली हाथ जाना; झूल जाना हाथ टूट जाना; ~ टेकना सहायता लेना; टेकाना सहारा देना; ~ डालना 1 कार्य आरंभ करना 2 कार्य में दखल देना; ~तंग होना रुपए पैसे की कमी होना; तकना किसी के भरोसे होना; ~ दिखाना 1 वैद्य को नाड़ी दिखाना 2 ज्योतिषी को भूत-भविष्य की जानकारी के लिए हाथ दिखाना;
देखना 1 नाड़ी देखना 2 भूत-भविष्य के ज्ञान के लिए किसी का हाथ देखना; देना 1 सहायक होना 2 वचन देना 3 बाजी लगाना 4 मारना पीटना 5 रुकने का इशारा करना; ~ धरना 1 सहायता देना 2 रक्षा करना 3 काम करने से रोकना 4 पाणिग्रहण करना; धोकर पीछे पड़ना जी जान से किसी काम में जुट जाना; धो बैठना खो देना; (पुट्ठे पर) ~न धरने देना या न रखने देना किसी की बात न मानना; पकड़ते पहुँचा पकड़ना 1 थोड़ी सी रिआयत मिलने पर ही अधिक हिलमिल जाना 2 थोड़ा सा सहारा मिल जाने पर अधिक प्राप्ति का अवसर ढूँढ़ना; पकड़ना = हाथ धरना; पकड़ने की लाज करना या पकड़ने की लाज रखना वचन देकर उसका निर्वाह करना; पड़ जाना 1 बिना परिश्रम वस्तु का प्राप्त हो जाना 2 चोरी हो जाना; पड़ना 1 अधिकार में होना 2 फ़ायदा होना, लाभ होना 3 लूटा जाना;
पत्थर तले दबना 1 संकट में पड़ना 2 विवश होना; पर कुरान रखना या पर गंगाजल रखना कुरान या गंगाजल की कसम खिलाना; पर तोता पालना अपने हाथ को ज़ख्मी रखना, ज़ख्म अच्छा न होने देना; पर नाग खेलना
हाथ
प्राण को संकट में डालना; पर धरकर बैठ जाना 1 निराश हो जाना 2 निरुद्यम होना 3 आलसी होना; पर ~मारना 1 प्रतिज्ञा करना 2 बाज़ी लगाना; पल्ले न पड़ना कोई लाभदायक परिणाम न निकलना; पसारना
1 याचना करना 2 भीख माँगना; पसारे जाना जगत् से खाली हाथों जाना; पाँव का जवाब देना शरीर का काम करने के योग्य न रहना पाँव चलना 1 उद्योगी होना 2 शरीर में ताक़त रहना पाँव चलाना कर्मशील होना; पाँव जोड़ना गिड़गिड़ाना; पाँव ठंडे होना 1 मरणासन्न होना 2 मृत्यु होना, मर जाना 3 अत्यंत डर जाना, स्तब्ध होना; ~पाँव पटकना तड़फड़ाना, छटपटाना, पाँव पीटना व्यर्थ प्रयत्न करनी पाँव फूलना विपत्ति से घबड़ा जाना; पाँव फैलाना कार्यक्षेत्र बढ़ाना; पाँव मारना 1 खूब कोशिश करना 2 तड़फड़ाना, छटपटाना; पीले करना विवाह करना, पैर चलाना, पैर मारना 1 जीविका हेतु काम धंधा करना 2 उद्देश्य प्राप्ति का प्रयत्न करना; फेरना लाड़ प्यार करना; फैलाना याचना करना; बँटाना सहयोग करना; ~ बढ़ाना 1 वस्तु लेने के लिए हाथ आगे फैलाना 2 अधिकार, हक, सीमा से अधिक माँगना; बाँधे खड़ा रहना सेवा के लिए हर वक्त तैयार रहना; बिकना या बिकाना क्रीतदास होना; भर का कलेजा होना 1 अत्यधिक प्रसन्न होना 2 साहस बढ़ जाना भरना हाथ थकना; भरा होना धनवान होना; ~मलना पश्चाताप करना; ~ माँजना अभ्यास करना; मारना 1 = हाथ साफ़ करना 2 बाजी लगाना 3 गायब करना, हड़पना 4 खूब खाना 5 वार करना; (उलटा ) ~मारना वार का जवाब वार से देना; ~मींजना, मींडना = हाथ मलना; ~ मुँह पर रख लेना बोलने न देना; में करना 1 प्रेमपूर्वक या बलात् वश में करना 2 अधिकार करना; में जाना किसी के पास पहुँचना; -में ठीकरा देना भिखारी बनाना; में ठीकरा लेना 1 अत्यंत गरीब होना 2 भीख माँगना; में दिल रखना मन को अपने वश में रखना; में पड़ना = हाथ आना; में रखना = हाथ में करना; में सनीचर आना अत्यंत ग़रीब होना; ~में~ डालना = हाथ पकड़ना; में देना ब्याह कराना में ~ होना 1 साथ होना 2 संरक्षण में होना; में हुनर होना कारीगरी में योग्य होना; ~ रोकना 1 काम में रुकावट पैदा करना 2 काम करना बंद करना; ~ लगना 1 अधिकार में आना 2 स्पर्श हो जाना 3 कार्यारंभ होना: ~ लगाना 1 कार्य आरंभ करना 2 स्पर्श करना; ~ लगाए कुम्हलाना अत्यधिक नाजुक होना अत्यंत कोमल होना; ~लगे मैला होना स्पर्श मात्र से गंदा हो जाना; ~लपकाना = हाथ बढ़ाना; ~ समेटना = हाथ खींचना; ~साधना = हाथ आज़माना; साफ़ करना हड़पना; सिर पर रखकर रोना 1 अत्यधिक पश्चाताप करना 2 परेशान होना; ~ सिर पर रखना सिर की कसम खाना; से काम निकलना किसी के ज़रिए काम का संपन्न होना; ~ से काम निकालना किसी से काम कराना से जाना, से निकलना 1 हाथ से गिर जाना 2 वश के बाहर होना 3 अधिकार में न रहना फिसलना मुग्ध होना
से दिल जाना, से दिल आशिक होना; ~हिलाते आना