________________
हथुई मिट्टी
~ डालना 1 लड़ाई बंद करना 2 हार मानना; बाँधना अस्त्र शस्त्र से सज्जित होना
869
हथुई मिट्टी - (स्त्री०) गीली मिट्टी का लेप
हथुई रोटी - (स्त्री०) हाथ से बनाई जानेवाली रोटी, वह रोटी जो बेलने से न बेल कर हाथ से बनाई जाए हथेरा - (पु०) हाथा
हथेली - (स्त्री०) कलाई के आगे का चिकना और चौड़ा भाग, करतल । ~का फफोला अत्यंत कोमल वस्तुः ~ खुजलाना 1 द्रव्य प्राप्ति का शकुन होना 2 द्रव्य प्राप्ति की पूर्व सूचना मिलना; देना हाथ का सहारा देना; पर जान रखना या लेना प्राण त्याग का डर न होना, जान देने के लिए हरदम तैयार रहना; पर जान होना जान जाने की स्थिति में होना; पर दही जमाना बहुत जल्दबाज़ी करना; पर बाल जमना असंभव घटना होना; पर सिर रखना जान देने के लिए तैयार रहना पर सरसों जमाना असंभव कार्य को भी कर दिखाना; पीटना, बजाना ताली बजाना हथेव बो० (पु० ) हथौटी - (स्त्री०) 1 हस्त कौशल, हाथ की शैली 2 काम में हाथ
=
लगाना
हथौड़ा - (पु० ) ठोंकने, पीटने आदि के काम में आनेवाला लोहे का एक औज़ार
+
हथौना - बो० (पु० ) वर-वधू के हाथ में मिठाई देने की रस्म हद - अ० (स्त्री०) 1 सीमा 2 किनारा 3 पराकाष्ठा 4 अंत 5 औचित्य की सीमा 6 नियत स्थान। बंदी फ़ा० (स्त्री०) सीमा निर्धारण, हद बाँधना कर देना, करना औचित्य की सीमा लाँघना, अति कर देना; से गुज़रना 1 सीमा पार होना 2 अति हो जाना; से ज्यादा अत्यधिक हृदस - अ० (स्त्री०) भय, डर, खौफ़
हिं० (अ० क्रि०) डर जाना, डरना, खौफ़
हदसना-अ० खाना
+ फ़ा० + अ०
हदीस - अ० (स्त्री०) मुहम्मद के कर्म कलाप और वचनों संग्रह, मुसलमानों का धार्मिक ग्रंथ हद-अ० (स्त्री०) = हद । ~ समाअत (स्त्री०) दावे के सुने जाने की अवधि हन्- सं० (वि०) मारनेवाला, वध करनेवाला (जैसे- पुत्रहनू, ब्रह्महन्)
हनन - I सं० ( पु० ) 1 जान से मारना, कत्ल करना 2 मारना, पीटना 3 आघात करना II (वि०) हनन करनेवाला । ~ शील (वि०) प्राण लेनेवाला, क्रूर, वधिक
हन, हनन -सं० (पु० ) 1 मार डालना, वध करना 2 आघात करना, चोट लगाना
हनना - (स० क्रि०) बो० 1 वधना, कत्ल करना 2 मारना, पीटना 3 आघात करना
हननीय सं० (वि०) हनन के योग्य
हनवाना - (स० क्रि०) 1 मरवाना 2 जान से ख़त्म कराना हनीमून-अं० (पु० ) विवाहोपरांत पति-पत्नी का आनंद विलास या प्रमोदकाल
नु-सं० (स्त्री०) 1 जबड़ा 2 ठुड्डी, चिबुक 3 जीवन को क्षति पहुँचानेवाली वस्तु 4 अस्त्र, हथियार 5 व्यभिचारिणी स्त्री । ~स्तंभ चि० (पु०) जबड़ा बैठने (धनुषटंकार) का एक रोग
हम
हनोज़-फ़ा० (अ० ) अभी तक अभी हन्य, हन्यमान -सं० (वि०) हननीय
हप हप झप - (पु० ) मजबूती और फुर्ती से होठों को दबाने से उत्पन्न शब्द । ~कर जाना, करना झट से खा जाना, चटपट उड़ा जाना (जैसे-पलक झपकते ही वह सारी मलाई हप कर गया)
हप्पा - (पु० ) 1 भोजन 2 कौर, ग्रास 3 घूस (जैसे-हप्पा देना) हप्पू - I ( पु० ) अफ़ीम II ( वि०) अधिक खानेवाला हफ़्त - फ़ा० (वि०) सात। ~ गाना (पु० ) खसरा, बहीखाता, जमाबंदी, स्याहा, बुझारत, रोजनामचा और जिसवार ये सात
काग़ज़
हफ़्ता - फ़ा० (पु० ) सात दिन का समय, सप्ताह (जैसे- दो हफ़्ते बाद वह आएगा)
हफ़्तेवार - फ़ा० ( क्रि० वि०) हफ़्ता के अनुसार, हफ़्ता के मुताबिक़
हब - अं० ( पु० ) धुरे की कटोरी
हबकना - (स० क्रि०) 1 चट से काटना 2 झपटकर दाँत से काटना
हबड़ हबड़ - ( क्रि० वि०) 1 जल्दी जल्दी, उतावली से 2 जल्दी के कारण
हबड़ा - (वि०) 1 बड़े दाँतवाला, बड़दंता 2 कुरूप
हबर दबर - ( क्रि० वि०) 1 जल्दी-जल्दी 2 हड़बड़ी के साथ हबशन, हबशिन-अ० + हिं० (स्त्री०) 1 हबश देश की औरत 2 अत्यंत काली स्त्री
हबशी - अ० (पु०) हबशी देश का निवासी
हबाब - अ० (पु० ) 1 बुल्ला, बुदबुद 2 शीशे का पतला गोला हबाबी -अ० + फ़ा० (वि०) 1 क्षणभंगुर, निःसार 2 हबाब जैसा
हब्बा - अ० (पु० ) 1 अन्न का दाना 2 रत्ती भर वजन 3 अत्यल्प मात्रा । ~ हब्बा (पु० ) पैसा-पैसा, कौड़ी - कौड़ी हब्बा डब्बा - (पु०) पसली चलने का रोग
हब्स - अ० (पु० ) 1 कैद, कारावास 2 रुकावट 3 हवा का बंद हो जाना। दम + फ़ा० ( पु० ) 1 साँस का रुकना बेजा + फ़ा० (पु०) अनुचित रूप से
2 प्राणायाम 3 दमा; बंदी बनाना
हम - (सर्व०) 'मैं' का बहुवचन
हम - फ़ा० ( पु० ) अहंकार, 'हम' का भाव । ~उन (वि०) समवयस्क क़दम + अ० (वि०) साथ चलनेवाला, साथी; ~ कलाम + अ० (पु०) साथ में बात करनेवाला; ~कलामी + अ० + फ़ा० (स्त्री०) बातचीत, बोलचाल; क़ौम + अ० (वि०) सजातीय; ख़्याल + अ० (वि०) समान विचारवाला, ख़्याली + अ० + फ़ा० (स्त्री०) समान विचार; चश्म (वि०) बराबरी का दर्जा रखनेवाला; चश्मी (स्त्री०) हम चश्म का भाव; जिंस + अ० (वि०) 1 एक सा 2 एक ही पेशे का; जिंसी + अ० + फ्रा० (स्त्री०) हम जिंस होने का भाव; जोली + हिं० (पु० ) साथी, संगी दम (वि०) अंत तक साथ देनेवाला मित्र; ~दर्द (वि०) दुःख में साथ देनेवाला (जैसे- हमदर्द दोस्त, हमदर्द साथी); दर्दी (स्त्री०) सहानुभूति, दर्दमंदी; निवाला + अ० (पु०) घनिष्ठ मित्र;