________________
संपीड़क
संपीडक-सं० (पु० ) निचोड़नेवाला
संपीडन - सं० (पु० ) 1 दबाना 2 निचोड़ना 3 मलना, मसलना 4 पीड़ित करना
1 पीड़ित करनेवाला 2 दबाने या
790
संपुट-सं० (पु० ) 1 दोना 2 कटोरे जैसी वस्तु 3 हथेली की अंजलि
संपुटिका -सं० (स्त्री०) 1 बंद दवा की टिकिया, कैप्सयूल 2 आभूषणपूर्ण मंजूषा
संपुटी - सं० (स्त्री०) 1 प्याली 2 छोटी कटोरी
संपुष्ट-सं० (वि०) भरा पूरा
संपुष्टि - सं० (स्त्री०) 1 अच्छी तरह होनेवाली पुष्टि 2 परिपुष्टि संपूर्ण सं० (वि०) 1 अच्छी तरह भरा हुआ 2 सारा, पूरा (जैसे- संपूर्ण जगत्)
संपूर्णतः, संपूर्णतया -सं० ( क्रि० वि०) संपूर्ण रूप से संपृक्त सं० (वि०) 1 संबद्ध 2 सटा हुआ संपृष्ट सं० (वि०) जो पूछा गया हो
सँपेरा - (पु० ) मदारी
सँपोला - (पु० ) 1 साँप का छोटा बच्चा 2 ख़तरनाक व्यक्ति. सँपोलिया - (पु० ) = सँपेरा
संपोषण-सं० (पु०) पोषण करना
संप्रज्ञात-सं० (पु०) अच्छी तरह कहा हुआ
संप्रति-सं० (अ०) 1 इस समय 2 ठीक समय पर संप्रत्यय - सं० ( पु० ) 1 दृढ़ विश्वास 2 स्वीकृति संप्रदान-सं० (पु० ) 1 दान देने का भाव 2 शिष्य को गुरु मंत्र देना 3 व्या० आठ कारकों में से चौथा कारक जिसकी विभक्ति 'को' तथा 'के लिए' है
संप्रदाय - सं० (पु० ) 1 परंपरा से चला आया हुआ सिद्धांत या मत 2 परंपरा से चली आ रही प्रथा या रीति 3 उपदेश, मंत्र 4 धर्म के अंतर्गत कोई सिद्धांत या मत (जैसे- वैष्णव संप्रदाय) 5 विशेष धार्मिक मत (जैसे- भारत में अनेक संप्रदाय के लोग रहते हैं) 6 मार्ग, रास्ता । ~वाद (पु०) अपने संप्रदाय को ही महत्त्व देना; वादी I ( वि०) संप्रदाय वाद संबंधी II (पु० ) संप्रदाय वाद का समर्थन करनेवाला या अनुयायी संप्रदायाचार्य -सं० (पु० ) संप्रदाय का आचार्य संप्रदायानुयायी -सं० ( पु० ) संप्रदाय का अनुयायी संप्रदायिकता-सं० (स्त्री० ) = संप्रदायवाद संप्रदायी -सं० (पु० ) संप्रदायानुयायी संप्रभु -सं० (वि०) सर्व प्रधान सत्ताधारी, सर्वेसर्वा (जैसे- संप्रभु राष्ट्र )
संप्रयुक्त - सं० (वि०) 1 जोड़ा हुआ एक साथ किया हुआ 2 मिला हुआ, संबद्ध
संप्रयोग - सं० ( पु० ) 1 एक साथ करना, मिलाना 2 मेल, समागम 3 उपयोग, प्रयोग
=
संप्रवाह - सं० (पु० ) लगातार चलते रहने का क्रम संप्रवृत्ति - सं० (स्त्री०) 1 आसक्ति 2 अनुकरण की इच्छा 3 संघटन
संप्रश्रय-सं० (पु० ) शिष्टता, विनम्रता
संप्राप्त-सं० (वि०) 1 उपस्थित 2 प्राप्त 3 घटित हुआ 4 प्रस्तुत 5 उत्पन्न (जैसे- संप्राप्त यौवन, संप्राप्त जीवन) संप्राप्ति-सं० (स्त्री०) संप्राप्त होने का भाव
संभागीय
संप्रेषक-सं० (पु० ) देखनेवाला, दर्शक संप्रेक्षण-सं० (पु० ) 1 देखना 2 देखभाल करना (जैसे- संप्रेक्षण काल )
संप्रेक्षक-सं० (५०) संप्रेषण करनेवाला यंत्र, पीटर संप्रेषण-सं० (पु० ) 1 भेजना 2 पहुँचाना (जैसे-विद्युत् संप्रेषण, प्रकाश संप्रेषण)
संप्रेषित-सं० (वि०) संप्रेषण किया हुआ संप्रेष्य-सं० (वि०) संप्रेषण योग्य संप्लव -सं० (पु० ) 1 बाढ़ (जैसे-नदी का संप्लव)। 2 आंदोलन, हलचल 3 हो हल्ला 4 समूह संबंध-सं० (पु० ) 1 मेल, मिलना 2 लगाव (जैसे- प्रेम संबंध) 3 रिश्ता (जैसे- पति-पत्नी का संबंध) 4 घनिष्ठता (जैसे- पारस्परिक संबंध) 5 उपयुक्तता (जैसे-पढ़ाई का संबंध) 6 मैत्री (जैसे- पड़ोसी से संबंध बनाना) । ~चिह्न (पु० ) योजक चिह्न ( - ); तत्त्व (पु० ) वाक्य में रचना का शाब्दिक संबंध; ~बोधक, वाचक, वाची (वि०) संबंध का बोध करानेवाला; ~विच्छेद (पु०) संबंध टूटना, संबंध तोड़ना; ~ सूचक (वि०) = संबंध वाचक सूत्र (पु० ) मिलने का साधन
संबंधित सं० (वि०) संबंध कायम हुआ संबंधी - I सं० (पु० ) रिश्तेदार II (वि०) संबंध रखनेवाला (जैसे- गृह संबंधी, नौकरी संबंधी, व्यापार संबंधी) संबद्ध - सं० (वि०) 1 लगा हुआ 2 संबंध रखनेवाला संबंधन -सं० (पु०) जोड़, कनेक्शन संबल-सं० (पु० ) 1 सहारा 2 सहायक वस्तु संबाध - सं० (पु० ) 1 बाधा, अड़चन 2 भीड़, समूह 3 संघर्ष 4 कष्ट, तक़लीफ़
संबुद्ध-I सं० (वि०) 1 ज्ञान प्राप्त 2 जाग्रत 3 ज्ञात II (पु० ) ज्ञानी
संबोध - सं० (पु० ) 1 सम्यक् ज्ञान 2 अच्छी और पूर्ण जानकारी 3 ढारस, सांत्वना
संबोधन -सं० (पु० ) किसी को पुकारने के लिए प्रयुक्त शब्द (जैसे- हे राम, राजू मेरी बात सुनो इनमें हे और राजू संबोधन हैं)
संबोधि-सं० (स्त्री०) पूर्ण ज्ञान । गीत (स्त्री०) बोध या जागृति करानेवाला गीत
संबोधित-सं० (वि०) 1 संबोधन किया गया 2 आकृष्ट किया गया
संभरण - सं० (पु० ) 1 पालन पोषण 2 संचय 3 योजना, विधान 4 सामान, सामग्री 5 समायोजन, सप्लाई (जैसे- संभरण विधि, संभरण प्रणाली) सँभलना - (अ० क्रि०) 1 बिगड़ती स्थिति को ठीक करना 2 काबू में रहना 3 सावधान होना 4 टिका रहना 5 रुकना,
थमना
संभव - सं० (वि०) 1 हो सकने योग्य (जैसे-संभव कार्य) 2 जिसके घटित होने की संभावना हो, मुमकिन संभवतः, संभवतया - सं० (अ०) 1 संभव है कि, मुमकिन है कि 2 हो सकता है कि
संभाग - सं० (पु० ) प्रदेश या राज्य का बड़ा भाग, कमिश्नरी संभागीय सं० (वि०) संभाग संबंधी