________________
परितुष्ट
परिचालत
481 (जैसे-ट्रक परिचालन आसान नहीं है) 2 हिलाना-डुलाना | 3 परिणत होना 3संचालन
परिणय-सं० (पु०) विवाह, शादी परिचालित-सं० (वि०) जो चलाया गया हो।
परिणयन-सं० (पु०) विवाह की क्रिया परिचिंतन-सं० (पु०) 1 अच्छी तरह से सोचना 2 भली-भाँति परिणाम-सं० (पु०) 1 फल, नतीजा 2 परिवर्तन 3 निष्कर्ष स्मरण करना
(जैसे-विद्यालय में कराए गए कविता पाठ का क्या परिणाम परिचित-सं० (वि०) 1 जिसकी जानकारी हो चुकी हो, निकला) 4 क्रियात्मक रूप से पड़नेवाला प्रभाव (जैसे-युद्ध
जाना-बूझा (जैसे-मैं आपके परिवार से भली-भाँति परिचित देश को भयानक परिणाम की ओर ले जाता है)। दर्शी हैं) 2 जिससे मेल-जोल हो (जैसे-सभा-गृह में मेरे कई लोग (वि०) 1 जिसे होनेवाले परिणाम का पहले से ही आभास हो परिचित होंगे) 3 समझा हुआ (जैसे-इस पुस्तक से मैं बिल्कुल जाए 2 जो फल का ध्यान रखकर काम करता हो; दृष्टि परिचित नहीं हूँ)
(स्त्री०) कार्य के परिणाम को पहले ही समझ लेने की शक्ति; परिचिति-सं० (स्त्री०) 1 परिचित होने की अवस्था 2 परिचय, पथ्य (वि०) अच्छा फल देनेवाला; ~वाद (पु०) जगत् जान-पहचान
की उत्पत्ति और विनाश सदा नित्य परिणाम के स्वरूप होते रहते परिचय-सं० (वि०) जिसका परिचय प्राप्त किया जा सके हैं ऐसा मत; ~वादी (वि०) 1परिणामवाद संबंधी परिच्छद-सं० (पु०) 1 ढाँकनेवाला कपड़ा 2 ढाकने की वस्तु 2 परिणामवाद में विश्वास करनेवाला; ~स्वरूप (क्रि०
3 पहनावा, पोशाक 4 राजचिह्न 5 असबाब, सामान वि०) परिणाम के तौर पर परिच्छन्न-सं० (वि०) 1 जो अच्छी तरह से ढका हो 2 छिपाया परिणामक-सं० (वि०) परिणाम लानेवाला
परिणामतः, परिणामतया-सं० (क्रि० वि०) परिणाम स्वरूप परिच्छित्ति-सं० (स्त्री०) 1सीमा, हद 2 सीमा का निर्धारण | परिणामन-सं० (पु०) 1 परिणाम को प्राप्त कराना 2 वर्द्धित 3 विभाजन
करना परिच्छिन्न-सं० (वि०) 1 परिच्छेद किया हुआ 2 घिरा हुआ परिणामिक-सं० (वि०) परिणाम के रूप में होनेवाला 3 ढका हुआ
परिणामित्र-सं० (पु०) एक प्रकार की विद्युत धारा को दूसरे परिच्छेद-सं० (पु०) 1 काट-छाँटकर अलग करना 2 बँटवारा प्रकार की विद्युत धारा में परिवर्तित करने का यंत्र, ट्रांसफार्मर 3 खंड, भाग (जैसे-इस ग्रंथ का पाँचवाँ परिच्छेद नहीं छापा परिणामित्व-सं० (पु०) परिवर्तनशील होने की अवस्था गया है) 4 अध्याय, प्रकरण 5 सीमा, हद
परिणामी-सं० (वि०) 1 परिणाम के रूप में होनेवाला परिच्छेदक-[ सं० (वि०) सीमा निर्धारित करनेवाला 2 परिणाम संबंधी 3 परिवर्तनशील II (पु०) सीमा, हद
परिणायक-सं० (पु०) 1 विवाह करनेवाला 2 पथप्रदर्शक परिछेद्य-सं० (वि०) परिमेय
परिणाह-सं० (पु०) 1 विस्तार, फैलाव 2 घेरा, परिधि परिछत्र-सं० (पु०) बहुत बड़ी छतरी, पैराशूट
परिणीत-सं० (वि०) जिसका परिणय हो चुका हो, विवाहित परिछत्रक-सं० (वि०) परिछत्र की सहायता से उतरनेवाला परिणीता-[ सं० (वि०) विवाहिता II (स्त्री०) 1विवाहिता (जैसे-परिछत्रक सेना)
स्त्री 2 पत्नी परिजन-सं० (पु०) 1 परिवार के सदस्य 2 अनुगामी एवं परितंत्रिका-सं० (स्त्री०) चि० नाड़ियों का ऊतक गुच्छ अनुचर वर्ग
परितः-सं० (अ०) 1 चारों ओर 2 सब प्रकार से परिजात-सं० (वि०) जन्मा हुआ, उत्पन्न
परितप्त-सं० (वि०) 1 तपाया हुआ, अत्यधिक गर्म परिजीवन-सं० (पु०) 1 दीर्घजीवन 2 नियत काल से अधिक 2 अत्यधिक दुःखी एवं संतप्त चलनेवाला जीवन .
परितप्ति-सं० (स्त्री०) 1 परितप्त होने की अवस्था 2 अत्यधिक परिजीवी-सं० (पु०) दूसरों की अपेक्षा अधिक समय तक दुःख एवं संताप, मनस्ताप जीवित रहनेवाला प्राणी
परितर्कण-सं० (पु०) । अच्छी तरह से विचार करना 2 तर्क परिज्ञप्ति-सं० (स्त्री०) 1 बात-चीत, वार्तालाप 2 परिचय करना 3 पहचान
परितर्पण-सं० (१०) 1 अच्छी तरह प्रसन्न करना 2 संतुष्ट परिज्ञा-सं० (स्त्री०) 1 ज्ञान 2 निश्चयात्मक, विशुद्ध एवं संशय करना रहित ज्ञान
परिताप-सं० (पु०) 1दुःख, संताप 2 पश्चाताप 3 अत्यधिक परिज्ञात-सं० (वि०) अच्छी तरह से जाना हुआ
ताप, अति गर्मी परिणत-सं० (वि०) 1 चारों ओर से झुका हुआ 2 झुकाया परितापी-सं० (वि०) 1 परिताप संबंधी 2 परिताप उत्पत्र हआ 3 अत्यधिक नम्र 4 परिवर्तन युक्त (जैसे-विधेयक कल करनेवाला सरकार द्वारा कानून में परिणत हो जाएगा) 5 समाप्त | परितिक्त-सं० (वि०) अत्यधिक तीता परिणति-सं० (स्त्री०) 1 परिणत होने की अवस्था 2 झुकाव, परितुलन-सं० (पु०) ग्रंथ की लिखित एवं मुद्रित प्रतियों एवं नति 3 परिवर्तन स्वरूप बननेवाला नया रूप 4 अंत, समाप्ति | उसके विभिन्न संस्करणों आदि का ठीक एवं मूल रूप जानने के 5 प्रौढ़ता, पुष्टता
लिए मिलान करना परिणद्ध-सं० (वि०) 1 दूर तक फैला हुआ, विस्तृत विशाल | परितुष्ट-सं० (वि०) 1 जो बहुत खश हो, अत्यधिक प्रसन्न परिणमन-सं० (पु०) 1 परिवर्तन होना 2 रूपांतर होना । 2 अच्छी तरह एवं हर प्रकार से तुष्ट, संतुष्ट