________________
प्राक्कर्म
प्रावकर्म -सं० (पु० ) 1 पहले किया जानेवाला काम 2 पूर्व जन्म के कर्म 3 भाग्य
548
प्राक्कलन - सं० (पु० ) पहले से की जानेवाली गणना, अनुमान आदि, एस्टिमेशन
प्राक्कलित -सं० (वि०) पूर्वानुमानित प्रावकाल-सं० (वि०) पहले का युग प्रावकालीन-सं० (वि०) पूर्व युग का प्रावकृत-सं० (वि०) पहले किया हुआ प्राक्षेपिक-सं० (वि०) प्रक्षेप संबंधी प्राक्षेपिकी-सं० (स्त्री०) प्रक्षेप विज्ञान प्राक्सी-अं० (स्त्री०) 1 प्रतिपत्र 2 प्रतिपत्री प्राखर्य-सं० (पु० ) प्रखरता, प्रचंडता प्रागतिक-सं० (वि०) प्रगति संबंधी प्रागनुराग-सं० ( पु० ) पूर्वानुराग
प्रागल्भ्य-सं० (पु० ) 1 प्रगल्पता 2 साहस 3 दक्षता 4 प्रबलता 5 वाग्मिता
प्रागैतिहासिक-सं० (वि०) लिखित इतिहास से पहले का,
प्री-हिस्टॉरिक
प्राग्भव-सं० (पु० ) पूर्व - जन्म
प्राग्भाग-सं० ( पु० ) आगे का भाग
प्राग्वैदिक-सं० (वि०) वेद कालीन के पहले का प्राचंड्य-सं० (पु० ) = प्रचंडता प्राचल-सं० (पु० ) पैरामीटर
प्राचार्य - सं० (पु० ) प्रधानाचार्य प्राची-सं० (स्त्री०) पूरब
प्राचीन-सं० (वि०) 1 पुराना 2 पूरब का । ~कालिक, ~कालीन (वि०) पुराने समय का; ता (स्त्री०) पुरानापन ~ता-वाद (पु०) प्राचीन संस्कृति को श्रेष्ठ मानने का सिद्धांत; ता-वादी (वि०) प्राचीनता वाद का समर्थक प्राचीनतम सं० (वि०) पुराने से पुराना प्राचीनावीत-सं० (पु०) दाहिने कंधे पर से धारण किया हुआ यज्ञोपवीत
प्राचीर-सं० (पु०) चहारदीवारी, प्राकार प्राचुर्य - सं० (पु० ) प्रचुरता, आधिक्य (जैसे-प्राचुर्य धनराशि ) प्राच्य - I सं० (वि०) 1 पुराना, प्राचीन 2 पूरब का पूरबी (जैसे-प्राच्य सभ्यता) II (पु०) 1 पूर्वी भूभाग 2 पूर्वी देश । ~ विज्ञान (पु० ) प्राचीन देश की सभ्यता, विज्ञान एवं साहित्य आदि; ~ विज्ञानी (पु० ) प्राच्य विज्ञान का ज्ञाता; ~ विद्या ( स्त्री०) प्राच्य देशों की भाषा, धर्म, इतिहास, साहित्य का विवेचन करनेवाला पुरातत्त्व का अंग; वेत्ता (पु० ) = प्राच्य विज्ञानी, ओरिएंटलिस्ट ; ~ संस्थान (पु० ) प्राच्य विज्ञान एवं विद्या का अध्ययन करानेवाली संस्था प्राज्ञ - I सं० (वि०) 1 बुद्धिमान 2 चतुर, दक्ष II ( पु० ) 1 विद्वान व्यक्ति 2 चतुर व्यक्ति । मानी (वि०) अपने को बहुत बुद्धिमान माननेवाला
प्राज्ञी-सं० (स्त्री०) 1 बुद्धिमती स्त्री 2 बुद्धि प्राज्य-सं० (वि०) 1 अधिक, प्रचुर 2 विशाल, ऊँचा प्राटीन-अं० (पु०) = प्रोटीन
प्राण-सं० ( पु० ) 1 साँस, श्वास 2 जीवनी शक्ति, जान, लाइफ 3 साँस के अंदर-बाहर आने-जानेवाली हवा, वायु
प्राणन
4 प्राण के समान प्रिय (जैसे- प्राण-प्रिया, प्राण-नाथ) । ~कष्ट (पु०) मरते समय होनेवाला कष्ट, मरण काल की वेदना, यातना; घात (पु०) मार डालना, मारण; घातक (वि०) 1 प्राण लेनेवाला (जैसे-प्राण घातक विष) 2 मार डालनेवाला; घाती (पु०) जानलेवा; त्याग (पु०) मर जाना, मृत्यु दंड (पु०) मृत्यु दंड; दाता (वि०) प्राण की रक्षा करनेवाला, प्राण रक्षक; दात्री (स्त्री०) प्राण देनेवाली; दान (पु० ) 1 जीवनदान 2 प्राण की रक्षा करना 3 प्राण युक्त करना; दायी (वि०) प्राण देनेवाला; द्रोह (पु०) प्राण लेने हेतु किया जानेवाला दुस्साहस; ~ धन (पु० ) प्रियतम, प्राणप्रिय, प्राणनाथ; ~धारी I (वि०) प्राण धारण करनेवाला, प्राणयुक्त II (पु०) जीव, प्राणी; ~ ध्वनि (स्त्री०) व्या० शब्दों के उच्चारण में मुँह से निकलनेवाली ऐसी ध्वनि जिसमें स्वर के उच्चारण पूर्व श्वास पर कुछ अधिक ज़ोर पड़ता है (जैसे- 'ए' के उच्चारण में प्राण ध्वनि लगने पर हे का उच्चारण होना); ~नाथ (पु० ) = प्राण पति; नाश (पु० ) 1 मृत्यु 2 हत्या; नाशक (वि०) = प्राण घातक; पखेरु + हिं० (पु० ) प्राण रूपी पक्षी, आत्मा; पण (पु० ) जान की बाज़ी; पति (पु० ) 1 प्राण नाथ 2 आत्मा 3 वैद्य; परिक्रय (पु० ) प्राण की बाज़ी लगाना; प्रतिष्ठा (स्त्री०) 1 मंत्र द्वारा देवता का उसकी प्रतिमा में निवास कराना 2 प्राण- युक्त करना, सजीव बनाना; प्रद (वि०) 1 प्राण देनेवाला, प्राणदायक 2 प्राण की रक्षा करनेवाला; प्रिय 1 (वि०) प्राण के समान प्रिय II ( पु० ) अत्यंत प्रिय व्यक्ति 2 प्रियतम, पति, स्वामी यात्रा (स्त्री०) 1 श्वास-प्रश्वास क्रिया 2 जीवन-निर्वाह; रक्षा (स्त्री०) जान की रक्षा; ~ वायु (पु० ) प्राण, श्वास, आक्सीजन संकट (पु० ) जान जाने का भय; ~ संचार (पु०) जान में जान डालना; ~संदेह (पु० ) प्राण संकट; संयम (पु० ) = प्राणायाम ~संशय (पु० ) = प्राण-संकट; ~ स्वरूप (वि०) अत्यंत प्रिय, बहुत प्यारा; हंता (पु०) प्राण- घाती; हर I (वि०) प्राण लेनेवाला II ( पु० ) प्राण लेनेवाला पदार्थ; ~हरण (पु० ) = प्राण-घात; हारी (वि०) = प्राण-हर; हीन (वि०) निर्जीव आना भय कम होना; ~ उड़ जाना 1 बदहवास हो जाना 2 बहुत अधिक घबरा जाना 3 अत्यंत डर जाना; गले तक आना मरणासन्न होना; छूटना, जाना, निकलना देहावसान होना, मरना छोड़ना, त्यागना मरना; डालना जीवन संचार करना, सजीव बनाना; देना 1 मरना 2 अत्यधिक कष्ट पाना 3 अत्यंत प्यार करना (जैसे- प्रेमी के लिए प्राण देना ); ~बचाना 1 जान-बचाना 2 पिंड छुड़ाना; मुँह को आना दुःख से बहुत परेशान, बेचैन होना; मुट्ठी में लिए रहना हथेली पर लिए रहना मरने को तैयार रहना; रखना जिलाना; ~लेना मार डालना; ~ हरना जान से ख़त्म करना;
=
हारना हतोत्साह होना; से हाथ धोना मर जाना; प्राणों पर आ पड़ना जान जोख़िम में होना; प्राणों में प्राण आना भय कम होना
प्राणकर-सं० (वि०) शक्ति बढ़ानेवाला, पौष्टिक प्राणन-सं० (वि०) = प्राण घातक