________________
लखौटा
लखौटा - I (पु० ) 1 बढ़िया उबटन 2 टिकली, सिंदूर आदि रखने का डिब्बा लखौटा - II बोर (पु०) लिखावट लखौरी - I (स्त्री०) भ्रमरी या भृंगी का मिट्टी का घर लखौरी - II (स्त्री०) पुराने जमाने की एक छोटी और पतली ईंट लंगत - ( स्त्री०) 1 आसक्त होना, लगना 2 संभोग करना लग- I (स्त्री०) 1 लगने का भाव 2 धुन, लगन II (अ० ) 1 निकट, पास 2 तक
712
लगढग - (अ०) लगभग लगदी बो० (स्त्री०) छोटे बच्चों के बिस्तर पर बिछाया जानेवाला कपड़ा
लगन - I (स्त्री०) 1 लगने का भाव 2 ध्यान लगाना (जैसे-पढ़ने की लगन) 3 प्रगाढ़ प्रेम (जैसे-दिल की लगन ) लगन - II ( पु० ) 1 विवाह के लिए स्थिर किया गया शुभ दिन, साइत (जैसे- लगन धरना) 2 विवाह का दिन, सहालग । ~पत्री (स्त्री०) विवाह तिथि सूचक चिट्ठी लगन-III फ़ा० (पु०) ब्याह की एक रीति जिसमें विवाह पूर्व वर के यहाँ मिठाइयाँ भेजी जाती हैं लगनवट - (स्त्री०) प्रेम संबंध
लगा लगी
लगलग - I फ़ा० (वि०) अत्यंत सुकुमार
लगलग - II ( स्त्री० ) 1 हल्का रूप 2 चलती बात चीत लगवाना - (स० क्रि०) लगाने में प्रवृत्त करना लगवार - (पु० ) उपपति, यार, आशना लगवारी - (स्त्री०) आशनाई, यारी लगा - (पु०) तुच्छ व्यक्ति
लगाई बुझाई - (स्त्री०) झगड़ा कराके शांत करना लगाई लुतराई - (स्त्री०) चुगलखोरी लगातार - (अ० ) निरंतर, सिलसिलेवार
लगान - ( स्त्री०) भूकर, राजस्व (जैसे- लगान जमा करना) । बंदी + फ़ा० (स्त्री०) राजस्व लगाने का काम; ~वसूली अ० + फ़ा० (स्त्री०) लगान वसूल करना लगाना - (स० क्रि०) 1 सटाना (जैसे- दीवार पर पोस्टर लगाना) 2 जोड़ना, टाँकना (जैसे-कमीज़ में बटन लगाना, दरवाज़े में शीशा लगाना) 3 स्थित करना, यथा स्थान खड़ा करना (जैसे- दरवाज़े में परदा लगाना, नाव में पाल लगाना) 4 पोतना, लेप करना (जैसे- दरवाज़े में रंग लगाना, हाथ में मेंहदी लगाना) 5 नियुक्त करना (जैसे-चोर के पीछे जासूस लगाना) 6 संलग्न करना (जैसे- दुर्व्यसन लगाना) 7 रुकावट हेतु आवरण लगाना (जैसे-कमरे में दरवाज़ा लगाना) 8 पहुँचाना (जैसे- नदी के तट पर नाव लगाना) 9 काम में व्यस्त रखना (जैसे- किसी की नौकरी लगाना) 10 उपयोग में लाना (जैसे-पान लगाना) 11 धारण करना (जैसे- सिर पर टोपी लगाना) 12 व्यय करना (जैसे शादी में रुपए लगाना) 13 नियुक्त करना (जैसे- पहरा लगाना) साधना (जैसे-गोली का निशाना लगाना) 14 कान भरना (जैसे- इधर की उधर लगाना) 15 आरोप करना (जैसे- कलंक लगाना) 16 प्रवृत्त करना (जैसे-पढ़ने में मन लगाना) 17 आशय समझकर स्थिर करना (जैसे- श्लोक का अर्थ लगाना) 18 संपन्न करना (जैसे जोड़ बाक़ी लगाना) 19 दायित्व स्थिर करना (जैसे- कर लगाना) 20 स्थापित करना (जैसे- वृक्ष लगाना) 21 दुहना (जैसे- गाय-भैंस लगाना) 22 मूल्यांकन करना (जैसे-अँगूठी का दाम लगाना) 23 काम करने योग्य बनाना (जैसे-गन्ना पेरने की मशीन लगाना) 24 काम में प्रवृत्त करना (जैसे-मज़दूर लगाना) 25 संबंध स्थापित करना (जैसे- भाई का रिश्ता लगाना)। ~बुझाना (स० क्रि०) झगड़ा कराके सुलह
कराना
लगाम - फ़ा० (स्त्री०) घोड़े के मुँह में लगाया जानेवाला बाग समेत छड़। कड़ी करना कार्यादि का नियंत्रण करना; ढीली करना कार्यादि पर नियंत्रण न रखना; ~लिए फिरना पीछा करना; हाथ में लेना संचालन सूत्र हाथ में लेना
लगना - (अ० क्रि०) 1 सटना, संलग्न होना (जैसे- दीवार पर तस्वीर लगना, गले लगना) 2 सटाया जाना, जोड़ा जाना (जैसे-लिफ़ाफ़े पर टिकट लगना, खिड़की में पल्ला लगना) 3 स्थित होना (जैसे-नाव में पाल लगना) 4 पोता जाना, जमाया जाना (जैसे- हाथ में मेंहदी लगना, दीवार पर रंग लगना) 5 रगड़ खाना (जैसे- साइकिल का पहिया रिम से लगना) 6 शामिल होना (जैसे-चोर के पीछे पुलिस लगना) 7 संलग्न होना (जैसे- भूत प्रेत का लगना) 8 यथास्थान बैठना (जैसे- किवाड़ लगना) 9 काम में आकर समाप्त होना (जैसे- शादी में हज़ारों रुपए लगना) 10 संपादन करना (जैसे- काम में लगना) 11 कर्तव्य से संबद्ध होना (जैसे- नौकरी में लगना ) 12 प्रहार होना, आघात होना (जैसे- सिर पर लाठी लगना) 13 असर होना (जैसे-मन में बात लगना) 14 प्रभाव होना (जैसे- इस मर्ज़ में कोई दवा नहीं लगती) 15 छेड़छाड़ करना (जैसे-बदमाशों के मुँह लगना) 16 कुछ समय तक बना रहना (जैसे कचहरी में दरबार लगना) 17 आरोप होना (जैसे-कलंक होना) 18 भागी बनना (जैसे- हत्या लगना) 19 प्रतीति होना (जैसे डर लगना, मीठा लगना) 20 प्रवृत्त होना (जैसे- काम में मन लगना) 21 घटित होना (जैसे-ग्रहण लगना) 22 संबद्ध होना (जैसे- रिश्ते में भाई लगना) 23 आशय समझ में आना (जैसे- श्लोक का अर्थ लगना) 24 ठीक तरह से हिसाब होना (जैसे-जोड़ बाक़ी लगना) 25 हिस्सा लगना (जैसे- जुर्माना लगना) 26 ठहरना, रुकना (जैसे- दरवाज़े पर पालकी लगना, प्लेटफार्म पर गाड़ी लगना) 27 अंकुरित होना (जैसे-फल-फूल लगना) 28 क्षीण होना (जैसे- दीवार में लोना लगना) 29 दुहा जाना (जैसे- गाय, भैंस लगना) 30 मूल्यांकन होना (जैसे-अँगूठी का दाम लगना)
लगनी - (स्त्री०) छोटी रिकाबी, तश्तरी
लगभग - (अ०) अनुमानित मात्रा या अवधि लगमात - ( स्त्री०) व्यंजन वर्णों में जोड़े जानेवाला स्वर चिह्न
लगामी - फ़ा० + हिं० (स्त्री०) घोड़े, बैल आदि पशुओं के मुँह में बाँधी जानेवाली जाली
लगार - I (स्त्री०) 1 क्रम, सिलसिला 2 लगाव, संबंध 3 प्रेम, प्रीति II ( वि०) लगा रहनेवाला
लगा लगाया - (वि०)
लगाकर बिल्कुल तैयार किया
हुआ
लगा लगी - (स्त्री०) 1 प्रेम संबंध 2 मेल जोल, हेल मेल 3 लाग डाँट