________________
लेखित
लेखित - सं० (वि०) लिखवाया हुआ, लेखबद्ध लेखी- (स्त्री०) / (वि०) लिखनेवाला लेखोन्माद - सं० (पु०) लिखने की सनक या झ लेख्य - I सं० (वि०) 1 लिखने योग्य 2 प्रामाणिक, दस्तावेज़ी II ( पु० ) 1 विषय, लेख 2 दस्तावेज़। -स्थान (पु० ) कार्यालय, दफ़्तर
लेख्यात्मक-सं० (वि०) लेख्य संबंधी लेज़म - फ़ा० (स्त्री०) धनुष, कमान लेज़र-अं० (पु०) बही
लेजिस्लेचर - अं० (पु० ) विधान मंडल लेजिस्लेटिव -अं० (वि०) विधान संबंधी लेजर - ( स्त्री०) रस्सी, डोरी
लेट - (पु० ) सुखी, कंकड़ और सीमेंट का मिश्रण लेटना - (अ० क्रि०) 1 पौढ़ना 2 आराम करना 3 मर जाना
(जैसे-ज़मीन पर गिरते ही वह मानो लेट गया)
726
पेपर (पु० ) पत्र पेटी
लेटर - अं० (पु० ) 1 पत्र, चिट्ठी 2 अक्षर । पत्र लिखने का काग़ज़; बक्स (पु० ) लेटाना - (स० क्रि०) 1 लेटने में प्रवृत्त करना (जैसे- बच्चे को लेटाना) 2 वस्तु को टेढ़े ढंग में रखना लेटिन-अं० (वि०) लैटिन
लेड- अं० (पु० ) 1 सीसा नामक एक धातु 2 दो अंगुल चौड़ी सीसे की ढली पतली पटरी
लेडी -अं० (स्त्री०) 1 महिला 2 ब्रिटिश अधिकारी की पत्नी के नाम के आगे लगनेवाली उपाधि (जैसे-लेडी मिंटो) लेथ अं० (पु०) खराद
लेदर - अं० (पु०) चमड़ा
ले दे - (स्त्री०) 1 लेन देन 2 सांसारिक काम धंधे और झगड़े बखेड़े
ले देकर - ( क्रि० वि०) कुल
लेन- (पु० ) 1 लेना (जैसे-सामान का लेन देन) 2 पावना, लहना (जैसे- हमारा लेन चुकता कर दो)। ~दार + फ़ा० (पु० ) 1 लेनेवाला व्यक्ति 2 महाजन देन (पु० ) 1 आदान प्रदान 2 ऋण लेने देने का काम 3 महाजनी लेना - (स० क्रि०) 1 प्राप्त करना, ग्रहण करना 2 हस्तगत करना (जैसे- कपड़ा लेना, मकान लेना) 3 रखना (जैसे- बच्चा गोद लेना) 4 सेवन करना (जैसे- रोगी का दवा लेना) 5 स्वीकार करना (जैसे- शपथ लेना) 6 इकट्ठा करना (जैसे- होली का चंदा लेना) 7 स्मरण करना (जैसे- ईश्वर का नाम लेना) 8 संभोग करना (जैसे- आजकल तुम कोठे पर किसकी ले रहे हो) । ~ देना (पु०) लेन देन; उड़ना 1 लेकर भाग जाना 2 बिना समझे बूझे बात का बतंगड़ करना; डालना 1 नष्ट करना 2 हराना 3 निबटाना; डूबना अपने साथ दूसरों को भी बर्बाद करना; देकर 1 जोड़ जोड़कर 2 कठिनाई से; ~ करना 1 हुज्जत, तकरार करना 2 अत्यधिक परिश्रम करना; ~ एक न देना दो कोई मतलब न होना; लेने के देने पड़ना लाभ के बदले हानि होना; ले पालना गोद, दत्तक लेना; ले बैठना कारबार का नष्ट हो जाना; ~ले मरना अपने साथ बर्बाद करना; ले रखना खरीदकर रखना लेनिनी, लेनिन + हिं० (वि०) लेनिनवादी लेप-सं० (पु० ) 1 पोतने का काम 2 पोतने के काम आनेवाली
=
लैटर
वस्तु 3 पोती गई वस्तु की परत (जैसे-दीवार पर की लेप कुछ मोटी है) । कामिनी (स्त्री०) साँचे में ढली स्त्री की मूर्ति; ~कार ( पु०) लेपक
लेपक - I सं० (वि०) पोतनेवाला II (पु० ) पोताई करनेवाला कारीगर
लेपन -सं० ( पु० ) 1 पोतना 2 चूना छूना लेपना - (स० क्रि०) लीपना, पोतना लेपालक - (पु० ) गोद लिया लड़का, दत्तक पुत्र लेफ्ट इन-अं० (पु०) मैदान में बाँयी तरफ़ अंदर का खिलाड़ी लेफ्टिनेंट - I अं० ( पु०) 1 कप्तान के ठीक नीचे का एक सैनिक पद 2 उक्त पद पर काम करनेवाला अधिकारी II (वि०) कप्तान की अधीनता में काम करनेवाला (जैसे- लेफ्टिनेंट गवर्नर ) । ~कमांडर (पु० ) कमांडर का सहायक कर्नल (पु० ) कर्नल का सहायक; गवर्नर जनरल (पु० ) जनरल का
(पु० ) गवर्नर का सहायक
सहायक
लेबर-अं० (पु० ) 1 श्रमिक वर्ग 2 श्रम
लेबिल, लेबुल-अं० ( पु० ) 1 विवरण पत्र (जैसे- शीशी पर लेबिल चिपकाना) 2 नामपत्र, अंकितक लेबोरेटरी-अं० (स्त्री०) प्रयोगशाला
लेमनचूस - अं० (पु० ) नींबू का सत मिली शक्कर की टिकिया लेमन स्कवैश-अं० (पु० ) नींबू का रस लेमनेड, लेमोनेड- अं० (पु० ) नींबू का शरबत लेरुवा - (पु० ) गाय, भैंस, बकरी, भेड़ आदि का बच्चा लेव - (पु० ) 1 मिट्टी का लेप 2 लेप
लेवा - I ( पु० ) 1 गिलावा 2 लेप
लेवा - II ( वि०) लेनेवाला (जैसे-नाम लेवा ) । देई (स्त्री०) लेन देन
लेवाल - (वि०) 1 लेनेवाला 2 खरीदनेवाला लेवी-अं० (स्त्री०) उपकर
लेश - I सं० ( पु० ) 1 अंश 2 अणु 3 सूक्ष्मता 4 निशान 5 लगाव, संबंध 6 साहि० अर्थालंकार का एक भेद जिसमें अच्छाई और बुराई, गुण और अवगुण दोनों का उल्लेख रहता है II (त्रि०) थोड़ा, कम लेशोक्त-सं० (वि०) संक्षेप में कहा हुआ लेसना - I (स० क्रि०) जलाना (जैसे- दीया लेसना) II (स० क्रि०) 1 चिपकाना, सटाना (जैसे-दीवार पर काग़ज़ लेसना) 2 चुगलखोरी लेसर-अं० (पु० ) लेज़र लेहन-सं० (पु०) जीभ से चाटना
लेहना - (पु० ) मज़दूरी के रूप में दिया जानेवाला कटे हुए फ़सल का कुछ अंश
लैंग, लैंगिक - I सं० (वि०) 1 लिंग द्वारा प्राप्त होनेवाला, लिंग संबंधी 2 योनि संबंधी, सेक्सुअल II ( पु० ) लिंग द्वारा
प्राप्त ज्ञान
लैंडस्केप - अं० (पु०) दृश्यभूमि । ~ चित्र दृश्यभूमि चित्र
लॅप-अं० (पु०) दीपक, चिराग़, लंप कैंस-अं० (पु० ) लैटर-अं० (पु० )
=
लेंस
लेटर
+ सं० (पु० )