________________
659
2 मुंसिफ़ का पद और काम 3 मुंसिफ़ की कचहरी
का कौर बहुत आसान काम; -का कौर छीनना किसी मुँह-(पु०) 1 मुख (जैसे-मुँह से रोटी खाना, मुँह से बोलना) की रोटी छीनना; -का मीठा 1 ऊपर भला दिल का खोटा 2 चेहरा (जैसे-मुँह पर पाउडर लगाना) 3 छेद, विवर 2 चिकनी चुपड़ी बातें करनेवाला; ~काला करना (जैसे-नली का मुँह, फोड़े का मुँह, बर्तन का मुँह) 4 सामने 1 व्यभिचार करना 2 फिर मुँह न दिखाना 3 बेइज्जती करना, का भाग (जैसे-मकान का मुँह) 5 योग्यता, सामर्थ्य लानत भेजना; ~काला होना बेइज्जत होना (जैसे-घूसखोरी (जैसे-पहले अपना मुँह तो देख लो) 6 मनोवृत्ति, शील में उसका मुँह काला हो गया); की खाना 1 थप्पड़ खाना, (जैसे-मुँह देखकर काम करना) 7 ऊपरी सिरा (जैसे-घड़ा मुँह पिटना 2 किए. का फल पाना 3 पराजित होना 4 अपमानित तक भर गया) 8 माँग (जैसे-वकीलों का मुँह बहुत बड़ा होता होना, ज़लील होना (जैसे-लड़की से छेड़खानी करते हए उसे है)। ~अंधेरे, उजाले (क्रि० वि०) बहुत तड़के मुँह की खानी पड़ी); ~की बात छीनना किसी बात को (जैसे-मुँह अँधेरे चल देना); ~काला (पु०) बदनामी; किसी व्यक्ति के कहने के पूर्व उसी बात को कह देना; ~के
चंग (पु०) = मुरचंग; चटौवल (स्त्री०) 1 चूमाचाटी कौए उड़ जाना 1 चेहरे पर हवाइयाँ उड़ने लगना 2 हवास 2 बकवाद; चढ़ा (वि०) = मुँह लगा; चुथौवल ग़ायब हो जाना; के बल गिरना 1 आतुर होना 2 धोखा (स्त्री०) = मुँह चटौवल; चोर (वि०) 1 दूसरों के सामने खाना, खुलवाना 1 बोलने को लाचार करना, विवश जाने से बचनेवाला, संकोची 2 झेंपूः -चोरी (स्त्री०) करना 2 गुस्ताख़ बनाना; खोलकर रह जाना कुछ कहते 1 मुँहचोर होना, संकोची 2 झेंप; छुआई (स्त्री०) पूछने की कहते चुप हो जाना; चाटना 1 प्यार करना 2 खुशामद रस्म छुट (वि०) = मुँहफट; -ज़बानी + फ़ा I (क्रि० करना; चिढ़ाना मुखाकृति आदि की नक़ल करना; चूम वि०) मौखिक रूप से II (वि०) कंठस्थ; जला (वि०) लेना अपने से बड़ा मानना (जैसे-तैरना सीख लो तो मैं तुम्हारा - मुँह झौंसा; ज़ोर + फ़ा० (वि०) 1 लड़ाका मुँह चूम लूँगा); -छिपाना, छुपाना लज्जित होना; 2 बदलगाम; ज़ोरी + फ़ा० (स्त्री०) 1 लड़ाकापन जूठा करना खाने का नाम करना; जोड़ना कानाफूसी 2 बदलगामी; ~झौंसा (वि०) 1 अशुभ तथा बुरी बात करना; ताक के रह जाना चकित होकर चुप रहना; कहनेवाला 2 मुँह जला हुआ, मुँह जले के समान (गाली); ताकना 1 आस लगाए बैठे रहना 2 चकित होकर देखना;
तोड़ (वि०) परास्त करनेवाला, नीचा दिखानेवाला ताकने लगना चकित होकर देखने लगना; तोड़कर (जैसे-मुँहतोड़ जवाब देना); दिखाई, देखनी (स्त्री०) जवाब देना ऐसा जवाब देना कि दूसरा चुप रह जाए; तोड़ 1 मुँह दिखाने का काम 2 मुँह दिखाने की रस्म 3 उक्त रस्म पर जवाब चुप करा देनेवाला जवाब दिखाना सामने आना; बहू को मिलनेवाला धन, रुपया पैसा; ~देखा (वि०) देखकर लिहाज़ करके देखकर बात कहना चापलूसी 1 स्वयं देखा हुआ (जैसे-मुँह देखी घटना) 2 संकोच वश की बातें करना; देखकर उठना आँख खुलते ही किसी पर होनेवाला (जैसे-मुँह देखा प्यार) 3 आज्ञा की प्रतीक्षा में मुँह निग़ाह पड़ना; देखी करना पक्षपात करना (जैसे-मुँह देखी देखनेवाला; लाल (स्त्री०) 1 मुँह में लगाकर हुक्का पीने करना मानवता के खिलाफ है; ~देखी बात तरफ़दारी, की नली 2 म्यान के सिरे पर लगा धातु का टुकड़ा; पड़ा चापलूसी की बात (जैसे-मुँह देखी करना), पकड़ना (पु०) मशहूर, प्रसिद्ध; ~पेट (स्त्री०) कै और दस्त; ~फट बोलने से रोकना; पर 1 सामने (जैसे-मुँह पर कहना) (वि०) बद ज़बान; ~फटई (स्त्री०) बद ज़बानी; ~बंद + 2 ज़बान (जैसे-मुँह पर आई बात) 3 चेहरे पर (जैसे-मुँह पर फ़ा० (वि०) 1 बंद मुँहवाला (जैसे-मुँहबंद बोतल) 2 जो क्रीम लगाना); . पर ताला लग जाना 1 ज़बान बंद हो खिला न हो (जैसे-मुँहबंद कली) 3 अक्षत योनि, कुमारी; जाना 2 चुप्पी साध लेना; ~पर थूकना 1 अपमानित करना
बोला (वि०) वचन द्वारा संबंध स्थापित किया हुआ 2 घृणा भाव प्रकट करना; पर न थूकना बहुत तुच्छ और (जैसे-मुँह बोला भाई); ~भराई (स्त्री०) 1 मुँह भरने का घणित समझना (जैसे-मैं उसके मुँह पर भी नहीं थूकुंगा); काम 2 रिश्वत, घूस; ~माँगा (वि०) 1 मुँह से माँगा हुआ, ~पर नाकन होना निर्लज्ज होना; पर फेंक देना, पर स्वयं माँगा हुआ 2 मनोभिलाषित (जैसे-मुँहमाँगा वरदान); फ्रेंक मारना खफ़ा होकर देनाः पर मुहर लगना चुप्पी ~~मुलाहजा + अ० (पु०) पारस्परिक वार्ता में शील और साध लेना; पर लाना कहना. बयान करना; पर संकोच का ध्यान रखना, शील संकोच की स्थिति; लगा हवाइयाँ उड़ना भय आदि के कारण चेहरे का पीला पड़ना; (वि०) 1 ढीठ, शोख (जैसे-मुँह लगा दोस्त, मुँह लगा
-पसारकर दौड़ना कोई चीज़ पाने के लिए लपकना; नौकर); ~आँसुओं से धोना बहुत रोना; ~इतना सा पसारना 1 मुँह फैलाना 2 अधिक क़ीमत माँगना; पेट निकल आना 1 बहुत कमज़ोर हो जाना 2 चेहरे का रंग, आब चलना कै, दस्त होना; फलाना नाराज़ होना, रूठना; उतर जाना; ~उजला होना इज्जत रह जाना; ~उठाकर ~फेंकना लानत भेजना; ~फेर लेना, बनाना 1 चेहरे कहना साहस पूर्वक बोलना (जैसे-समाज में मुँह उठाकर से रोष प्रकट करना 2 मुँह चिढ़ाना: बिगाड़ना 1 चेहरे से कहना); ~उठाए चले जाना बेधड़क चले जाना; उतरना नाराज़गी प्रकट करना 2 स्वाद बिगाड़ देना (जैसे-दवा ने मुँह 1 मुँह पर तेज, कांति न रहना 2 चेहरे से उदासी प्रकट होना; बिगाड़ दिया) ~भर के 1 लबालब ? योन्छ 3 भरपूर;
~औंधाकर लेटना दुःख से अलग जाकर पड़ना; ~करना ~भरना घूस देना (जैसे-अधिकारियों का मुंह भरना); फोड़े का फूटना; ~का कच्चा 1 जिसकी बात का भरोसा न ~मारना मात करना; ~मीठा करना 1 मिठाई खिलाना हो, अविश्वासी 2 जो बात को गुप्त न रख सके; का कड़ा 2 घूस आदि देना; ~मीठा होना । कुछ मिलना, प्राप्त होना 1 मुँहज़ोर 2 अंकुश न माननेवाला (जैसे-मुँहज़ोर घोड़ा); | 2 मँगनी होना; ~में कालिख पुतना अत्यधिक बदनामी