________________
योजनीय
~बाज़ + फ़ा० (पु०) योजना बनानेवाला व्यक्ति; बाज़ी + फ़ा० (स्त्री०) योजना बनाना; युक्त (वि०) योजनापूर्ण; ~ समिति (स्त्री०) = योजना आयोग योजनीय - सं० (वि०) 1 योजना के योग्य 2 योज्य योजिका-सं० (स्त्री०) लेखन शैली में विशेष पदों के बीच लगाया जानेवाला चिह्न, योजक चिह्न, हाइफ़न (जैसे- पति-पत्नी, जीवन ज्योति आदि में लगा हुआ चिह्न) योजित -सं० (वि०) 1 मिलाया हुआ, युक्त 2 बनाया हुआ 3 योजना रूप में लाया हुआ 4 नियम बद्ध योजी-सं० (वि०) मिलानेवाला
योम - अ० ( पु० ) 1 दिन, रोज़ 2 तारीख, तिथि
योषा-सं० (स्त्री०) नारी, स्त्री
योज्य - I सं० (वि०) 1 मिलाए जाने योग्य 2 व्यवहार के योग्य II ( पु० ) गणित में जोड़ी जानेवाली संख्याएँ योद्धव्य-सं० (वि०) 1 युद्ध करने योग्य 2 युद्ध करनेवाला योद्धा - सं० ( पु० ) सैनिक, सिपाही
योधन-सं० ( पु० ) 1 लड़ाई का सामान 2 लड़ाई, युद्ध योधाबो० (पु० ) = योद्धा योध्य-सं० (वि०) युद्ध के योग्य योनि -सं० (स्त्री०) 1 स्त्री जननेंद्रिय, गर्भाशय और भग 2 स्त्री जाति के जीव जंतुओं का अपना वंश उत्पन्न करनेवाला अंग 3 शरीर, देह (जैसे- पुरुष योनि, पशु योनि) 4 उत्पत्ति का स्थान (जैसे-नक्षत्र योनि) । - I ( पु२) योनि से उत्पन्न जीव II (वि०) योनि से उत्पन्न दोष (पु० ) उपदंश रोग, गरमी, आतशक मुक्त (वि०) जन्म मरण के बंधन से मुक्ति पाया हुआ, मुक्ति प्राप्त; संकर ( पु० ) वर्ण संकर; ~ संकोचन (पु० ) योनि का सिकुड़ना संभव (वि०) योनि से उत्पन्न, योनिज योनिक-सं० (वि०) योनि संबंधी, यौन
योषिता-सं० (स्त्री०) स्त्री, नारी यौं बो० यों
यौ - (सर्व०) बो० यह
686
=
•
1
यौक्तिक - I सं० (वि०) युक्ति रूप में होनेवाला, युक्तिसंगत II ( पु० ) नर्मसखा, क्रीड़ा, खेल का साथी योग - I सं० (पु० ) योग दर्शन का अनुयायी II (वि०) योग
संबंधी
यौगक-सं० (वि०) योग का योग संबंधी यौगिक - 1 सं० ( वि० ) 1 मिला हुआ (जैसे-यौगिक पद ) 2 योग से संबंधित (जैसे-यौगिक गुणनखंड) II (पु० ) व्या० 1 प्रकृति और प्रत्यय से बना शब्द 2 दो शब्दों के मेल से बना
पद
यौजनिक - सं० (वि०) 1 योजन संबंधी, योजन का 2 एक योजन तक जानेवाला
यौतक-सं० ( पु०) दहेज़ यौतुक - सं० (पु० ) 1 विवाह के समय मिला धन 2 चढ़ावा
3 उपहार
यौथिक - सं० (वि०) 1 यूथ संबंधी, समूह का 2 यूथ में रहनेवाला
यौद्धिक-सं० (वि०) युद्ध संबंधी यौधेय - सं० (पु० ) योद्धा
रंग
यौन-सं० (वि०) 1 योनि संबंधी 2 स्त्री -पुरुष की जननेंद्रिय से संबंधित (जैसे-यौन विज्ञान, यौन संसर्ग) । ~ता (स्त्री०) 1 यौन भाव 2 लिंगिता; तृप्ति (स्त्री०) यौन के तृप्त होने का भाव; ~ विकार ( पु० ) 1 अतृप्त वासना की कुंठा से उत्पन्न संभोग की अप्राकृतिक प्रवृत्तियाँ जो यौन विसंगतियों को जन्म देती हैं 2 विकृत रति विकृत (वि०) यौन विकृतिवाला; ~ विकृति (स्त्री०) काम वासना की अस्वाभाविक प्रवृत्ति (जैसे- आत्मरति, समलिंगी रति); ~ विज्ञान (स्त्री०) यौनिकी; विज्ञानी (पु०) यौन विज्ञान का ज्ञाता; वृत्ति (स्त्री०) व्यभिचार द्वारा जीविका चलाना ~ व्याधि (स्त्री०) यौन संबंधी रोग; ~संबंध (पु० ) संभोग समागम यौनकी-सं० (स्त्री०) यौन विद्या यौनाकर्षण - सं० (पु० ) यौन की ओर झुकाव होना यौनिकी -सं० (स्त्री०) यौन विज्ञान यौवत-सं० (पु० ) युवती स्त्रियों का समूह यौवतेय - सं० (पु०) युवती स्त्री का पुत्र यौवन-सं० (पु० ) 1 युवावस्था 2 बाल्यावस्था की समाप्ति और वृद्धावस्था के आदि के मध्य का काल, जवानी 3 जोबन । ~ कंटक (पु० ) मुँहासा; - काल (पु० ) = युवा काल; ~ लक्षण (पु० ) 1 चेहरे पर की चमक, कांति 2 यौवन प्रारंभ होने की विशेषताएँ 3 स्तन यौवनवती-सं० (स्त्री०) युवती
यौवनाधिरूढ़ा -सं० (स्त्री०) युवती, जवान स्त्री यौवनावस्था-सं० (स्त्री०) युवाकाल यौवनिक-सं० (वि०) यौवन संबंधी
=
यौवनीकरण-सं० (पु०) फिर से युवा बनाना, कायाकल्प यौवनोद्रेक-सं० (पु० ) जवानी की उमंग यौवराजिक-सं० (वि०) युवराज संबंधी यौवराज्य-सं० (वि०) युवराज होने की अवस्था 2 युवराज का
पद
यौवराज्याभिषेक-सं० (पु०) राज्य के उत्तराधिकारी राजकुमार का अभिषेक कृत्य
र
रंक - सं० (वि०) 1 ग़रीब, दरिद्र 2 कंजूस, कृपण 3 सुस्त, मंद, आलसी
रंग- I सं० (पु० ) 1 केवल आँखों से अनुभव होनेवाला पदार्थ के आकार और रूप से भिन्न एक गुण, वर्ण (जैसे-नीला रंग, काला रंग आदि) 2 विशिष्ट रासायनिक क्रियाओं से चीज़ को रंगने के काम आनेवाला पदार्थ (जैसे-तैल रंग, जल रंग) 3 पदार्थ अथवा शरीर का ऊपरी वर्ण, रंगत (जैसे- चेहरे का रंग, मुँह का रंग) 4 रौनक, शोभा (जैसे-युवती का रंग देखो) 5 अनुराग, प्रेम (जैसे-अपने रंग में मिलाना) 6 मनोविनोद हेतु