________________
यूरोपीय
यूरोपीय-अं०
+
सं० (वि०) युरोप संबंधी
यूष-सं० (पु० ) दाल आदि का पानी, जूस
ये - ( सर्व ० ) यह सब (जैसे- ये हमारा क्या करेंगे) येती - ( पु० ) एक प्रकार का कल्पित जंतु येन - (पु० ) एक प्रकार का जापानी सिक्का येनकेन प्रकारेण सं० (अ०) किसी न किसी प्रकार यों - ( अ० ) 1 इस प्रकार से 2 साधारण रूप में यो - ( सर्व०) बो० यह
योक्तव्य-सं० (वि०) लगाने योग्य या जोड़ने योग्य योक्ता-सं० (पु०/वि० ) 1 जोड़नेवाला, 2 उभाड़नेवाला
योगवान् -सं० ( पु० ) योगी
योगविद् - सं० ( पु० ) योग शास्त्र ज्ञाता
मिलानेवाला
योक्त्र-सं० ( पु० ) 1 रस्सी 2 रस्सी बाँधने का पेंच योग - सं० (पु० ) 1 मिलाप, मेल 2 मिलन, संयोग 3 संबंध, गाव 4 तपस्या 5 ध्यान 6 प्रयोग, व्यवहार 7 परिणाम, फल, नतीजा 8 उपाय युक्ति 9 उपयुक्त समय, सुभीता 10 जोड़ (जैसे- दो और चार का योग क्या होगा) 11 पास-पास स्थित होना (जैसे- अनेक ग्रहों का योग)। क्षेम (पु०) अभाव की पूर्ति करना तथा प्राप्त वस्तु की रक्षा करना; गति (स्त्री०) 1 मूलदशा 2 संयोग; तत्त्व (पु० ) योग का धर्म या प्रभाव; ~ तारा (स्त्री०) 1 परस्पर मिले हुए तारे 2 नक्षत्र का प्रधान तारा; दर्शन (पु० ) महर्षि पतंजलिकृत 'योगसूत्र' नामक दर्शन ग्रंथ; ~दान (पु० ) 1 सहायता देना 2 योग की दीक्षा 3 कपट भाव से किया गया दान; -धर्मी (पु० ) योगी; ~ निद्रा ( स्त्री०) 1 समाधि निद्रा, अर्ध समाधि और निद्रा 2 युग के अंत में प्रलयकालीन विष्णु निद्रा; पट्ट (पु० ) 1 एक प्राचीन पहनावा 2 साधुओं का अँचला; फल (पु०) दो या दो से अधिक संख्याओं का जोड़ बल (पु० ) योग शक्ति भ्रष्ट (वि०) योग मार्ग से च्युत; ~ माया (स्त्री०) 1 दार्शनिक और धार्मिक क्षेत्र में ईश्वर की सृष्टि मूलक शक्ति 2 यशोदा की कन्या ; ~ यात्रा (स्त्री०) यात्रा हेतु उपयुक्त समय; युक्त (वि०) योग में लीन; ~युक्ति (स्त्री०) 1 योग की आसक्ति 2 समाधि में लीन होना; योगी (पु० ) समाधि में लीन योगी; ~रूढ़ (वि०) जो रचना में यौगिक होने पर रूढ़ अर्थ दे; रूढ़ि (स्त्री०) दो शब्दों के योग से निर्मित सामान्य से भिन्न अर्थ बतानेवाला शब्द ~ रोचना (स्त्री०) ऐंद्रजालिक लेप; ~वाह (पु० ) अनुस्वार और विसर्ग वाही (पु० ) औषध आदि मिलाकर खाने का माध्यम; ~ विक्रय (पु०) बेइमानी के द्वारा होनेवाली बिक्री; शक्ति (स्त्री०) योग के द्वारा प्राप्त शक्ति - शरीरी (पु० ) योगी; ~ शास्त्र (पु० ) योग दर्शन नामक ग्रंथ; ~सार (पु० ) 1 स्वस्थ करनेवाला उपचार 2 तपस्या; ~ सिद्ध (पु० ) सिद्ध योगी, सूत्र ( पु० ) योग दर्शन; ~स्थ (वि०) योग में स्थित, योगयुक्त योगजफल - सं० ( पु० ) दो अंकों को जोड़ने से प्राप्त फल. जोड
685
योगांग - सं० ( पु० ) योग के आठ अंगों में से प्रत्येक (जैसे - यम, नियम, आसन आदि)
योगांजन-सं० (पु० ) आँखों का एक प्रकार का अंजन
योजना
योगांतराय -सं० (पु० ) योग में विघ्न डालनेवाला आलस्य आदि
योगाकर्षण -सं० ( पु० ) परमाणु के जुड़े होने तथा अविभाज्य माने जाने की शक्ति योगागम-सं० (पु० ) योग दर्शन
योगाचार -सं० (पु० ) योग का आचरण, योग साधन (जैसे-योगाचार के नियम )
योगाचार्य -सं० (पु० ) योग के आचार्य, शिक्षक योगात्मक-सं० (वि०) योग के लायक (जैसे-योगात्मक भाषा, योगात्मक नियम)
योगात्मा - सं० (पु० ) योगी
योगानुशासन-सं० ( पु० ) योग दर्शन योगाभ्यास - सं० (पु० ) योग शास्त्र के अनुसार योग के अंगों का अनुष्ठान या साधन योगाभ्यासी-सं० (पु० ) योग साधन करनेवाला योगी (जैसे- योगाभ्यासी का जीवन)
योगारूढ़ -सं० (पु०) निष्काम योगी योगाश्रम -सं० (पु० ) योग करने का स्थल, स्थान योगासन -सं० ( पु०) योग साधने की मुद्रा, ढंग योगित-सं० (वि०) 1 योग का अभिचार किया गया 2 मंत्र मुग्ध 3 सम्मोहित 4 पागल
योगिता - सं० (स्त्री०) योगी होने का भाव योगिनिद्रा-सं० (स्त्री०) झपकी, हलकी नींद योगिनी -सं० (स्त्री०) 1 योग साधना करनेवाली स्त्री 2 जादूगरनी
योगी - I सं० (पु० ) 1 आत्मज्ञानी 2 योग साधना करनेवाला व्यक्ति II (वि०) संबंधित, जुड़ा हुआ (जैसे कर्म योगी) योगीश, योगेश्वर-सं० (पु० ) 1 योगियों में श्रेष्ठ, सर्वश्रेष्ठ योगी 2 महादेव
योग्य सं० (वि०) 1 क़ाबिल, लायक (जैसे- विद्या योग्य, काम योग्य) 2 उचित, मुनासिब (जैसे- शादी योग्य, कन्या योग्य) 3 अधिकारी, पात्र (जैसे-नौकरी के योग्य) 4 समर्थ (जैसे-रण योग्य) 5 सुंदर ( जैसे-योग्य वर योग्य प्रेमी) 6 आदरणीय, मान्य (जैसे योग्य अध्यापक, योग्य पुरुष ) । ~ता (स्त्री०) 1 योग्य होने की अवस्था 2 काबिलीयत 3 बड़प्पन, महत्ता 4 शक्ति, सामर्थ्य 5 इज़्ज़त, प्रतिष्ठा योग्यतानुसार-सं० ( क्रि० वि०) योग्यता के मुताबिक
(जैसे-योग्यतानुसार नौकरी पाना, योग्यतानुसार काम करना) योग्यतापूर्वक सं० ( क्रि० वि०) दक्षता से योग्यासं० (स्त्री०) 1 काम करने का अभ्यास 2 स्त्री योजक - सं० (पु० ) मिलानेवाला
योजन - सं० ( पु० ) 1 जोड़ना, मिलाना 2 दूरी नापने का एक पैमाना। पर्णी (स्त्री०) मंजीठ योजनांतर्गत सं० (वि०) योजनाबद्ध योजना -सं० (स्त्री० ) 1 कार्य करने की रूपरेखा 2 प्रबंध 3 योग होना 4 प्रयोग, व्यवहार। आयोग (पु० ) राजकीय योजनाओं का संचालन करनेवाली प्रशासकीय संस्था; ~ काल (पु० ) योजना का कार्य काल, योजना की एक निश्चित अवधि पूर्ण (वि०) योजना से भरा हुआ, योजनाबद्ध; ~बद्ध (वि०) योजन में बँधा हुआ, योजनामय;