________________
मालकँगनी
मस्त + फ़ा०
असबाब; ~ मसाला (पु० ) कुल सामग्री; (वि०) धन, संपत्ति के नशे में मत्त; महकमा (पु० ) राजस्व का प्रबंध करनेवाला सरकारी विभाग; मारू + हिं० (वि०) माल चुरानेवाला, गबन करनेवाला; मोटर + अं० (स्त्री०) = मोटर लारी; वाहक + सं० (वि०) माल ढोनेवाला, माल ले जानेवाला (जैसे- मालवाहक जहाज़ ); ~ विभाग + सं० (पु० ) = माल महकमा उड़ाना 1 तर माल खाना 2 रुपया गायब करना; काटना 1 दूसरे का पैसा हथियाना 2 रिश्वत लेना, घूस लेना (जैसे- दफ़्तर के बाबू खूब माल काटते हैं) 3 ग़लत ढंग से पैसा पैदा करना; मारना 1 दूसरे का धन हथियाना 2 रिश्वत आदि से रक़म पैदा करना मालकंगनी - (स्त्री०) 1 एक प्रकार की लता 2 इस लता का बीज (जैसे- मालकँगनी का तेल )
653
मालखंभ - (पु० ) लकड़ी या खंभे के सहारे की जानेवाली एक तरह की कसरत
मालटा - ( पु० ) मुसम्मी की जाति का एक तरह का बढ़िया फल और उसका पेड़
मालती-सं० (स्त्री०) 1 सफ़ेद रंग के फूलवाली एक लता 2 इस लता का फूल 3 छः अक्षरों की एक तरह की वर्णवृत्ति (जैसे- मालती छंद) 4 युवती स्त्री 5 ज्योत्सना मालदह - (पु० ) 1 पूर्वी बिहार का एक नगर 2 मालदह के आस पास होनेवाला क़लमी आम
मालन - (स्त्री०) मालिन
मालपुआ - (पु० ) घी में तला एक तरह का मीठा पकवान (जैसे- हलुआ और मालपूआ )
मालबरी - (स्त्री०) एक प्रकार की ईख मालविका - सं० (स्त्री०) निसोथ, ऊंचे पहाड़ों की एक लता माला - सं० (स्त्री०) 1 हार, गजरा (जैसे- फूलों की माला)
2 गले में पहनने का हार, एक आभूषण (जैसे-सोने की माला) 3 धार्मिक उद्देश्य से पहना जानेवाला मनकों का हार (जैसे-रुद्राक्ष आदि की माला, माला जपना) 4 समूह, झुंड (जैसे- मेघमाला) 5 श्रेणी, पंक्ति, अवली (जैसे-पर्वत माला) मालामाल - अ० + फ़ा० + अ० (वि०) 1 धन धान्य से संपन्न,
=
समृद्ध 2 भरपूर
मालिक - अ० (पु० ) 1 ईश्वर (जैसे- संसार का मालिक एक है) 2 स्वामी, अधिकारिक, अधिपति (जैसे-आप ही हमारे मालिक हैं) 3 संपत्ति आदि का स्वामी, अध्यक्ष (जैसे- ख़ज़ाने का मालिक) 4 पति, शौहर (जैसे-पत्नी का मालिक कौन है) । न हिं० (पु० ) मालिक होने का भाव मालिका - सं० (स्त्री०) 1 फूलों आदि की माला 2 गले में पहनने का एक गहना
मालिकाना - अ० + फ़ा० I ( पु० ) 1 स्वामित्व 2 जमींदारी का हक़ II (वि०) मालिक जैसा III ( क्रि० वि०) मालिक के रूप में मालिकिन-अ० + हिं० (स्त्री०) स्वामिनी मालित-सं० (वि०) 1 माला पहना हुआ 2 घेरा हुआ मालिन - ( स्त्री०) 1 माली की स्त्री 2 माली का काम करनेवाली स्त्री
मालिन्य-सं० (पु० ) मलिनता, मैलापन मालियत - अ० (स्त्री०) 1 क़ीमत 2 धन, संपत्ति 3 क्रीमती वस्तु
मास्टर
मालिया, मालियाना - ( पु० ) माल गुज़ारी
मालिश - फ़ा० (स्त्री०) 1 शरीर पर तेल आदि लगाना 2 बार - बार हाथ से मलना
माली - I अ० (वि०) आर्थिक (जैसे- माली हालत ) माली - II सं० (पु० ) 1 माला बनाने और बेचने का काम करनेवाला 2 बाग़वान 3 माला बनाने का काम करनेवाली एक हिंदू जाति
मालीखूलिया - अ० (पु० ) एक प्रकार का मानसिक रोग,
उन्माद
मालीदा-फ़ा० (पु० )
मलीदा मालुमात - अ० (स्त्री०) ज्ञान, जानकारी
मालूम - अ० (वि०) 1 ज्ञात, विदित 2 प्रकट, स्पष्ट मालोपमा-सं० (स्त्री०) साहि० उपमा अलंकार का एक भेद जिसमें एक ही उपमेय के अनेक उपमान होते हैं माल्य-सं० ( पु० ) = माला माल्वान् -सं० (वि०) = मालित माल्यार्पण-सं० (पु० ) माला पहनाना
मावा - (पु० ) 1 माँडू, पीच 2 सार भाग, सत्त 3 दूध का खोआ माशा - (पु० ) आठ रत्ती मान की एक तौल । ~तोला (वि०) परिवर्तनशील, चपल
माशा अल्लाह- अ० ( क्रि० वि०) 1 जैसा अल्लाह चाहे 2 क्या कहना है
माशी - (वि०) उरद के रंग का
माशूक़ - अ० ( पु० ) प्रेम पात्र, प्रेमी, प्रिय
माशूका - अ० (स्त्री०) प्रेम पात्री, प्रेमिका
माशूक़ाना - अ० + फ़ा० (वि०) 1 माशूक़ संबंधी 2 माशूक़ की तरह का 2 प्रेयसियों की तरह का (जैसे- माशूक़ाना मिज़ाज )
माष - I सं० (पु० ) 1 माश 2 माशा 3 मसा II (वि०) मूर्ख । ~वटी (स्त्री०) उड़द की बड़ी
माषाद-सं० (पु० ) कछुआ
मास - सं० (पु० ) महीना (जैसे- दो मास के भीतर, पिछला मास) । ~कालिक (वि०) मासिक प्रवेश (पु० ) महीने का आरंभ
मासांत - सं० (पु० ) 1 महीने का अंत 2 मास का आखिरी दिन मासा - (पु० ) मासावधिक - सं० (वि०) मासिक
= माशा
मासिक - I सं० (वि०) 1 मास संबंधी मास का 2 मास मास पर नियमित रूप होनेवाला (जैसे- मासिक धर्म) II (पु० ) मासिक धर्म । धर्म (पु० ) रजोधर्म, रजस्राव मासी - (स्त्री० ) मौसी
मासूम - अ० (वि० ) 1 निरपराध, बेगुनाह 2 पाप रहित 3 निर्दोष और दया का पात्र (जैसे - मासूम बच्चा) मासूमियत, मासूमी - अ०
+ फ़ा० (स्त्री०) मासूम होने का
भाव
मासूर - सं० (वि०) 1 मसूर का 2 मसूर जैसा मास्क -अं० (पु०)
मुखौटा
मास्टर - अं० (पु० ) 1 शिक्षक, अध्यापक 2 मालिक, स्वामी 3 कला, विद्या, गुण आदि में निष्णात व्यक्ति (जैसे- कला का मास्टर, संगीत मास्टर) 4 उस्ताद 5 बच्चों के लिए प्रेम सूचक