________________
प्रतिबोधित
533
प्रतिरोध
प्रतियोधित-सं० (वि०) 1 जगाया हआ 2 जिसे किसी बात का | प्रतिमास-सं० (क्रि० वि०) हर महीने ज्ञान कराया गया हो
प्रतिमित-सं० (वि०) 1 प्रतिबिंबित 2 अनुकृत 3 जिसकी प्रतिबोधी-सं० (वि०) 1 जागता हुआ 2 शीघ्र ज्ञान प्राप्त | तुलना की गई हो करनेवाला
प्रतिमुक्त-सं० (वि०) 1 पहना हुआ 2 त्यागा हुआ, परित्यक्त प्रतिभा-सं० (स्त्री०) 1 विलक्षण बौद्धिक शक्ति 2 बद्धि __3 खुला हुआ 3 प्रभा, दीप्ति 4 समझ (जैसे-उनके पास उच्च कोटि की प्रतिमुख-सं० (वि०) सामने खड़ा हुआ प्रतिभा है)। ल्वान् (वि०) 1 प्रतिभाशाली 2 दीप्तिमान, | प्रतिमद्रण-सं० (पु०) 1 यथा-तथ्य छापने की क्रिया 2 ज्यों की चमकीला; ~शाली (वि०) 1 जिसमें प्रतिभा हो त्यों छापी हुई प्रति (जैसे-शिलालेख का प्रतिमुद्रण) 2 प्रभावशाली; -संपन्न (वि०) 1 जो प्रतिभामय हो | प्रतिमुद्रांकन सं० (पु०) 1 जिस पर मुद्रांकन हो चुका हो 2 दीप्तिमय
2 लगाई हुई मोहर प्रतिभाग-सं० (पु०) 1 राजकर 2 उत्पादनकर
प्रतिमुद्रा-सं० (स्त्री०) 1 मुद्रा की छाप 2 मुद्रण से ली प्रतिभात-सं० (वि०) 1 प्रभायुक्त चमकदार 2 ज्ञात, अवगत जानेवाली छाप प्रतिभान-सं० (पु०) 1 प्रभा, चमक 2 बुद्धि, समझ | प्रतिमूर्ति-सं० (स्त्री०) 1 देव-मूर्ति 2 प्रतिमा 3 प्रगल्भता 4 विश्वास
प्रतिमूल्य-सं० (पु०) मुआवजा प्रतिभान्वित-सं० (वि०) 1जिसमें प्रतिभा हो 2 असाधारण प्रतिमोक्ष-सं० (पु०) मोक्ष, मुक्ति बुद्धिवाला, प्रतिभाशाली
प्रतिमोक्षण-सं० (पु०) 1मोक्ष 2 कर से मुक्ति प्रतिभाव्य-सं० (वि०) जिसकी जमानत हो सके
प्रतिमोचन-सं० (पु०) 1 बंधन-मुक्त करना 2 रिहाई 3 बदला प्रतिभाषण-सं० (पु०) उत्तर में दिया गया भाषण
लेना, प्रतिकार प्रतिभाषा-सं० (स्त्री०) 1 उत्तर जवाब 2 प्रत्युत्तर प्रतिमोचित-सं० (वि०) बंधनमुक्त प्रतिभास-सं० (पु०) 1 एकाएक होनेवाला ज्ञान 2 आभास प्रतियातन-सं० (पु०) प्रतिकार, प्रतिशोध 3 भ्रम 4 मिथ्याज्ञान
प्रतियोग-सं० (पु०) 1 विरोध 2 विरुद्ध संबंध 3 दो विरोधी प्रतिभासन-सं० (पु०) 1 चमकना 2 दिखाई देना 3 जान | तत्त्वों आदि का होनेवाला संयोग 4 प्रभाव नष्ट करनेवाला तत्त्व, पड़ना, भासित होना
मारक 5 पुनः किया जानेवाला प्रयत्न प्रतिभिन्न-सं० (वि०) 1 जिसका भेदन किया गया हो 2 जो | प्रतियोगात्मक-सं० (वि०) द्वंद्वमय, संघर्षपूर्ण अलग किया गया हो, विभक्त
प्रतियोगिता-सं० (स्त्री०) 1 प्रतिद्वंद्विता, होड़ 2 शत्रुता, प्रतिभू-सं० (पु०) ज़मानत करनेवाला, ज़ामिन। -पत्र दुश्मनी। परीक्षा (स्त्री०) किसी पद के उम्मेदवारों की वह (१०) वह पत्र जिसमें जमानतदार अपने उत्तरदायित्व की | परीक्षा जो उनकी योग्यता की जाँच हेत् की जाती है स्वीकृति लिखता है
प्रतियोगिनी-सं० (स्त्री०) प्रतियोगी स्त्री प्रतिभूत-सं० (वि०) जिसकी ज़मानत की गई हो 2 जो ज़मानत | प्रतियोगी-सं० (पु०) 1 प्रतिद्वंद्वी, जोड़ 2 साझेदार, हिस्सेदार रूप में जमा किया गया हो 3 जो ज़मानत रूप में दी गई हो । 3 सामना करनेवाला व्यक्ति 4 वह जिसका किसी से प्रतिकूल प्रतिभूति-सं० (स्त्री०) 1 निश्चित आश्वासन, मुचलका, संबंध हो 5 शत्रु, विरोधी 6 वह जिसका अभाव हो, बाधक सिक्योरिटी 2 ऋण आदि संबंधित सरकारी काग़ज़, साख-पत्र प्रतियोजना-सं० (स्त्री०) योजना के उत्तर में एक योजना 3 प्रतिभू के द्वारा दी गई जमानत
प्रतियोद्धा-सं० (पु०) 1 मुकाबले में रहकर युद्ध करनेवाला प्रतिभेद-सं० (पु०) 1 विभाग करना, विभाजन 2 रहस्य प्रकट 2 विरोधी 3 शत्रु, दुश्मन करना, भेद खोलना
प्रतिरक्षण-सं० (पु०), प्रतिरक्षा सं० रक्षा, हिफ़ाजत । प्रतिभेदन-सं० (पु०.) 1 अंतर उत्पन्न करना 2 विभाग करना, क्षमता (स्त्री०) 1 सामर्थ्य, रक्षा शक्ति 2 सैनिक बल;
~मंत्रालय (पु०) वह विभाग जहाँ रक्षा संबंधी नियम कानून प्रतिभोग-सं० (पु०) उपभोग
बनाए जाते हैं; ~मंत्री (पु०) रक्षा मंत्रालय का प्रमुख; प्रतिभोजन-सं० (पु०) निर्दिष्ट किया हुआ भोजन
~व्यय (पु०) रक्षा पर होनेवाला खर्च व्यवस्था प्रतिमंडल-सं० (पु०) ग्रह, नक्षत्र आदि के चारों ओर का घेरा, (स्त्री०) रक्षा प्रबंध परिवेश प्रभा-मंडल
प्रतिरव-सं० (पु०) प्रतिध्वनि प्रतिमंडित-सं० (वि०) सजाया हुआ, अलंकृत
प्रतिरात्रि-सं० (अ०) प्रत्येक रात, हर रात प्रतिमा सं० (स्त्री०) 1 मूर्ति (जैसे-देव प्रतिमा) 2 जिसकी प्रतिरुद्ध-सं० (वि०) 1 जिसका प्रतिरोध हुआ हो 2 रुका हुआ,
पूजा की जाती है, अनुकृति 3 प्रतिबिंब, परछाईं 4 चित्र, अवरुद्ध 3 अटका हुआ तस्वीर । निर्माणक (पु०) प्रतिमा को बनानेवाला कारीगर प्रतिरूप-[ सं० (पु०) 1 प्रतिमा, मूर्ति 2 चित्र, तस्वीर प्रतिमान-सं० (पु०) 1 परछाईं 2 प्रतिमा, प्रतिमूर्ति 3 चित्र, 3 प्रतिनिधि II (वि०) नकली, जाली नमूना 4 मानक, स्टैंडर्ड
प्रतिरूपक-सं० (पु०) जो नकली चीजें बनाता हो प्रतिमानित-सं० (वि०) 1मानक रूप दिया हआ, मानकित प्रतिरूपात्मक-सं० (वि०) प्रतिरूप युक्त, प्रतिरूप संबंधी 2 प्रतिरूपित
प्रतिरोद्धा-सं० (वि०) 1विरोधी 2 बाधक . प्रतिमानीकरण-सं० (पु०) प्रतिमान रूप में लाने की प्रक्रिया | प्रतिरोध-सं० (पु०) 1 रोक, रुकावट, बाधा 2 प्रतिबंध,
विभाजन