________________
प्रविख्यात
प्रविख्यात -सं० (वि० ) अत्यधिक प्रसिद्ध प्रविचय - सं० ( पु० ) 1 खोज, अनुसंधान 2 जाँच-पड़ताल प्रविचित-सं० (वि०) 1 खोजा हुआ 2 जाँचा हुआ प्रवितत - सं० (वि०) 1 फैला हुआ 2 बिखरा हुआ प्रविद्ध-सं० (वि०) 1 फेंका हुआ 2 विद्ध परिविद्रुत सं० (वि०) 1 तितर-बितर किया हुआ 2 भगाया
544
हुआ
प्रविधान सं० (पु० ) व्यवस्था
प्रविधि - सं० (स्त्री०) 1 यंत्र निर्माण आदि क्षेत्र में कार्य करने की विशेष क्रियात्मक पारिभाषिक विधि 2 उक्त विधि द्वारा अर्जित कौशल पूर्ण दक्षता, कुशलता। शास्त्र (पु० ) तकनीकी विज्ञान; ज्ञ (पु०) प्रविधि का कुशल ज्ञाता प्रविधिक-सं० (वि०) तकनीकी, प्रौद्योगिकी प्रविध्वस्त-सं० (वि०) 1 क्षुब्ध 2 फेंका हुआ प्रविष्ट - सं० (वि०) 1 जिसका प्रवेश हो चुका हो, प्रवेश हुआ 2 अंदर पहुँचा हुआ
प्रविष्टि-सं० (स्त्री० ) 1 प्रवेश विवरण आदि लिखना 3 विवरण
प्रवीण-सं० (वि०) निपुण, कुशल । ~ता (स्त्री०) निपुणता, कौशल
प्रवीर-सं० (वि०) 1 योद्धा 2 अच्छा, उत्तम प्रवृत्त - सं० (वि०) 1 ग्रहण किया हुआ 2 कार्य आदि में लगा हुआ
प्रवृत्ति - सं० (स्त्री० ) 1 मन का झुकाव 2 आरंभ 3 प्रवाह, बहाव 4 आचार-व्यवहार 5 अध्यवसाय 6 इंद्रिय आदि का विषयों में निरत होना, सांसारिक आसक्ति प्रवृत्यात्मक-सं० (वि०) झुकाववाला प्रवृद्ध-सं० (वि०) 1 अतिशय वृद्धि को प्राप्त 2 प्रौढ़ 3 घमंडी 4 विस्तृत
प्रवेक्षण सं० (पु० ), प्रवेक्षा - (स्त्री०) प्रत्याशा प्रवेग - सं० ( पु० ) तीव्र गति, प्रबल वेग प्रवेश - सं० (पु० ) 1 अंदर जाना (जैसे- गृह प्रवेश) 2 संस्था आदि में प्रवेश, एडमिशन 3 विषय आदि की जानकारी, अभिज्ञता 4 भीतर जाने का रास्ता (जैसे- प्रवेश द्वार ) । ~कारी (वि०) 1 अंदर जानेवाला 2 प्रवेश करनेवाला 3 विषय को जाननेवाला; द्वार (पु० ) अंदर जाने का रास्ता; पत्र (पु० ) 1 प्रवेश करने हेतु दिया गया अनुमति पत्र, पास 2 टिकट परीक्षा (स्त्री०) प्रवेश के पूर्व ली जानेवाली परीक्षा; फ़ीस + अं० (स्त्री०) = प्रवेश शुल्क; ~ शुल्क (पु० ) संस्था आदि में प्रवेश करते समय दिया जानेवाला शुल्क
प्रवेशक - I सं० (वि०) प्रवेश करनेवाला II (पु०) नाटकों में दो अंकों के मध्य का एक अंक जिसमें निम्न पात्र द्वारा भावी कथांक की सूचना दी जाती है
प्रवेशार्थी-सं० (पु०) प्रवेश का इच्छुक व्यक्ति प्रवेशिका -सं० (स्त्री०) 1 प्रवेश पत्र 2 प्रवेश शुल्क प्रवेश्य-सं० (वि०) 1 प्रवेश योग्य 2 जिसका प्रवेश हो सके
प्रशिक्षणार्थी
प्रव्रजित - सं० (वि०) 1 जिसने संन्यास लिया हो 2 परदेश गया हुआ
प्रव्रज्या -सं० (स्त्री०) 1 विदेश गमन 2 संन्यास ग्रहण करना 3 देश निकाला। ग्रहण (पु० ) संन्यास लेना प्रशंसक - सं० (वि०) प्रशंसा करनेवाला प्रशंसन-सं० (पु० ) प्रशंसा करना, सराहना प्रशंसनीय सं० (वि०) प्रशंसा करने योग्य प्रशंसा - सं० (स्त्री०) 1 तारीफ़ 2 बड़ाई । पत्र (पु० ) स्तुति पत्र पूर्ण (वि०) प्रशंसा से भरा हुआ; ~युक्त (वि०) प्रशंसामय; ~ सूचक (वि०) प्रशंसापूर्ण प्रशंसात्मक-सं० (वि०) प्रशंसापूर्ण प्रशंसिका -सं० (स्त्री०) प्रशंसा करनेवाली स्त्री प्रशंसित सं० (वि०) प्रशंसा किया हुआ, सराहा हुआ प्रशंसी-सं० (वि०) = प्रशंसाकारी प्रशंसोक्ति-सं० (स्त्री०) प्रशंसात्मक कथन प्रशक्य-सं० (वि०) शक्ति के अनुरूप काम करनेवाला प्रशम, प्रशमन - I सं० (पु० ) 1 शांत करना 2 रोग, क्रोध
आदि दबाना 3 नाशन II ( वि०) शमन करनेवाला प्रशस्त - सं० (वि० ) 1 प्रशंसा किया हुआ 2 प्रशंसा योग्य 3 उत्तम, शुभ
प्रव्रजन - सं० ( पु० ) 1 एक जगह से दूसरी जगह जाना, माइग्रेशन 2 संन्यास लेना
=
प्रशस्य-सं० (वि०) 1 प्रशंसनीय, सराहनीय प्रशांत-सं० (वि०) 1 अत्यधिक शांत, स्थिर 2 निश्चल एवं शांत वृत्तिवाला । ~काम (वि०) पूर्ण इच्छावाला, संतुष्ट; ~ चित्त (वि०) शांत मनवाला; चेष्ट (वि०) जिसने प्रयत्न करना त्याग दिया हो प्रशांति-सं० (स्त्री०) 1 प्रशांत होने का भाव, शांति 2 शमन प्रशाख -सं० (वि०) अनेक शाखाओंवाला प्रशाखा - सं० (स्त्री०) 1 शाखा से निकली हुई शाखा 2 टहनी प्रशाखिका-सं० (स्त्री०) 1 छाया हुआ मंडप 2 छोटी डाल, टहनी
प्रशासक - सं० (पु० ) 1 शासन करनेवाला अधिकारी 2 नगर, संस्था आदि का प्रधान अधिकारी (जैसे-नगर प्रशासक ) प्रशासन-सं० (पु० ) 1 नगर, संस्था आदि के अधिकारों कर्तव्यों को कार्य रूप देना (जैसे- विद्यालय प्रशासन ) 2 शासन (जैसे- जिला प्रशासन) । तंत्र ( पु० ) प्रशासन प्रणाली सेवा (स्त्री०) प्रशासकीय सेवा प्रशासनाधिकारी - सं० (पु० ) = प्रशासक प्रशासनिक -सं० (वि०) प्रशासन संबंधी, एडमिनिस्टरेटिव (जैसे- प्रशासनिक भ्रष्टाचार ) प्रशासनीय सं० (वि०) प्रशासन का
प्रशासित -सं० (वि०) 1 जिसका प्रशासन हो 2 शासित किया हुआ
प्रशासी-सं० (वि०) = प्रशासनिक - प्रशिक्षक-सं० (पु० ) प्रशिक्षण देनेवाला प्रशिक्षण-सं० (पु० ) नियमित रूप से दी जानेवाली व्यावहारिक शिक्षा, ट्रेनिंग कार्यक्रम (पु० ) प्रशिक्षण संबंधी कार्य एवं योजना केंद्र (पु०) जहाँ प्रशिक्षण प्रदान किया जाए, ट्रेनिंग सेंटर ; ~ विद्यालय (पु० ) प्रशिक्षण संबंधी संस्था; शिविर, ~ स्थल (पु० ) = प्रशिक्षण केंद्र प्रशिक्षणार्थी - सं० (पु० ) प्रशिक्षण पाने की चाहवाला