________________
पुतवाना
पुनर्भव
पुतवाना - (स० क्रि०) पुताई का काम कराना
पुनरीक्षण-सं० (पु० ) 1 दुबारा देखना 2 पुनरावलोकन
पुता - (वि०) जिसे पोता गया हो (जैसे यह मकान सफेद चूने पुनरीक्षित-सं० (वि०) पुनरीक्षण किया हुआ से पुता है)
पुताई - (स्त्री०) 1 पोतने की क्रिया 2 पोतने की मज़दूरी पुत्तलक-सं० ( पु० ) पुतला
पुत्र - सं० (पु० ) 1 बेटा 2 प्यारा बच्चा । ~ कलत्र (पु०) बच्चे और बीबी; ~वत् (वि०) पुत्र के समान; ~वती (स्त्री०) पुत्रवाली, बेटोंवाली माँ; ~वधू (स्त्री०) पुत्र की पत्नी, पतोहू ~वान् (वि०) बेटोंवाला प्रसू (वि०) पुत्र उत्पन्न करनेवाली
=
पुत्रक-सं० (पु० ) पुत्र, बेटा
पुत्रार्थी - सं० (वि०) पुत्र प्राप्ति की इच्छा करनेवाला
509
पुत्रिका - सं० [स्त्री० 1 बेटी 2 पुत्र के समान मानी गयी लड़की पुत्री - सं० (स्त्री०) लड़की, बेटी
पुत्रोत्सव -सं० (पु० ) पुत्र जन्म पर मनाया जानेवाला उत्सव पुदीना - फ़ा० (पु०) एक तरह का सुगंधित पौधा जिसकी पत्तियों से चटनी बनती है
पुनः सं० ( क्रि० वि०) फिर दोबारा (जैसे- पुनः लिखना, पुनः पढ़ना) । ~ एकीकरण (पु०) फिर एक कर देना; करण (पु०) फिर से कार्य करना, दोहराना कल्पन (पु० ) यंत्र आदि के कल-पुर्जों को अलग-अलग करके फिर से ठीक करना; पंजीयन (पु० ) फिर से रजिस्टर में दर्ज करना; पर्यादान (पु० ) फिर से वसूलना पुनः ( क्रि० वि०) बार-बार, फिर-फिर; प्रकाशन (पु०) फिर से प्रकाशित करना; प्राप्ति (स्त्री०) दोबारा प्राप्त की गई वस्तु ~ रचना (स्त्री०) फिर से बनाना; शस्त्रीकरण (पु० ) दोबारा हथियार बंदी; संगठन (पु० ) दोबारा गठन करना; ~संगठित (वि०) दोबारा गठन किया हुआ; ~संस्थापन (पु०) = पुनः संगठन; सैनिकीकरण (पु० ) = पुनः शस्त्रीकरण; ~ स्थापना (पु० ) = पुनः संगठन; स्थापित ( वि० ) = पुनः संगठित; -स्वास्थ्य (पु०) दोबारा स्वस्थ होना
पुनना - (स० क्रि०) गालियां देना, दुर्वचन कहना पुनर-सं० (अ०) एक बार और, फिर पुनरपि सं० (अ० ) 1 फिर भी 2 बार - बार पुनरभ्याससं० (पु०) फिर से, बार-बार करना पुनरवलोकन - सं० (पु० ) 1 फिर से देखना 2 दुबारा जाँचना पुनरस्त्रीकरण-सं० (पु० ) पुनः शस्त्रीकरण पुनरागमन -सं० (पु०) दोबारा आना पुनरारंभ - सं० ( पु० ) फिर से शुरू करना
पुनरावर्तक - I सं० पुनः पुनः आनेवाला II ( पु० ) पुनः पुनः आनेवाला ज्वर
-
पुनरावर्तन सं० (पु०) फिर से लौटकर आना पुनरावृत्त - सं० (वि०) 1 फिर से घूमकर आया हुआ 2 फिर से दोहराया हुआ, किया हुआ
पुनरावृत्ति सं० (स्त्री०) 1 फिर से घूमकर आना 2 किये गये
काम की फिर से होनेवाली आवृत्ति, काम का दोहराया जाना पुनरावेदक-सं० ( पु० ) फिर से आवेदन करनेवाला पुनरावेदन - सं० (पु० ) फिर से प्रार्थना करना। न्यायालय (पु०) अपील कोर्ट
पुनरुक्त - I सं० (वि०) फिर से कहा हुआ II ( पु० ) साहि० कही हुई बात को पुनः कहने का दोष पुनरुक्ति-सं० (स्त्री०) 1 कही गई बात को फिर से कहना 2 दुबारा कही गयी बात
पुनरुज्जीवन-सं० (पु० ) फिर से जीवित होना पुनरुज्जीवित -सं० (वि०) जिसने पुनः जीवन प्राप्त किया हो पुनरुत्थान -सं० ( पु० ) 1 फिर से उठना 2 पुनः उन्नति करना । ~काल (पु० ) पुनः उन्नति करने का समय पुनरुत्थित-सं० (वि०) पुनरुत्थान हुआ पुनरुत्पत्ति-सं० (स्त्री०) फिर उत्पन्न होना पुनरुपनयन-सं० (पु० ) महापाप के प्रायश्चित स्वरूप किया गया दुबारा जनेऊ संस्कार
पुनरुत्पादन - सं० ( पु० ) दोबारा माल या उपज तैयार करना पुनरुद्धार - सं० (पु० ) टूटी-फूटी वस्तु को फिर से सुधारना पुनरुन्नयन -सं० (पु० ) पुनः उन्नति करना पुनर्गठन सं० (पु०) फिर से गठन करना पुनर्ग्रहण-सं० (पु०) फिर से ग्रहण करना पुनर्जन्म -सं० (पु० ) पुनः होनेवाला जन्म । ~वाद (पु० ) यह सिद्धांत कि आत्मा एक शरीर छोड़ने पर पुनः दूसरे शरीर में प्रवेश कर जाती है पुनर्जागरण - सं० (पु० ) फिर से जागना पुनर्जागृति - सं० (वि०) फिर से जागा हुआ पुनर्जात सं० (वि०) जिसने पुनः जन्म लिया हो पुनर्जीवन - सं० 1 = पुनरुज्जीवन 2 = पुनर्जन्म पुनर्जीवित-सं० (वि०) पुनरुज्जीवित पुनर्ददर्शन-सं० (पु० ) फिर से देखना
पुनर्दर्शनीय-सं० (वि०) जो फिर से देखे जाने योग्य हो पुनर्देशावर्तन-सं० (पु० ) फिर से देश लौटना पुनर्नव-सं० (वि०) जो फिर से नया हो गया हो, पुनः नया किया हुआ
पुनर्नवा -सं० (स्त्री०) औषधि के काम आनेवाली एक विशेष वनस्पति
=
पुनर्नवीकरण-सं० (पु० ) फिर से नया कर देना पुनर्नियुक्ति-सं० (स्त्री०) फिर से नियुक्त करना या होना पुनर्निरीक्षण-सं० (पु० ) = पुनः देखना, दोबारा जाँचना पुनर्निर्धारण-सं० ( पु० ) फिर से निश्चय करना पुनर्निर्माण-सं० (पु० ) फिर से बनाना (जैसे-पुल के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू हो गया है )
पुनर्निर्यात - सं० (पु०) फिर से माल बाहर भेजना पुनर्निर्वाचन-सं० ( पु० ) फिर चुनाव करना पुनर्याय- प्रार्थना-सं० (स्त्री०) पुनः न्याय करने के लिए आवेदन करना
पुनर्यायार्थी - सं० (वि०) पुनः न्याय का इच्छुक, न्याय की पुनः इच्छा रखनेवाला
=
पुनर्परीक्षण - सं० (पु० ) पुनः परीक्षण करना, दोबारा जाँचना पुनर्प्रकाशन-सं० (पु० ) पुनः प्रकाशन पुनप्रेषण-सं० (पु०) फिर से भेजना पुनर्भव-सं० (वि०) फिर से उत्पन्न