________________
प्रति
प्रति - I सं० (अ०) संस्कत अव्यय जो शब्दों के पहले लगकर अनेक अर्थ देता है (जैसे- प्रतिक्रिया, प्रतिद्वंद्वी, प्रतिलिपि, प्रतिरक्षा, प्रति व्यक्ति आदि) II (स्त्री०) 1 नकल (जैसे- इस
ग्रंथ की सौ प्रतियाँ छापी गयी थीं) 2 किसी चीज़ की अनुकृति प्रतिकर - सं० (पु०) अपकार, क्षति आदि के बदले में दिया जानेवाला धन, मुआवजा
प्रतिकरण-सं० (पु० ) विरोध में किया जानेवाला कार्य प्रतिकर्ता - सं० (वि०) प्रतिकार करनेवाला
530
प्रतिकर्म -सं० ( पु० ) 1 प्रतिकार 2 बदला 3 श्रृंगार, प्रसाधन प्रतिकर्मक-सं० (पु०) द्रव्य के अस्तित्व की जाँच हेतु उसमें मिलाया जानेवाला द्रव्य
प्रतिक- स्वत्व-सं० (पु०) लेखक, कवि आदि का कृति की प्रतियाँ छपवाने आदि का स्वत्व प्रतिकार्मिनी-सं० (स्त्री०) सौत प्रतिकाय सं० (पु० ) पुतला प्रतिकार - सं० (पु० ) 1 बदला 2 कार्य आदि को रोकने के लिए किया जानेवाला प्रयत्न, उपाय 3 क्षति पूर्ति के निमित्त दिया जानेवाला धन 4 इलाज, चिकित्सा प्रतिकारक-सं० (वि०) 1 प्रतिकार करनेवाला 2 क्रिया के प्रभाव को नष्ट करनेवाला
प्रतिकारिक-सं० (वि०) प्रतिकार से संबंधित प्रतिकारी -सं० (वि०) विरोध करनेवाला
प्रतिकार्य-सं० (वि०) जिसका प्रतिकार किया जा सके प्रतिकाश-सं० (पु० ) 1 प्रतिरूप 2 सादृश्य प्रतिकितव-सं० ( पु०) जुआ खेलनेवाले का जोड़ीदार प्रतिकूल - सं० ( वि० ) 1 विरुद्ध पक्ष का अवलंबन करनेवाला
2 जो अनुकूल न हो, विपरीत, विरुद्ध 3 जो किसी कार्य आदि में बाधक हो (जैसे- प्रतिकूल परिस्थिति ) । ~ता (स्त्री०) 1 प्रतिकूल होने की अवस्था, विपरीतता 2 विरोध प्रतिकूला -सं० (स्त्री०) सपत्नी प्रतिकृत-सं० (वि०) 1 जिसका प्रतिकार हो चुका हो 2 जिसका बदला चुकाया जा चुका हो
प्रतिच्छायित
संयोग की प्रतिक्रिया से जल की संरचना) 5 श्रृंगार-प्रसाधन । ~वाद (पु० ) पहले से चली आ रही बात में सुधार करनेवालों का विरोध करने का सिद्धांत; ~वादी I ( वि०) प्रतिक्रियावाद संबंधी II (पु० ) प्रतिक्रियावाद का समर्थक; ~ शील (वि०) जो प्रतिक्रियावाद का समर्थन करे प्रतिक्रियात्मक-सं० (वि०) प्रतिक्रिया से युक्त प्रतिक्रोश-सं० (पु० ) नीलामी
प्रतिक्षण-सं० (अ० ) प्रत्येक पल में, हरदम, निरंतर प्रतिक्षय-सं० (पु०) अंगरक्षक
हो
प्रतिक्षिप्त-सं० (वि०) 1 फेंका हुआ 2 जो अमान्य किया गया हो 3 बलपूर्वक हटाया हुआ प्रतिक्षेप-सं० (पु०) 1 बलपूर्वक पीछे हटाना 2 अस्वीकृत करना 3 अलग करना 4 तिरस्कार 5 खंडन 6 रोकना प्रतिख्यात -सं० (वि०) बहुत अधिक प्रसिद्ध प्रतिख्याति -सं० (स्त्री०) बहुत अधिक प्रसिद्धि प्रतिगत - I सं० (वि०) 1 लौटा हुआ 2 जो पुनः प्राप्त हुआ 3 विस्मृत, भूला हुआ II ( पु० ) पक्षियों की एक प्रकार की उड़ान, पक्षियों का आगे-पीछे जाते हुए उड़ना प्रतिगमन-सं० (पु०) वापस आना, लौटना प्रतिगामिता-सं० (स्त्री०) प्रतिगामी होना प्रतिगामी - सं० (पु० ) दे० प्रतिक्रियावादी प्रतिगुंजित -सं० (वि०) प्रतिध्वनित प्रतिगृहीत-सं० (वि०) 1 स्वीकृत किया हुआ 2 विवाहित प्रतिगृहीता-सं० (स्त्री०) 1 विवाहिता स्त्री 2 धर्म पत्नी प्रतिगृह्य - सं० (वि० ) = प्रतिग्राहय
प्रतिग्रह -सं० ( पु० ) 1 लेना 2 वश में करना 3 स्वीकृति, मंजूरी 4 दान आदि ग्रहण करने का अधिकार 5 उपहार भेंट 6 अभ्यर्थना 7 धरोहर
प्रतिग्रहण-सं० ( पु० ) 1 स्वीकार करना 2 दान लेना 3 ग्रहण करना, ब्याहना
प्रतिग्रहीता - सं० ( पु० ) 1 प्रतिग्राही 2 पति प्रतिग्राहक सं० (वि०) दान लेनेवाला प्रतिग्राह्य-सं० (वि०) 1 दान लेने योग्य 2 स्वीकार्य प्रतिघ-सं० ( पु० ) 1 विरोध 2 युद्ध, लड़ाई 3 शत्रु प्रतिघात - सं० ( पु० ) 1 आघात के बदले किया गया आघात 2 रुकावट, बाधा 3 मारण, वध प्रतिघातक -सं० ( पु० ) प्रतिघात करनेवाला प्रतिघातन - सं० ( पु० ) 1 प्रतिघात करने की क्रिया 2 जान से मार डालना, हत्या 3 बाधा, रुकावट प्रतिघाती-सं० (वि०) 1 प्रतिघात करनेवाला 2 टक्कर मारनेवाला 3 प्रतिद्वंद्वी
प्रतिकृति-सं० (स्त्री०) 1 प्रतिरूप, प्रतिमा 2 बदला, प्रतिकार 3 सादृश्य, प्रतिबिंब 4 प्रतिनिधि
प्रतिकृत्य - I सं० (वि०) 1 जिसका प्रतिकार किया जा सके
2 जिसका प्रतिकार करना उचित हो II (पु० ) प्रतिकार प्रतिकृष्ट - सं० (वि०) 1 दोबारा जोता हुआ (खेत) 2 जिसका निवारण हुआ हो 3 छिपा हुआ 4 तुच्छ, हे प्रतिक्रम - सं० (पु० ) 1 विपरीत क्रम 2 विपरीत आचरण II (वि०) जो विपरीत क्रम से लगा हो प्रतिक्रमात -सं० (अ०) विपरीत क्रम से प्रतिक्रांति-सं० (स्त्री०) क्रांति को रोकने के लिए होनेवाली क्रांति। ~कारी, वादी (वि०) 1 प्रतिक्रांति करनेवाला 2 जो प्रतिक्रांति का विरोध करे प्रतिक्रिया-सं० (स्त्री०) 1 प्रतिकार, बदला 2 क्रिया के विरोध में होनेवाली घटना 3 प्राकृतिक नियम के अनुसार होनेवाली क्रिया के विपरीत स्वाभाविक क्रिया (जैसे-गेंद का दीवार से टकराकर लौट आना प्रतिक्रिया का उदाहरण है) 4 दो या दो से अधिक द्रव्यों के पारस्परिक संयोग से पड़नेवाला प्रभाव, परिणाम (जैसे- हाइड्रोजन और आक्सीजन की पारस्परिक
प्रतिघ्न-सं० (पु० ) काया, शरीर प्रतिचिंतन - सं० ( पु० ) पुनर्विचार करना प्रतिचुंबकीय-सं० (वि०) चुंबक विरोधी प्रतिचिकीर्षा-सं० (स्त्री०) प्रतिकार करने की इच्छा प्रतिच्छन्न-सं० (वि०) 1 छाया हुआ 2 ढका हुआ प्रतिच्छवि-सं० (स्त्री०) प्रतिबिंब, परछाई प्रतिच्छाया-सं० (स्त्री०) 1 प्रतिरूप 2 प्रतिमा 3 प्रतिबिंब 4 चित्र
प्रतिच्छायित-सं० (वि०) प्रतिबिंबित