________________
473
पदाघात
पदाघात - सं० (पु० ) पैर से लगाई जानेवाली ठोकर पदाति-सं० ( पु० ) 1 प्यादा 2 पैदल सिपाही पदादि - सं० ( पु० ) 1 पद का आरंभिक अंश 2 छंद के चरण का आरंभिक भाग
पदाधिकार-सं० (पु० ) पद पर काम करनेवाले को प्राप्त अधिकार
पदाधिकारी -सं० (पु० ) पद पर रहकर कार्य करनेवाला, ओहदेदार
पदाना - (स० क्रि०) 1 पदाने में प्रवृत्त करना 2 बार - बार हराना और दौड़ाना 3 हैरान करना, परेशान करना
पदानुराग - सं० ( पु० ) किसी के चरणों में होनेवाला अनुराग पदानुशासन-सं० ( पु०) शब्दानुशासन, व्याकरण पदान्वय-सं० (पु० ) वाक्य में पदों का परस्पर मेल पदारविंद-सं० (पु०) चरण कमल पदारूढ़ -सं० (वि०) पदासीन
पदार्थ - सं० (पु० ) 1 वस्तु 2 पद का अर्थ 3 अभिधेय वस्तु । ~वाद (पु० ) 1 वह सिद्धांत जिसमें भौतिक पदार्थ को ही सब-कुछ माना जाता है 2 ऐसा सिद्धांत जो अध्यात्मवाद से बिल्कुल भिन्न हो (जैसे- द्वंद्वात्मक पदार्थवाद को महत्व देना कहाँ तक समीचीन होगा); ~वादी I (वि०) पदार्थवाद संबंधी II (पु०) पदार्थवाद का अनुयायी; विज्ञान (पु० )
~ विद्या ( स्त्री०) वह विद्या जिसमें पदार्थों का निरूपण किया गया हो, भौतिक शास्त्र, भौतिक विज्ञान
पदार्थी-सं० (पु०) पद का इच्छुक या उम्मीदवार
पदार्पण -सं० (पु०) आगमन
पदावधि -सं० (स्त्री०) किसी पद पर काम करते रहने की अवधि
पदावनत - सं० (वि०) 1 विनीत, नम्र 2 जो पैरों पर झुका हो 3 जिसे पद से हटाकर निम्न पद पर कर दिया गया हो (जैसे- काम की अनियमितता के कारण अधिकारी ने उसे पदावनत कर दिया )
पदावली -सं० (स्त्री०) 1 रचना में अनेक पदों का क्रम 2 पदों की परंपरा 3 कवि की कविताओं एवं पदों का संग्रह (जैसे -सूरदास की पदावली)
पदावास - सं० (पु० ) पदाधिकारी का निवास स्थान पदाश्रित-सं० (वि०) 1 शरण में आया हुआ, शरणागत 2 जो किसी के आश्रय में रहता हो
पदासीन -सं० (वि०) जो पद पर बैठा हो पदाहत-सं० (वि०) पैर से ठुकराया हुआ पदे पदे-सं० (क्रि० वि०) पद पद पर पदेन सं० (अ०) पद की हैसियत से पदोड़ा - (वि०) 1 अधिक पादनेवाला 2 कायर, डरपोक पदोन्नति सं० (स्त्री०) तरक्की, पदवृद्धि
पद्धति - सं० (स्त्री०) 1 प्रणाली, ढंग 2 रिवाज, परिपाटी 3 पथ, रास्ता (जैसे- हमें ज्ञानार्जन पद्धति का अनुसरण करना हितकर होगा )
पद्म-सं० (पु०) कमल का पौधा और फूल । ~कंद (पु०) कमल की जड़; कोश (पु० ) 1 कमल का बीजकोश 2 कमल का संपुट; ~ I ( वि०) कमल से उत्पन्न II (पु०) ब्रह्मा; ~नाभ (पु० ) विष्णुः ~बंध ( पु० )
पन
कमल के आकार से सजाने का चित्र, काव्य का एक प्रकार; ~ भू (पु० ) ब्रह्मा; -भूषण (पु०) केंद्रीय सरकार द्वारा देश के उच्च, योग्य एवं सम्माननीय नागरिकों एवं विद्वानों को दिया जानेवाला तृतीय श्रेणी का अलंकरण; ~ योनि (पु० ) ब्रह्मा; -राग (पु०) मानक नाम का प्रसिद्ध रत्न; विभूषण (पु०) विशिष्ट सेवा हेतु दिया जानेवाला भारतीय सरकार का द्वितीय श्रेणी का अलंकरण; श्री (पु०) सुयोग्य देशवासियों को भारत सरकार द्वारा दिया जानेवाला चतुर्थ श्रेणी का अलंकरण
पद्मा-सं० (स्त्री०) लक्ष्मी
पद्माकर -सं० ( पु० ) कमल का तालाब, कमल युक्त
जलाशय
पद्मासन सं० (पु०) कमल का आसन पद्मिनी - सं० ( स्त्री० )
1 कमल की नाल 2 कमल का पौधा 3 कमलों का समूह 4 कमल युक्त जलाशय 5 नायिकाओं के चार वर्गों में प्रथम एवं सर्वश्रेष्ठ नायिका (जैसे-कामशास्त्र में पद्मिनी नायिका को विशेष स्थान दिया गया है) 5 चम्पा के समान गोरी, सुगंधमय एवं कमल सम कोमल नायिका पद्य - I सं० (वि०) 1 पदोंवाला 2 पद संबंधी II (पु० ) 1 चार चरणोंवाला छंद, छंदोबद्ध रचना 2 काव्य । बद्ध (वि०) जो पद्य रूप में संकलित हो
पद्यमय सं० (वि०) पद्यरूप, छंदोबद्ध
पद्या - सं० (स्त्री०) 1 पगडंडी 2 सड़क के किनार पैदल चलने की पटरी
पद्यात्मक सं० (वि० ) = पद्यमय
पद्यानुवाद-सं० (पु० ) दिए गए पद्य का दूसरी भाषा में परिवर्तन पद्यावली -सं० (स्त्री०) 1 पदों, पद्य का क्रम 2 पद संग्रह पधराना - (स० क्रि०) 1 अपने यहाँ आए हुए व्यक्ति का
सम्मान करना 2 स्थापित करना, प्रतिष्ठित करना पधरावनी - (स्त्री० ) 1 पधारने की क्रिया 2 देवता की स्थापना पधारना - I (अ० क्रि०) 1 पदार्पण करना 2 सम्मिलित होना, पहुँचना 3 आ पहुँचना II (स० क्रि०) आदर पूर्वक बैठाना,
पधराना
पन - ( पु० ) 1 प्रण, प्रतिज्ञा 2 पानी, पान एवं पाँच आदि का समासगत रूप । ~ कटा (पु०) खेतों में नालियाँ काटकर इधर-उधर पानी ले जानेवाला व्यक्ति कपड़ा (पु० ) चोट, घाव आदि पर बाँधा जानेवाला गीला कपड़ा, भीगा कपड़ा, ~ काल ( पु० ) 1 पानी का अकाल 2 अत्यधिक वर्षा के परिणाम स्वरूप नष्ट हुई खेती से उत्पन्न अकाल, अतिवृष्टि जति अकाल; ~घट (पु०) पानी भरने का घाट; चक्की (स्त्री०) पानी के बहाव से चलनेवाली चक्की; ~ डब्बा (पु० ), डिबिया (स्त्री०) = पानदान; ~डुब्बा (पु० )
+
1 गोताखोर 2 पानी में डूबकर मछलियाँ पकड़नेवाला पक्षी; ~ डुब्बी (स्त्री०) पानी में डूबकर चलनेवाली नाव (जैसे- समुद्र में अणु-चालित पनडुब्बी बहुत तेज़ गति में चला करती हैं); ~डुब्बी जहाज़ अ० ( पु० ), नाव (स्त्री०) = पनडुब्बी; ~ नाशक + सं० (वि०) पनडुब्बी को नष्ट करनेवाला; ~ भेदी + सं० (वि०) पनडुब्बी को क्षति पहुँचानेवाला; ~ बिजली (स्त्री०) झरनों नदियों के पानी से तैयार की जानेवाली बिजली; ~ बिजली घर (पु०) पानी से