________________
गांभीर्य
जीवनसंबंधी दृष्टिकोण; ~ भक्त (पु० ) गाँधीवादी; ~वाद (पु०) महात्मा गाँधी द्वारा प्रतिपादित वह सिद्धांत एवं विचारधारा जिसमें सत्य एवं अहिंसा तथा तप एवं त्याग को ध्यान में रखते हुए अपने उद्देश्य को प्राप्त करने का प्रयत्न किया जाता ~वादी (वि०) गाँधीवाद का अनुसरण करनेवाला गांभीर्य-सं० (पु० ) = गंभीरता गाँव - ( पु० ) 1 ग्राम, छोटी बस्ती 2 मनुष्यों की बस्ती जहाँ खेती-बाड़ी पेशा प्रधान है। पंचायत (स्त्री०) ग्राम पंचायत ~ सभा + सं० (स्त्री०) = ग्राम सभा; -मारना गाँव में डाका डालना, लूट-पाट करना गाँवटी - (वि०) 1 गाँव में रहनेवाला 2 गाँव में होनेवाला 3 (दे०) गँवार
गाँवड़ा - (पु० ) छोटा गाँव
गाँस - (स्त्री०) 1 तीर, बरछी, भाले आदि का नुकीला फल 2 मनोमालिन्य 3 गाँठ (जैसे-मन की गाँस) । ~निकालना बदला चुकाकर मन शांत करना
गाँसना - (स० क्रि०) 1 कसना 2 सालना 3 छेदना गाँसी - (स्त्री०) = गाँस
गाइड - अं० (पु० ) पथप्रदर्शक। ~बुक (स्त्री०) ऐसी पुस्तक जिसमें नगर या देश के प्रमुख दर्शनीय स्थान, वस्तुएँ एवं अन्य महत्त्वपूर्ण सामग्रियाँ क्रमिक रूप से वर्णित हों गाउन - अं० (पु० ) 1 लंबी और ढीली पोशाक 2 डाक्टर, वकील एवं स्नातक आदि को उच्च परीक्षा उत्तीर्ण करने पर चिह्न स्वरूप मिलनेवाली पोशाक
गाऊघप्प - (वि०) 1 सब कुछ खा-पी जानेवाला 2 दूसरों का माल हड़पनेवाला
गाकरी - (स्त्री०) बाटी, लिट्टी
गागर - ( स्त्री० ) ऊँचे गलेवाला घड़ा। में सागर भरना 1 थोड़े स्थान में बहुत सी वस्तुएँ भरना 2 थोड़े शब्दों में अधिक से अधिक भाव प्रकट करना
गाव -अं० (स्त्री०) 1 झीनी बुनावट का पतला कपड़ा 2 रंगीन बूटीदार कपड़ा
गाद्द - (पु० ) पेड़, वृक्ष
गाज - I (स्त्री०) वज्र, बिजली (जैसे- गाज गिरना ) II ( पु० ) फेन, झाग III (स्त्री०) काँच की चूड़ी
गाजना - (अ० क्रि०) 1 गरजना 2 शोर मचाना। मन ही मन गाजना अंदर ही अंदर प्रसन्न होना
गाजर - ( स्त्री०) एक प्रसिद्ध मीठा, लंबोतरा कंद जो सब्जी और
अचार आदि के काम आता है। मूली समझना 1 तुच्छ समझना 2 असमर्थ समझना
ग़ाज़ा - फ़ा० (पु० ) एक प्रकार का लेप जो मुँह पर लगाया जाता है
ग़ाज़ी - अ० (पु० ) धर्म योद्धा । -मर्द + फ़ा० (पु०) बड़ा वीर
गाटा - (पु० ) बो० 1 छोटा खेत, गाटर 2 बैलों की वह दौनी जिससे पयाल का चूरा किया जाता है
गाड़ - (पु० ) 1 ज़मीन में खोदा गया गड्ढा 2 अनाज भरने हेतु खोदा गया गड्ढा 3 गन्ने का रस इकट्ठा होनेवाला गड्ढा 4 खेत की मेड़
212
गाना
गाड़ना - (स० क्रि०) 1 दफ़न करना (जैसे-मुर्दा गाड़ना) 2 ज़मीन में धँसाना (जैसे- पुल का खंभा गाड़ना) 3 छिपाकर रखना (जैसे- सोने का आभूषण तहखाने में गाड़ना) गाडर - ( स्त्री०) बो० भेड़
गाड़ा - (पु० ) जंगल में डाकुओं का छिपकर बैठनेवाला गड्ढा ! गाड़े बैठना घात में छिपकर बैठना
गाड़ी (स्त्री०) पहिये के सहारे चलनेवाली सवारी (जैसे - मालगाड़ी, तोप की गाड़ी)। खाना + फ़ा० (पु० ) ऐसा स्थान जहाँ गाड़ियाँ रखी जाती हों; खान, (वान्) (पु० ) 1 गाड़ी हाँकनेवाला 2 गाड़ी चलानेवाला गाढ़-सं० (वि०) 1 दृढ़, पक्का 2 गंभीर, गहरा 3 घना 4 कठिन 5 तेज़। ~ता (स्त्री०) 1 गहनता 2 कठिनता गाढ़ा - (वि०) 1 जो कम तरल हो (जैसे गाढ़ा शहद, गाढ़ा दूध) 2 जो बहुत गहरा हो (जैसे गाढ़ा हरा, गाढ़ा पीला) 3 ठस बुनावटवाला 4 पक्का 5 अति घनिष्ठ (जैसे गाढ़ी मित्रता) । गाढ़ी छनना गहरी मित्रता होना: गाढ़े का साथी संकटकाल में मदद करनेवाला; गाढ़े दिन मुसीबत के दिन; गाढ़े पसीने की कमाई बहुत अधिक परिश्रम से कमाया गया धन एवं पैसा. आदि; गाढ़े में विपत्ति में गाणपत-सं० (वि०) 1 गणपति संबंधी 2 गणपति का गाणपत्य -सं० (पु०) गणेश का उपासक गाणितिक - I सं० (वि०) गणित संबंधी II ( पु० ) गणितज्ञ गात - (पु० ) 1 शरीर, देह 2 नारियों का यौवनकाल । से होना गर्भवती होना
गातव्य-सं० (वि०) गाने योग्य
गात्र-सं० (पु० ) देह, शरीर। रूह (पु० ) शरीर के रोएँ गात्रावरण-सं० ( पु० ) शरीर ढकने की कोई चीज़ गाथ-सं० (पु० ) 1 गाना, गान 2 प्रशंसा, स्तुति 3 कथा, कहानी गायक - सं० ( पु० ) गाथा लिखने/सुनानेवाला गाथा - सं० (स्त्री० )
1 गीत कथा 2 कथा, वृत्तांत 3 प्रशंसा,
स्तुति गाथिक-सं० (पु० ) गाथा गानेवाला गाद - (स्त्री०) बो० 1 तलछट 2 गाढ़ी चीज़
गादड़ - I (वि०) मट्ठर, सुस्त II ( पु० ) 1 गीदड़ 2 डरपोक 3 जल्दी न चल सकनेवाला बैल गादर - (वि०) गदराया हुआ
गादा - ( पु० ) 1 खेत में बिना पकी हुई खड़ी फ़सल 2 खड़ी फ़सल के अधपके अत्र के दाने 3 हरा महुआ गादी - (स्त्री०) छोटी टिकिया के आकार का एक पकवान गादुर - (पु० ) चमगादड़
गाध - I सं० (पु० ) 1 स्थान, जगह 2 जल के नीचे का तल 3 नदी का प्रवाह II (वि०) 1 छिछला, कम गहरा 2 अल्प, थोड़ा
गान-सं० ( पु० ) 1 गाना 2 गीत 3 वर्णन। ~ विद्या (स्त्री० ) संगीत का ज्ञान; -वृंद (पु० ) गानमंडली
गाना - (स० क्रि०) 1 कविता, गीत आदि का सुर एवं लय के साथ उच्चारण करना 2 स्तुति करना 3 पक्षियों आदि का मृदु स्वर में बोलना, कलरव करना 4 विस्तार रूप में वर्णन करना 5 आराधना करना (जैसे- भजन गाना)। बजाना (पु० ) संगीत