________________
चिहुँटना
चिहुँटना - (स० क्रि० ) 1 चिकोटी काटना 2 मर्म भेदी पीड़ा पहुँचाना 3 दबोच लेना 4 लिपटना चिह्न - सं० ( पु० ) 1 शारीरिक निशान (जैसे चाकू से बना चिह्न) 2 दाग़ (जैसे- फोड़े का चिह्न) 3 घर्षण, दाब से बना निशान (जैसे-चरण- चिह्न) 4 जन्म जात शरीर पर बना दाग़, निशान, लक्षण (जैसे-पैदा होने का चिह्न अमिट है) चिह्नांकन -सं० (पु० ) 1 विराम चिह्न लगाना 2 निशान लगाना चिह्नांकित सं० (वि०) निशान लगाया हुआ चिह्नित सं० (वि०) जिस पर निशान लगाया गया हो चीं - (स्त्री०) 1 चिड़ियों के बोलने का शब्द 2 कष्ट, पीड़ा से निकलनेवाली बारीक आवाज़। चपड़ (स्त्री०) हल्का प्रतिवाद, मामूली विरोध; चीं (स्त्री०) 1 चीं-चीं की ध्वनि, कोमल एवं दीनतासूचक शब्द 2 धीमे स्वर में की जानेवाली बातें बोलना असमर्थता एवं दीनता के लक्षण दिखाना,
हार स्वीकार करना
चींटा - (पु० ) चींटी - (स्त्री०)
च्यूँटा, चिउँटा
च्यूँटी, चिउँटी
चींथना - (स० क्रि०) = चीथना
-
चीक - (स्त्री०) चीख
चीकट - (पु० ) / (वि०) चिक्कट, मैल, कीचड़
चीकना-I (अ० क्रि०) 1 चीत्कार करना, चीखना 2 चिल्लाकर बोलना II (वि०) चिकना चीकर - ( पु० ) चरस द्वारा कूएँ से निकाले गए पानी को बहाने
=
=
261
का स्थान
चीकू - ( पु० ) आलू जैसे छिलकेवाला एक मीठा फल चीख - (स्त्री०) 1 तीव्र ध्वनि 2 तीव्र एवं कटु ध्वनि (जैसे- इंजन की चीख से वह डर गया)। पुकार (स्त्री०) चिल्लाकर मचाई जानेवाली पुकार; मारना ज़ोर से चिल्लाना चीखना - I (स० क्रि०) = चखना II ( अ० क्रि०) = चीकना चीखर - (पु० ) कीचड़ चीखुर - (पु० ) गिलहरी
चीज़ - फ़ा० (स्त्री०) 1 वस्तु, पदार्थ 2 बहुमूल्य अनूठी वस्तु
3 महत्त्व की वस्तु 4 बात 5 साहित्य, कला की वस्तु चीड़, चीढ़ - (पु० ) 1 एक प्रकार का देशी लोहा 2 चमड़ा छीलकर साफ़ करने की क्रिया 3 एक सुंदर सदाबहार वृक्ष जिसका तना बहुत लंबा होता है तथा उसकी लकड़ी अनेक सामान बनाने के काम आती है चीतना-I (स० क्रि०) 1 सोचना 2 स्मरण करना
I (अ० क्रि०) 1 होश में आना, चेतना 2 चित्रित करना चीतल - (पु० ) 1 चित्तीदार और सुंदर बारहसिंघा 2 चित्तीदार सर्प
चीता - I (पु० ) धारीदार प्रसिद्ध हिंसक एवं विशाल जंतु, बाघ चीता - II ( पु० ) एक प्रकार का क्षुप जिसकी पत्तियाँ दवा के काम आती है
चीत्कार - सं० ( पु० ) 1 चिल्लाहट 2 चीख-पुकार (जैसे- सर्प देखकर लड़का चीत्कार उठा) चीथड़ा - (पु० )
= चिथड़ा
चीथना - (स० क्रि०) फाड़ना
चीदा फ्रा० (वि०) 1 चुना हुआ 2 बढ़िया चीनक-सं० (पु० ) चीनी कपूर
चील्ह
चीनज - 1 सं० ( पु० ) एक प्रकार का लोहा II (वि०) चीन देश में उत्पन्न होनेवाला
+
चीन - पंथी - (वि०) चीनवादी चीन - विज्ञान-हिं० सं० ( पु० ) चीन से संबंधित विज्ञान चीन-विज्ञानी-हिं० + सं० (पु० ) चीन से संबंधित विद्या का विशेषज्ञ
चीनांशुक-सं० (पु० ) 1 चीन से आनेवाला रेश्मी वस्त्र 2 रेशमी कपड़ा
चीना - I ( पु० ) चीन देश का निवासी II (वि०) चीन देश का चीनिया - (वि०) जो चीन देश से संबंधित हो चीनी - I (वि०) चीन देश का (जैसे चीनी भाषा, चीनी मिट्टी) चीनी - II (स्त्री०) सफ़ेद शक्कर (जैसे-चाय में चीनी कम है) । चंपा (पु०) बढ़िया केला चीन्ह - (पु० ) दे० चिह्न (शुद्ध रूप ) चीन्हना - (स० क्रि०) देखे हुए लेना
व्यक्ति आदि को पहचान
चीपड़ - (पु० ) 1 आँख का कीचड़ 2 दे० चिप्पड़ चीफ़ - 1 अं० (वि०) मुख्य, प्रधान (जैसे- चीफ़ कमिश्नर, चीफ़ जस्टिस ) II (पु० ) 1 मुखिया 2 कबीले, जाति का नेता
3 राजा
चीमड़ - (वि०) 1 जो चमड़े की कड़ी हो 2 जो पीछा न छोड़ता हो 3 जिससे जल्दी पैसा वसूल न किया जा सके चीयाँ - ( पु० ) इमली का बीज
चीर-सं० (पु० ) 1 कपड़ा, वस्त्र 2 कपड़े, काग़ज़ आदि का कम चौड़ा और लंबा टुकड़ा 3 चिथड़ा, लत्ता 4 साधुओं, योगियों आदि के पहनने का कपड़ा। हरण (पु० ) वस्त्र चुरा ले जाना (जैसे-गोपियों का चीर हरण) चीर - ( स्त्री०) 1 चीरने की क्रिया 2 चीरकर बनाई गई दरार । ~घर (पु० ) मुर्दाखाना, मुर्दाघर, लाशघर, फाड़ (स्त्री०) 1 चीरने फाड़ने की क्रिया शल्य चिकित्सा, ऑपरेशन चीरक - (पु० ) 1 गोलाकार लपेटा हुआ लंबा काग़ज़ 2 काग़ज़ पर लिखी हुई सार्वजनिक घोषणा 3 लिखने का ढंग 4 लेख्य चीरना- (स० क्रि०) 1 फाड़कर अलग करना (जैसे- कपड़ा,
लकड़ी आदि चीरना) 2 अलग कर देना, निकाल देना 3 रास्ता बनाना (जैसे- नाव नदी में जलधार चीरती हुई बढ़ती है) चीरा - I ( पु० ) 1 पगड़ी के काम आनेवाला लहरदार रंगीन कपड़ा 2 लहरदार रंगीन कपड़े की बनी पगड़ी। ~बंद + फ़ा० (पु०) चीरा बाँधने का काम करनेवाला; ~बंदी + फ़ा० (स्त्री०) 1 चीरा बाँधने की क्रिया 2 ताश के कपड़े पर पगड़ी बनाने के लिए की जानेवाली बुनावट चीरा - II ( पु० ) 1 चीरने की क्रिया 2 चीरकर बनाया हुआ घाव 3 कौमार्य । फाड़ी (स्त्री०) चीरने फाड़ने का काम चीरि - ( स्त्री०) 1 आँख पर बाँधी जानेवाली पट्टी 2 घोती आदि की लाँग
चीरी - (वि०) चिथड़े लपेटनेवाला
चीर्ण-सं० (वि०) चिरा हुआ
चील - ( स्त्री०) बाज़ की जाति का प्रसिद्ध मांसाहारी पक्षी । ~ झपट्टा (पु०) चील की तरह झपट्टा मारकर ले भागना चीड़, वीलर - (पु० ) चील्ह - बो० (स्त्री०) =
=
चिल्लड़ चील