________________
डंका
डंका - ( पु० ) नगाड़ा बजना 1 अधिकार होना 2 चलती होना; (लड़ाई का ); बजना युद्ध आरंभ होना; पीटना प्रचार करना; -बजाना घोषित करना, ज़ोर-ज़ोर से सुनाना; डंके की चोट पर कहना निडर होकर खुलेआम कहना डंकिनी - (स्त्री०) डाकिनी, डाइन डंकिनी बंदोबस्त - फ़ा० ( पु० ) स्थायी व्यवस्था डैकियाना - I (स० क्रि०) 1 डंके से चोट करना 2 डंक मारना डैकियाना - II ( अ० क्रि०) 1 पार करने के लिए चलना
+
=
2 चलकर आना
डंकी - I (वि०) डंकदार, डंकवाला
डंकी - II ( स्त्री०) कुश्ती का एक दाँव
डंकीमैन-अं० (पु० ) सहायक इंजन का चालक डंकीला - बो० (वि०) डंकदार
डकौरी- बो० (स्त्री०) बर्रे, भिड़
336
डंग - (पु० ) अधपका छुहारा
डंगर - I निर्बुद्धि
डेंगरी - I (स्त्री०) लंबी लकड़ी II (स्त्री०) डाइन, चुड़ैल डैंगवारा - (पु० ) किसानों की बैल आदि की आपस की सहायता डंगू ज्वर-अं० + सं० (५०) एक जकड़नवाला ज्वर डँगोरी - (स्त्री०) 1 डाँग, लाठी 2 वृद्ध की वह लाठी जिसे लेकर वह टेक कर चलता है
(पु० ) चौपाया, पशु II ( वि०) पशुओं की तरह
डंठल - (पु० ) पौधों आदि का धड़ जो पतला और लंबा होता है (जैसे- अरहर का इंटल)
डंठी- बो० (स्त्री०) 1 किसी वस्तु में लगा हुआ लंबा अंश
2 डंठल
डंड - (पु० ) 1 डंडा, सोंटा 2 बाहु-दंड, बाँह, भुजा 3 प्रसिद्ध भारतीय व्यायाम जो हाथ-पैर के पंजों के सहारे पेट के बल की जाती है (जैसे-डंड पेलना) 4 सजा, दंड 5 जुर्माना 6 घाटा । ~पेल (पु० ) 1 डंड पेलनेवाला पहलवान, तंदुरुस्त एवं हट्टा-कट्टा 2 मौज मस्ती करनेवाला व्यक्ति
डंडना - (स० क्रि०) दंड देना
डँड़वारा - ( पु० ) ऊँची दीवार (जैसे-डॅड़वारा खींचना ) डँडहरा - बो० ( पु० ) 1 पतली, गोल लंबांतरी लकड़ी जो दरवाज़ों को खुलने से रोकने के लिए अंदर से लगाई जाती है. 2 दरवाज़ों को बंद करने के लिए उनमें लगाया जानेवाला लोहे आदि का उपकरण
डंडा - (पु० ) 1 बाँस आदि का लंबा टुकड़ा, लाठी, सोंटा 2 लकड़ी की सीढ़ी में पैर रखकर चढ़ने के लिए लगा बाँस का गोल लंबोतरा टुकड़ा 3 सोपान 4 किसी पदार्थ का अपेक्षाकृत कम चौड़ा तथा मोटा किंतु अधिक लंबा टुकड़ा। बेड़ी (स्त्री०) वह बेड़ी जिसमें छड़ लगे हों; शाही + फ़ाο (स्त्री०) डंडे के बल पर राज्य करना; खाना डंडे से पिटना; ~ बजाते फिरना मारा-मारा फिरना
डंडाल - (पु० ) डंका, नगाड़ा डैंड्रिया-I (स्त्री०) लकीरों के रूप में गोटे-पट्टे से टँकी हुई साड़ी II (स्त्री०) गेहूँ, जौ आदि की बालों की लंबी सींक डैंड्रियाना - (स० क्रि०) 1 कपड़े के दो पाटों को मिलाकर सीना 2 साड़ी में गोटे आदि टाँककर लकीरें बनाना डंडी - (स्त्री०) 1 पतली-लंबी छडी, पंखे की डंडी 2 तराजू की
डगर
लकड़ी 3 विशिष्ट पौधों का बड़ा एवं लंबा डंठल (जैसे-कमलं की डंडी) 4 तने का ऊपरी भाग जिसपर फूल-फल लगते हैं (जैसे- गेंदे की डंडी) 5 पुरुष की लिंगेंद्रिय, शिश्न; ~मार I (वि०) कम तौलनेवाला II (पु०) बनिया; ~मारना कम सौदा तौलना
डंडीर - ( स्त्री०) सीधी लकीर, सीधी रेखा
डंबर - सं० (पु० ) 1 आडंबर 2 विस्तार 3 झुंड 4 भारी आवाज़ डंबेल -अं० (पु० ) 1 लट्ठ जैसे गोल सिरोंवाला लोहे का उपकरण जिसे पंजे से पकड़कर कसरत करते हैं 2 इस तरह के उपकरण से की जानेवाली कसरत
डॅवरुआ - ( पु० ) गठिया (रोग) डॅवरू - (पु० ) = डमरू डॅवाँडोल - बो० (वि०) = डाँवाँडोल
डॅस - (पु० ) 1 डाँस 2 डंक
डँसना - (स० क्रि०)
इसना
डऊ - (वि०) 1 हृष्ट-पुष्ट, लंबा-चौड़ा 2 पशुओं की तरह निर्बुद्धि, मूर्ख
डक - (पु०) खेलने का स्थान
डक - I अं० (पु० ) 1 एक प्रकार का गफ कपड़ा जो जहाज़ की पाल के काम आता है 2 एक प्रकार का मोटा कपड़ा जिसे कमीज़, कोट आदि की कालर में लगाते हैं II (पु० ) जहाज़ की ऊपरी छत
डकरना, डकराना - (अ० क्रि०) 1 बैल, भैंस आदि का बोलना 2 डकार लेना
डकार - ( स्त्री०) 1 आवाज़ के साथ निकलती हवा, उर्ध्ववायु 2 दहाड़
पेट से मुँह के रास्ते तक न लेना इस तरह
हज़म कर जाना कि किसी को पता तक न चले डकार सं० (पु० ) 'ड' वर्ण
डकारना-I (अ० क्रि०) 1 डकार लेना 2 दे० डकरना ||
(स० क्रि०) हज़म कर जाना डकैत - (पु० ) डाकू, लुटेरा
डकैती - (स्त्री०) 1 डकैत का काम 2 डाका डकौत - (पु० ) भड्डर, भड्डरी
डग- ( पु० ) क़दम (जैसे- डग भरना, डग मारना) । देना क़दम रखना; भरना क़दम बढ़ाना, चलना; -मारना लंबे-लंबे डग डालना
डगडगाना - (अ० क्रि०) 1 अस्थिर होना, काँपना 2 इधर-उधर घूमते फिरना 3 डगमग होना डगडौर- बो० (वि०) डाँवाडोल
डगण-सं० (पु० ) छंदशास्त्र में चार मात्राओं का एक गण डगना - (अ० क्रि०) 1 डग भरना 2 डगमगाना 3 इधर-उधर होना 4 भूल करना
डग-मग-1 (वि०) 1 जिसके क़दम लड़खड़ा रहे हों 2 विचलित II ( पु० ) अस्थिरता डगमगाना - 1 (अ० क्रि०) 1 क़दम ठीक से न पड़ना 2 जोर से इधर-उधर हिलना-डुलना (जैसे- नाव डगमगाना) 3 विचलित होना (जैसे मन का डगमगाना) II (स० क्रि०) 1 डगमग करने लगना 2 विचलित करना
डगर - ( स्त्री०) 1 मार्ग, रास्ता 2 तंग रास्ता । - बगर (स्त्री०) राह- कुराह