________________
तलांगुलि
356 तलांगुलि-सं० (स्त्री०) पैर की उँगली
(जैसे-तवा पर रोटी सेंकना) 2 लोहे का गोलाकार बड़ा तला-(पु०) 1 तल, पेंदा 2 तलवा 3 जूते के नीचे का चमड़ा टुकड़ा। सिर से बाँधना 1 आघात सहने को तैयार रहना जो ज़मीन पर पड़ता है
2 अपने को सुरक्षित रखना; तवे का हँसना सुकाल का तलाई-I (स्त्री०) छोटा ताल, तलैया II (स्त्री०) | प्रतीक; ~की बूंद 1 आवश्यकता से बहुत कम 2 क्षणस्थायी
1 तलने-तलाने की क्रिया 2 तलने-तलाने की मज़दरी एवं नश्वर; तवे सा मुँह कुरूप आकृति तलाक़-अ० (पु०) वैधानिक रीति से विवाह संबंध का | तवाना-फ़ा० (वि०) मोटा-ताज़ा, हृष्ट-पुष्ट विच्छेद। नामा + फ़ा० (पु०) तलाक़पत्र, तलाक़ का | तवायफ़-अ० (स्त्री०) वेश्या, रंडी दस्तावेज़; ~-शुदा + फ़ा० (वि०) जिसका वैधानिक रूप से तवारा-(पु०) 1 अत्यधिक गर्मी 2 गर्मी से उत्पन्न कष्ट संबंध विच्छेद हुआ हो ।
तवालत-अ० (स्त्री०) 1 लंबाई 2 विस्तार 3 झंझट-झमेला तलाची-सं० (स्त्री०) चटाई
तवी-(स्त्री०) छोटा तवा । तलाफ़ी-अ० (स्त्री०) क्षति-पूर्ति
तवील-अ० (वि०) लंबा तलावत-अ० (स्त्री०) कुरान-शरीफ़ पढ़ना
तवेला-अ० (पु०) -- तबेला तलाश-तु० (स्त्री०) 1 खोज 2 चाह
तशखीस-अ० (स्त्री०) 1 जाँच-पड़ताल 2 निश्चय 3 रोग का तलाशना-तु० + हिं० (स० क्रि०) 1 खोजना 2 चाहना निदान तलाशी-तु० + फ़ा० (स्त्री०) 1 तलाश करने के लिए किया | तशदुद-अ० (पु०) 1आक्रमण 2 कष्टदायक व्यवहार
जानेवाला प्रयत्न 2 अवैध रूप से छिपाई गई वस्तु का पता | 3 सख्ती, ज्यादती लगाने के लिए संदिग्ध व्यक्ति के शरीर, घर आदि की होनेवाली देख-भाल
तशरीफ़-अ० (स्त्री०) 1 महत्व, बड़प्पन 2 आदर, सम्मान तली-(स्त्री०) 1 पेंदी 2 हथेली 3 तलवा 4 दे० तलछट 3 सम्मान सूचक संज्ञा (जैसे-आप भी यहाँ तशरीफ़ तलीय-सं० (वि०) तल से संबंधित
लाइयेगा)। आवरी + फ़ा० (स्त्री०) पधारना; रखना तलुआ-I बो० (पु०) तलवा
विराजना; ~लाना पधारना; ~ले जाना चला जाना तलुआ-II (पु०) तालू
तशरीह-अ० (स्त्री०) व्याख्या तलुवा-(पु०) तलवा
तश्त-फा० (पु०) 1 थाली 2 परात जैसा छिछला बर्तन तले-(क्रि० वि०) 1 नीचे वाले भाग में 2 वश में, शासन में तश्तरी-फ़ा० + हिं० (स्त्री०) छोटी थाली, बड़ी प्लेट
(जैसे-अधिकारी के तले दस लोग हैं)। ~ऊपर 1 एक के तश्ता-फ़ा. + हिं० (पु०) परात ऊपर दूसरा 2 उलट-पलट किया हुआ। ~की दुनिया ऊपर तष्ट-सं० (वि०) 1 छीला हुआ 2 पीटा हुआ होना महान् परिवर्तन होना
तस-(वि०) तैसा, वैसा (जैसे-जस का तस) तलेटी-(स्त्री०) 1 पेंदी 2 तलहटी, तराई
तसकीन-अ० (स्त्री०) ढाढस, सांत्वना तलैया-(स्त्री०) छोटा तालाब
तसदीक़-अ० (स्त्री०) 1 सत्यापन, प्रमाणन, पुष्टि 2 सचाई, तलोदर-सं० (वि०) तोंदवाला
सत्यता 3 गवाही तलौंछ- (स्त्री०) तलछट
तसद्दुक-अ० (पु०) न्यौछावर 2 बलिदान तलौवन-अ० (पु०) 1 मत, विचार, सिद्धांत आदि में होनेवाला तसनीफ़-अ० (स्त्री०) साहित्यिक रचना परिवर्तन 2 एक बात पर क़ायम न रहना
तसफ़ीया-अ० (पु०) 1 फ़ैसला 2 समझौता तल्ख-फ़ा० (वि०) 1कड़आ, कटु 2 जिसमें कट्ता, तसबीह-अ० (स्त्री०) माला, सुमिरनी चिड़चिड़ापन ज्यादा हो (जैसे-तल्ख मिज़ाजवाला)। | तसमा-फ़ा० (पु०) चमड़े आदि की चौड़ी पट्टी। खींचना -मिज़ाज + अ० (वि०) जो चिड़चिड़े स्वभाव का हो
गला घोटकर हत्या करना तल्खी -फ़ा० (स्त्री०) कड़वापन, कटुता
तसला-(पु०) कटोरे की शक्ल का बड़ा एवं गहरा बर्तन तल्प-सं० (पु०) 1 बिछौंन 2 अटारी
तसली-(स्त्री०) छोटा तसला तल्ला -I (पु०) जूते का वह भाग जो पाँव तले रहता है | तसलीम-अ० (स्त्री०) 1 अभिवादन 2 अंगीकार तल्ला -II (पु०) मंज़िल, खंड (जैसे-चार तल्ले का मकान) 3 आज्ञा-पालन तल्लीन-सं० (वि०) मग्न, दत्तचित (जैसे-काम में तल्लीन तसल्ली-अ० (स्त्री०) ढाढस, दिलासा (जैसे-तसल्ली व्यक्ति)
दिलाना)। ~बला + फ़ा० (वि.) संतोषजनक तवक्कुफ़-अ० (पु०) 1 देर, विलंब 2 ढील
तसवीर-अ० (स्त्री०) चित्र, प्रतिमा, आकृति (जैसे-तसवीर तवजह-अ० (स्त्री०) 1 ध्यान 2 अनुग्रह दृष्टि और व्यवहार खींचना, तसवीर बनाना)। ~कशी + फ़ा० (स्त्री०) फोटो तवना-I (अ० क्रि०) 1 तपना 2 दुःखी होना 3 गुस्से से लाल खींचना होना II(स० क्रि०) = तपाना
तसव्वुफ़-अ० (पु०) सूफ़ीपन तवर्ग-सं० (पु०) देवनागरी वर्णमाला के त, थ, द, ध और न | तसव्वुर-अ० (पु०) कल्पना इन पाँच वर्गों का समूह
तसू-(पु०) प्रायः सवा इंच के बराबर की एक देशी नाप तवर्गीय-सं० (वि०) तवर्ग से संबंध रखनेवाला, तवर्ग का | तस्कर-सं० (पु०) 1 दो देशों, प्रदेशों की सीमा पर चुंगी आदि तवा-(पु०) 1 लोहे का गोलाकार छोटा छिछला टुकड़ा / दिए बिना चोरी से माल ले आनेवाला, स्मगलर 2 चोर।