________________
निबेरना
निबेरना - (स० क्रि०) निबेड़ना निबोधन -सं० ( पु० ) 1 समझना 2 समझाना निबौरी - ( स्त्री०) नीम के फल का बीज, निमकौड़ी निभ-सं० (पु० ) 1 प्रकाश 2 अभिव्यक्ति 3 छल-कपट निभाना - (अ० क्रि०) 1 संपादित होना 2 प्रेम - व्यवहार बना रहना (जैसे-सौतेले भाइयों में निभना) 3 चरितार्थ और फलित होना निभाना - (स० क्रि०) 1 निर्वाह (जैसे- आदेश निभाना ) 3 प्रेम (जैसे- मैंने उनके साथ चार वर्ष निभाव - ( पु० ) निबाह निभूत-सं० (वि०) बीता हुआ, गत
निभृत-सं० (वि०) 1 रखा हुआ 2 छिपा हुआ, गुप्त 3 अटल, निश्चित 4 अस्त होनेवाला 5 नम्र, विनीत 6 निर्जन, एकांत निमंत्रण - सं० (पु० ) भोज देना, दावत, न्योता (जैसे- शादी का निमंत्रण) । ~ पत्र (पु०) निमंत्रण का समय, दिन कार्य आदि का विवरण लिखा हुआ पत्र, कार्ड (जैसे- निमंत्रण पत्र देना) निमंत्रित सं० (वि०) बुलाया हुआ, आहूत निम-सं० (पु० ) 1 कील, खूँटी 2 शंकु, शलाका निमक- फ़ा० (पु० ) = नमक
निमकी - फ़ा० + हिं० (स्त्री०) नींबू का अचार निमकौड़ी - (स्त्री०) निबौरी
निमग्न-सं० लीन, मन (जैसे भावनाओं में निमग्न) निमज्जन-सं० (पु० ) 1 गोता लगाकर स्नान करना 2 डुबाना 3 लीन होना
निमज्जित सं० (वि०) 1 डूबा हुआ 2 स्नान किया हुआ निमटना - (अ० क्रि०) निबटना निमद-सं० (पु० ) मंद स्वर में किया जानेवाला स्पष्ट उच्चारण,
=
करना 2 पालन करना व्यवहार बनाए रखना तक निभाया )
444
मंद एवं स्पष्ट उच्चारण
निमि-सं० (पु० ) पलकें झपकाना, निमेष
निमित्त सं० (पु० ) 1 कारण 2 साधनभूत कारण 3 लक्ष्य, उद्देश्य 4 लक्षण चिह्न - कारण (पु०) मूल कारण निमित्तिक सं० (वि०) निमित्र मात्रवाला निमिष सं० (पु० ) आँखे मिचना, निमेष
निमिषांतर - सं० (पु० ) पल भर का अंतर निमीलन-सं० (पु० ) पलक का गिरना, झपकना निमुँहा - (वि०) 1 बिना मुँह का 2 चुप रहनेवाला 3 कारणवश कुछ न कह सकनेवाला
निमेष -सं० (पु० ) आँख की पलक झपकना 2 एक बार पलक झपकने में लगा समय 3 पलकें फड़कने का एक रोग निमेषण-सं० (पु० ) पलकें गिरना -गिराना निमोनिया -अं० (पु० ) अत्यंत ठंड लगने से उत्पन्न रोग जिसमें
फेफड़ों में सूजन हो जाती है।
निम्न-सं० (वि०) 1 नीचा 2 नीचे स्तर का 3 साधारण से कम (जैसे- निम्न रक्त चाप)। गत I (वि०) नीचे गया II (पु० ) नीची ज़मीन ~ लिखित (वि०) निम्नांकित; ~ वर्ग (पु०) नीचे का वर्ग; ~ सदन (पु० ) निचला सदन, लोअर हाउस; ~स्तर (पु० ) निम्न स्तर का व्यक्ति, वस्तु आदि बातें; स्तरीय (वि०) निम्न स्तर से संबद्ध; निम्नगासं० (स्त्री०) 1 नदी 2 पहाड़ी झरना
=
नियमतः
निम्नतम - सं० (वि०) कम से कम (जैसे निम्नतम योग्यता ) निम्नांकित - सं० (वि०) नीचे लिखा हुआ, अधोलिखित निम्नोन्नत सं० (वि०) नीचा-ऊँचा, ऊबड़-खाबड़ नियंता - सं० (वि०) 1 नियंत्रण रखनेवाला 2 प्रबंधक, प्रशासक 3 संचालक 4 चलानेवाला नियंत्रक सं० ( पु० ) = नियंता नियंत्रण -सं० (पु० ) 1 नियम में बाँधकर रखना 2 वश में रखना 3 प्रतिबंधन। ~ अधिकारी (पु० ) नियंत्रण करनेवाला अधिकारी; ~ कक्ष (पु० ) नियंत्रण करने का कमरा नियंत्रणाधीन, नियंत्रित -सं० (वि०) 1 नियंत्रण में रखा हुआ, प्रतिबद्ध 2 प्रतिबंधित
नियत-सं० (वि०) 1 नियम - बद्ध, पाबंद (जैसे- नियत समय पर आना) 2 निश्चित (जैसे- नियत समय) 3 स्थित, प्रेसक्राइब्ड 4 काम पर लगाया हुआ, पोस्टेड कालिक नियत समय का भागी (पु०) नियत-अ० (स्त्री०) नीयत
नियतन - सं० ( पु० ) निर्धारित करना, आवंटन नियतांक -सं० (पु०) नियत किया गया अंक नियतांश सं० ( पु० ) निश्चित किया गया अंश, कोटा (जैसे- नियतांश स्थिर करना)
नियतात्मा -सं० ( पु० ) = नियतेंद्रिय, संयमी नियताप्ति-सं० (स्त्री०) नाटक की एक अवस्था जिसमें फल प्राप्ति निश्चित होती है
नियताहार-सं० (वि०) नियत मात्रा में भोजन करनेवाला नियति-सं० (स्त्री०) 1 नियत होने की अवस्था 2 नियमन 3 अदृष्ट, भाग्य (जैसे-नियति गति, नियति फल)
4 आत्मसंयम 5 प्रकृति । निर्दिष्ट (वि०) प्रारब्ध द्वारा संकेतित; ~वाद (पु०) प्रकृति की प्रेरणा एवं ईश्वरीय इच्छा ही सर्व प्रधान एवं सर्वस्व है का सिद्धांत, डिटरमिनिज्म, ~वादी I (वि०) नियतिवाद से संबंधित II ( पु० ) नियतिवाद को माननेवाला, डिटरमिनिस्ट नियतेंद्रिय-सं० (वि०) इंद्रियों को वश में रखनेवाला, जितेंद्रिय नियम सं० (पु० ) 1 विधान के अनुरूप नियंत्रण
(जैसे- प्राकृतिक नियम) 2 स्थायी कार्यक्रम अनिश्चित व्यवस्था 4 रीति, पद्धति, क़ायदा 5 प्रतिज्ञा (जैसे-नियम का निर्वाह करना) 6 निश्चित सिद्धांत 7 अनुशासन (जैसे- पार्टी का नियम भंग करना) । तंत्र (वि०) नियमबद्ध, नियमाधीन ~ निर्धारक (वि०) नियमबद्ध, नियमाधीन; ~ निर्धारक (वि०) नियम का निश्चयन करनेवाला; ~ निष्ठा ( स्त्री०) नियम पालन पत्र (पु० ) प्रतिज्ञापत्र, शर्तनामा; परायण (वि०) नियम को माननेवाला; -पूर्वक ( क्रि० वि०) नियमित रूप से; बद्ध (वि०) 1 नियमों से जकड़ा हुआ 2 नियमों के अनुकूल; ~भंजन (पु० ) नियम तोड़ना; वाद (पु० ) नियम पालन का सिद्धांत वादी (वि०) नियम की पक्की तरह पालन करनेवाला; विधि (स्त्री०) दैनिक धार्मिक कृत्य; ~विरुद्ध, ~विरोधी (वि०) नियम का विरोध करनेवाला (जैसे-नियम विरोधी कार्य, संगत (वि०) नियम के अनुरूप ~ सम्मत (वि०) नियम द्वारा सम्मानित नियमतः सं० ( क्रि० वि०) नियम के अनुसार, नियमानुसार