________________
तर्क
ढंग मुद्रा (स्त्री०) तांत्रिक उपासना में एक शारीरिक मुद्रा; ~मुक्त (वि०) = 1 तर्कपूर्ण 2 तर्क संगत; ~ वितर्क (पु० ) ऊहापोह, असमंजस; शास्त्र (पु० ) 1 वह विद्या जिसमें प्रतिपादित सिद्धांतों आदि के खंडन-मंडन करने की पद्धतियों का विवेचन होता है 2 दे० न्याय शास्त्र; शील, ~संगत, सम्मत (वि०) 1 जो तर्क के आधार पर सिद्ध हो 2 जो तर्क पर आधारित हो 3 युक्ति युक्त; सिद्ध (वि०) जो तर्क की दृष्टि से बिल्कुल प्रमाणित हो तर्क - अ० ( पु० ) छोड़ना, परित्याग
तर्कण (पु० ), तर्कणा -सं० (स्त्री०) 1 विवेचन 2 दलील
3 बहस
तर्कना - I ( स्त्री०) 1 विचार 2 युक्ति II ( अ० क्रि० ) =
तरकना
तर्कश - फ़ा० (पु० ) = तरकश तर्काभास - सं० (पु० ) 1 ऐसा तर्क जो केवल ऊपर से ठीक सा जान पड़े परंतु वास्तव में सही न हो 2 गलत तर्क तर्कित सं० (वि०) तर्क सिद्ध
355
तर्जुमा - अ० ( पु० ) तर्जुमान - अ० (पु० )
तरजुमा तरजुमान
तर्पण - सं० (पु० ) 1 देवताओं, ऋषियों एवं पित्रों को जल दान 2 तृप्त करने की क्रिया
तर्पणी - सं० (स्त्री०) तृप्त करनेवाली
तर्पित सं० (वि०) 1 जिसका तर्पण हुआ हो 2 तृप्त किया हुआ तप सं० (पु०) तर्पण करनेवाला
तर्बियत - अ० (स्त्री०) 1 परवरिश, लालन-पालन 2 प्रजनन । ~गाह + फ़ा० (स्त्री०) प्रजनन केंद्र; याफ़्ता + फ़ा० (वि०) सभ्य तबूज़-फ़ा० (पु० ) तरबूज़ तर्राना - (अ० क्रि०) चर्राना
=
तर्राना -फ़ा० (पु० ) दे० तराना तर्रारा - (पु० )
= तरारा
तर्ष-सं० (पु० ) 1 इच्छा 2 तृष्णा
तर्षण सं० ( पु० ) 1 पिपासा, प्यास 2 अभिलाषा, इच्छा तर्षित-सं० (वि०) 1 प्यासा 2 अभिलाषा करनेवाला, इच्छुक तल-सं० (पु० ) 1 तला, पेंदा 2 जलाशय आदि के बिल्कुल नीचे की ज़मीन (जैसे- समुद्र का तल) 3 नीचे की जगह (जैसे- तरुतल) 4 ऊपरी सतह (जैसे धरातल) 5 पदार्थ के पार्श्व का फैलाव, विस्तार (जैसे-चौकोर वस्तु के चारों तल) 5 हाथ की हथेली 7 पैर का तलवा। ~कर (पु० ) तालाब आदि पर लगनेवाला कर; गृह (पु० ), घर, घरा + हिं० (पु० ) नीर्चे का घर, तहखाना; छट + हिं० (स्त्री०)
=
तलहटी
पट
द्रव पदार्थ के नीचे बैठनेवाला मैल, तलौंछ; ताल (पु० ) 1 हाथ से बजाया जानेवाला एक बाजा 2 थपोड़ी; (पु० ) आय-व्यय फलक तलक-सं० ( पु० ) ताल, पोखरा तलक़ीन - अ० (स्त्री०) शिक्षा, तालीम तलख-फ़ा० (वि०) 1 कड़आ 2 उग्र, प्रचंड तलखी-फ़ा० (स्त्री०) कड़आपन 2 चिड़चिड़ापन तलगू - (स्त्री०)
तेलगू
तलना - (स० क्रि०) गर्भ स्निग्ध द्रव्य में खाद्य वस्तु छोड़कर पकाना (जैसे पापड़ तलना)
तलपट - (वि०) 1 चौपट, बर्बाद 2 आय-व्यय फलक तलफ़- अ० (वि०) तबाह, नष्ट
तलफना - (अ० क्रि०) = तड़पना तलफ़ाना- (स० क्रि०) तड़पाना तलफ़ी-फ़ा० 1 नाश 2 नुक़सान
तलफ्फुज़ - अ० ( पु०) उच्चारण
तलब -अ० (स्त्री०) 1 खोज, तलाश 2 प्राप्त करने की इच्छा 3 आवश्यकता 4 बुलावा, बुलाहट । गार +10 (fao) 1 तलब करनेवाला 2 माँगनेवाला; नामा + फ़ा० (पु० ) अदालत में हाज़िर होने की लिखित आज्ञा, समन तलबाना - अ० + फ़ा० (पु०) 1 गवाहों को तलब करने के हेतु जमा किया जानेवाला धन 2 समय पर माल गुज़ारी न जमा करने पर लगनेवाला दंड तलबी-अ
तर्की-सं० (पु०/वि०) बहुत तर्क करनेवाला तर्क-सं० (पु०) तकला टेकुआ
तर्ज- अ० ( पु० ) 1 रीति, शैली, ढंग 2 बनावट तर्ज़न-सं० (पु०) 1 धमकाना 2 डाँटना 3 डराना 4 क्रोध । ~गर्जन (पु० ) डराना-धमकाना
तर्जनी-सं० (स्त्री०) अँगूठे के पास की उँगली (जैसे-होंठों पर
तर्जनी रखना)
+
फ़ा० (स्त्री०) 1 बुलाहट 2 माँग तर्जित-सं० (वि०) 1 जिसे डराया धमकाया गया हो तलबेली - (स्त्री०) 1 छटपटी, व्यग्रता 2 विकलता, बेचैनी 2 अपमानित
=
=
तलमलाना-बो० (अ० क्रि०) = तिलमिलाना
तलवा - (पु० ) पैर के बिल्कुल नीचे का चिपटा अंश, पद-तल ।
- खुजलाना कहीं बाहर जाना ऐसी मान्यता; तलवे चाटना 1 दीनता प्रकट करना 2 खुशामद करना; तलवे छलनी होना पैरों में दम न रहना; तलवे धोकर पीना 1 बहुत सेवा सुश्रूषा करना 2 अत्यंत प्रेम प्रकट करना; तलवे सहलाना सभी तरह की सेवाएँ करना; तलवों तले मेटना 1 कुचलकर नष्ट करना, रौंद डालना 2 उपेक्षा करना, तुच्छ समझना तलवों से आँखें मलना अत्यधिक आदर-सत्कार करना; तलवों से मलना रौंदकर नष्ट करना; तलवों से लगना सिर में जाकर बुझना क्रोध के कारण नीचे से ऊपर तक सारा शरीर जलना तलवार - ( स्त्री०) 1 लोहे का लंबा धारदार प्रसिद्ध हथियार 2 तेग 3 खड्ग । बाज़ + फ़ा० (पु०) = तलवारिया; बाज़ी फ़ा० (स्त्री०) तलवार चलाने का काम । ~ करना तलवार की सहायता से युद्ध करना, तलवार चलाना; ~ कसना तलवार की उत्तमता की जाँच करना; ~का पानी पिलाना तलवार से आघात करना; की छाँह में चारों तरफ़ से खतरे में; के घाट उतारना तलवार के आघात से जान लेना; ~खींचना आघात करने हेतु म्यान से तलवार निकालना; पर हाथ रखना तलवार से आघात करने को उद्यत होना; बाँधना तलवार सदा पास रखना; ~ से बात करना लड़ाई करना तलवारिया - (पु० ) = तलवार चलानेवाला व्यक्ति तलस्पर्शी-सं० (वि०) तल को छूनेवाला तलहटी - (स्त्री०) दे० तराई
+