________________
ध्वंसी
ध्वंसी-सं० (वि०) ध्वंसक
ध्वज सं० ( पु० ) 1 झड़ा, पताका, ध्वजा 2 निशान, चिह्य (जैसे-देव- ध्वज, मकर-ध्वन) । दंड (पु०) झंडा या पताका का कपड़ा लगाने का डंडा; ~धारी (पु० ) झंडा लेकर चलनेवाला व्यक्ति पट (पु०) झंडा, पताका; पात (पु० ) = ध्वज भंग; पोत (पु०) बेड़े के जहाज़ पर लगा हुआ झंडा, फ्लैगशिप ~ भंग (पु० ) 1 नपुंसकता, हिजड़ापन 2 क्लीवता; ~वान् (वि०) 1 ध्वजवाला 2 चिह्न विशेष से युक्त; स्तंभ (पु० ) झंडे का खंभा ध्वजक-सं० (५०) नौ सैनिक झंडा
ध्वजा-सं० (स्त्रां०) झंडा, पताका
ध्वजारोपण - सं० (पु० ) झंडा गाड़ना, झंडा लगाना ध्वजारोहण-सं० (पु०) झंडा फहराना। झंडा फहराने का समारोह
424
समारोह (पु०)
ध्वजिक-सं० ( पु० ) पाखंडी, ढोंगी. ध्वजी - I सं० (वि०) 1 पताका लिया हुआ 2 निशान युक्त II (पु०) सेना के आगे झंडा लेकर चलनेवाला व्यक्ति ध्वजोत्तोलन - सं० (पु० ) विशेष अवसर पर झंडे को कुछ
ऊँचाई तक उठाकर फहराना.
ध्वजोत्थान -सं० ( पु० ) 1 झंडा फहराना 2 इंद्रध्वज नामक प्राचीन महोत्सव
ध्वनन -सं० (पु०) 1 ध्वनि करना 2 व्यंग्यार्थ बोधक क्रिया ध्वनि-सं० (स्त्री०) 1 आवाज़, शब्द 2 अर्थ रहित आवाज़ (जैसे- पशु-पक्षियों की ध्वनि, मेघ की गर्जन ध्वनि) 3 बाजे आदि से उत्पन्न शब्द (जैसे- डंके की ध्वनि) 4 कथन का व्यंग्यपूर्ण आशय 5 गूढ़ आशय अन्वेषक (पु०) ध्वनि का पता लगानेवाला; अवयव (पु०) ध्वनि के अंग; ध्वनि-ग्राम-विज्ञान; क्षेपक (वि०) ध्वनि चारों ओर फैलानेवाला; ~क्षेपण (पु०) चारों ओर ध्वनि फैलाना; ~गत (वि०) ध्वनि संबधी ग्रहण (पु० ) आवाज़ सुनना; ग्राम (पु० ) मनुष्य की ध्वनि के भिन्न-भिन्न रुप; ~ ग्राम-विज्ञान (पु० ) ध्वनियों की इकाई ग्रामीय (वि०) ध्वनि - ग्राम - संबंधी; ग्राहक (वि०) आवाज़ सुननेवाला; ~ तंत्री (स्त्री०) ध्वनि निकलने की गले की तंत्री; तत्व (पु० ) 1 ध्वनि-ग्राम 2 ध्वनि-विज्ञान; तरंग (स्त्री०) हवा में ध्वनि का होनेवाला कंपन, साउंड वेव ~ द्विरावृत्ति ( स्त्री०) ध्वनि का दोहराना नियम (पु० ) ध्वनियों के परिवर्तन संबंधी नियम; पद्धति (स्त्री०) ध्वनि-प्रणाली; प्रसारक (पु०) ध्वनि फैलानेवाला यंत्र; ~ भेदी (वि०) = ध्वनि वेधी; मात्र (पु० ) ध्वनि - ग्राम; ~माला (वि०) = ध्वनि पद्धति; यंत्र (पु०) ध्वनि पैदा करने का यंत्र ~ रूप (वि०) ध्वनिमय; ~रोधक (वि०) ध्वनि में रुकावट डालनेवाला (जैसे ध्वनि रोधक यंत्र); ~लेख (पु०) ध्वनि को सुरक्षित रखने का यंत्र रिकार्ड; ~लेखन (पु०) ध्वनि को विशेष प्रक्रिया द्वारा सुरक्षित रखना, रिकार्डिंग; लेखी (पु०) ध्वनि सुरक्षित रखनेवाला यंत्र ~ वर्धक (वि०) ध्वनि विस्तारक; ~विचार, ~ विज्ञान (पु० ) मनुष्य के स्वर यंत्र से उत्पन्न ध्वनियों के भेद एवं प्रकार के विषय में विचार करने का विज्ञान; विपर्याय (पु० ) ध्वनियों का परस्पर बदल जाना; विस्तारक ध्वनि
नंद
फैलानेवाला (जैसे- ध्वनि-विस्तारक यंत्र); ~वेधी (वि०) जहाँ से शब्द आया है वहीं पर निशाना लगानेवाला (जैसे - ध्वनि वेधी विमान); शास्त्र (पु० ), शिक्षा (स्त्री०) = ध्वनि-विज्ञान; संकेत (पु०) ध्वनि बतानेवाले संकेत संगत ( वि०) = ध्वन्यात्मक; संयोग (पु० ) ध्वनियों का जोड़; ~ सूचक (वि०) ध्वन्यात्मक; ~ स्वरूप (वि०) = ध्वनिमय ध्वनिक-सं० (वि०) ध्वनि संबंधी
ध्वनित-सं० (वि०) ध्वनि रूप में प्रकट हुआ ध्वनिमय सं० (वि०) ध्वनिवाला
ध्वन्यंग-सं० (पु० ) ध्वनि संबंधी अवयव ध्वन्यनुरूप-सं० (वि०) = ध्वनिक ध्वन्यर्थ-सं० (वि०) शब्द, पद का व्यंग्यार्थ ध्वन्यात्मक-सं० (वि०) ध्वनि से युक्त (जैसे- ध्वन्यात्मक लिपि) । ~ता (स्त्री०) ध्वन्यात्मक होने का भाव ध्वन्यालेखन सं० ( पु० ) ध्वनि लेखन ध्वन्यालोचन -सं० (पु० ) ध्वनि-विज्ञान ध्वस्त - सं० (वि०) ढहा हुआ, नष्ट (जैसे- भूकंप-ध्वस्त इमारत)
ध्वांत-सं० (पु० ) अंधकार। चर (पु०) राक्षस ध्वान -सं० (पु० ) आवाज़, ध्वनि ध्वानिक सं० (वि०) ध्वनि संबंधी ध्वानिकी -सं० (स्त्री०) ध्वनि विज्ञान
न
नंग - I ( वि०) 1 नंगा 2 बदमाश, लुच्चा II ( पु० ) नंगापन, नग्नता धडंग (वि०) एकदम नंगा, निर्वस्त्र पैरा । उनेवाला II ( क्रि०
(वि०) 1 नंगे पैरोंवाला 2 नंगे वि०) नंगे पैरों
नंग - फ़ा० (पु० ) प्रतिष्ठा, इज़्ज़त
नंगा - (वि०) 1 बिना वस्त्र का, नम 2 खुला हुआ 3 बेहया, बेशर्म । ~ उघाड़ा (वि०) जिसके शरीर पर कोई वस्त्र न हो. विवस्त्र झोरी, झोली (स्त्री०) कपड़ों की तलाशी; ~धड़ंगा (वि०) बिल्कुल नंगा; ~नाच (पु० )
1 निर्लज्जतापूर्ण आचरण 2 घृणित व्यवहार ~पन (पु० ) नंगा होने की अवस्था; बुंगा (वि०) = नंग-धड़ंग; बच्चा, ~बूचा (वि०) अत्यंत निर्धन, कंगाल; मुंगा, मुनंगा (वि०) नंगा-धडंगा; ~ लुच्चा (वि०) निर्लज्ज, दुष्टफ ~करना 1 बेइज़्ज़त करना 2 भेद खोलना; नाच करना बेशर्मी दिखाना
नॅगियाना - (स० क्रि०) 1 नंगा करना 2 वास्तविक रूप में प्रकट न करना 3 सब कुछ छीन लेना
नंद - I सं० ( पु० ) 1 हर्ष, आनंद 2 परमात्मा, सच्चिदानंद II (वि) 1 सुख देनेवाला 2 उत्तम, श्रेष्ठ 3 शुभ ~ किशोर, ~कुमार, लाल + हिं० (पु०) नंद के पुत्र, श्री कृष्ण
=