________________
डाढ़
डाढ़ - (स्त्री०) 1 चबाने के दाँत, दाढ़, चौभड़ 2 सूअर का निकला हुआ दाँत
डाढ़ा - (पु० ) 1 जंगल की आग, दावानल, दावाग्नि 2 ताप,
जलन
डाड़ी - (स्त्री०) 1 ठुड्डी के बाल 2 ठुड्डी । ~मुंडा (वि०) डाढ़ी मुड़ा
डाबक - (वि०) = डाभक
डाबर - I (पु० ) 1 गंदा पानी इकट्ठा होनेवाला गड्ढा, झाँवर 2 छोटा तालाब, पोखरा 3 चिलमची II (वि०) 1 गँदला 2. मटमैला
339
डाबा-बो० (पु० ) डिब्बा
डाबी - (स्त्री०) 1 फ़सल का दसवाँ अंश 2 घास, पुआल आदि का पूला
डाभ - (पु०) 1 ऊसर भूमि में उत्पन्न होनेवाली घास, दर्भ 2 कुश 3 आम के वृक्ष के आरंभिक अंकुर जो मंजरी का रूप लेते हैं 4 कच्चा नारियल
=
डाभक-बो० (वि०) कुएँ से तुरंत का निकाला गया, ताज़ा डामचा - ( पु० ) वह मचान जिसपर बैठकर पशु-पक्षियों से फ़सल की रक्षा की जाती है
डामर - (पु० ) 1 साल का गोंद, राल 2 अलकतरा, गाढ़ा तारकोल
डामर -सं० (पु० ) 1 धूम-धाम 2 ठाट-बाट 3 हलचल 4 अद्भुत दृश्य, चमत्कार
डामल-अ०, डामिल (पु० ) 1 सदा के लिए बंदी बनाकर रखने की सज़ा, आजीवन कारावास का दंड 2 देश निकालने का दंड, निर्वासन दंड
डायें - डायँ - ( क्रि० वि०) व्यर्थ, बिना काम के इधर-उधर (जैसे-डायँ डायँ घूमना) डायन - (स्त्री०)
= डाइन
डायनामाइट -अं० (पु०) एक शक्तिशाली विस्फोटक पदार्थ डायनेमो-अं० (५०) बिजली पैदा करनेवाली एक मशीन डायबिटीज़ - अं० (स्त्री०) मधुमेह
डायरिया -अं० (पु०) दस्त
डायरी -अं० (स्त्री०) दैनिकी, दैनंदिनी
डिग्री
सिक्का । शाह + फ़ा० (पु० ) अत्यंत धनी व्यक्ति डालरी-अं० + हिं० (वि०) डालर का
डाली - I (स्त्री०) टहनी, शाखा II 1 भेंट के रूप में भेजे हुए फल-मिठाई आदि, नज़र 2 डलिया
डायल-अं० (पु० ) ( घड़ी, टेलीफ़ोन आदि का) अंकपट डायलेक्टिक्स-अं० (पु०) 1 द्वंद्वात्मक पद्धति 2 द्वंद्वात्मक तर्क डायोक्साइड-अं० (पु०) दो आक्सीजन के अणुओं से बना एक अणु
डारा - (पु० ) 1 कपड़ों को लटकाकर सुखाने के प्रयोग में आनेवाली रस्सी 2 वह रस्सी जिसपर कपड़े लटकाए जाते हैं डाल - 1 (स्त्री०) 1 शाखा, टहनी II (स्त्री०) डलिया, टोकरी डालना - (स० क्रि० ) 1 गिराना 2 ऊपर से नीचे पहुँचाना 3 फेंकना (जैसे- इसे गड्ढे में डाल दो) 4 छोड़ना (जैसे-आग में पानी डालना) 5 मिलाना (जैसे- दाल-चावल एक बर्तन में ही डालना) 6 घुसाना, प्रविष्ट कराना 7 ज़िम्मे करना (जैसे- काम का बोझ डालना) 8 पहनाना (जैसे- कन्या का वर के गले में जयमाल डालना) 9 लटकाना (जैसे-झूला डालना) 10 ढकना, फैलाना (जैसे- सिर पर पल्ला डालना) 11 सम्मिलित करना
डालर -अं० (पु० ) अमरीका और कुछ अन्य देशों का बड़ा
डासन - ( पु० ) 1 बिछावन, बिस्तर 2 चटाई का आसन डासना - I (स० क्रि०) बिछाना II 1 डसना 2 काटना डासनी - ( स्त्री०) 1 चारपाई 2 शय्या
डाह - (स्त्री० ) ईर्ष्यापूर्ण, जलन, कुढ़न। भरा (वि०) ईर्ष्यापूर्ण, डाहयुक्त
डाहना - (स० क्रि०) 1 संतप्त करना 2 जलाना 3 तंग करना डाहुक-सं० (पु०) टिटहरी की तरह का एक जलपक्षी डिंग डांग - ( पु० ) अनुकरणात्मक ध्वनि
डिंगर -- I (पु० ) गाय आदि के गले में बाँधी जानेवाली लकड़ी II (पु० ) 1 धूर्त 2 नीच व्यक्ति 3 मोटा आदमी 4 गुलाम,
दास
डिंगल - I ( वि० ) दूषित और नीच
डिंगल - II ( स्त्री०) भाटों या चारणों की पुरानी काव्यभाषा डिंडिभ-सं० पानी का साँप डिंडिम-सं० (पु० ) डुगडुगी, डुग्गी डिंडिर- मोदक-सं० ( पु० ) 1 गाजर 2 लहसुन डिंब - सं० (पु० ) 1 स्त्री के गर्भ की आरंभिक अवस्था, भ्रूण 2 अंडा 3 गर्भाशय । ~ ग्रंथि (स्त्री०) गर्भाशय की गिल्टी; ~ प्रणाली (स्त्री०) गर्भाशय की नली; ~युद्ध (पु० ) मामूली लड़ाई
डिंभ - सं० (पु० ) 1 छोटा बच्चा 2 छौना, शावक 3 मूर्ख 4 एक तरह का उदर रोग
डिंभक-सं० (पु०) छोटा बच्चा
डिंभिया - (वि०) 1 पाखंडी 2 घमंडी
डिक्की - I (स्त्री०) सींगों का आघात II अं० (स्त्री०) मोटरकार के पीछे सामान भरने की जगह डिक्टेटर-अं० (पु०) तानाशाह ।
शाही
+ फ़ा० (स्त्री०)
तानाशाही
डिक्टेशन-अं० (पु० ) इमला (जैसे- डिक्टेशन बोलना ) श्रुतलेख
डिक्री -अं० (स्त्री०) डिगरी II डिक्लेरेशन -अं० (पु०) घोषणा डिक्शनरी-अं० (स्त्री०) शब्दकोश
डिगना - ( अ० क्रि०) 1 डोलना 2 हिलना 3 वचनभंग करना, विचलित होना
डिगरी - I अं० (स्त्री०) 1 विश्वविद्यालय से मिलनेवाली उपाधि (जैसे- बी० ए० की डिगरी मिलना) 2 अंश । धारी
+
सं०, प्राप्त + सं० (वि०) जिसे उपाधि मिली हो डिगरी - II - अं० (स्त्री०) वादी को संपत्ति आदि पर अधिकार दिलानेवाला फ़ैसला। ~दार + फ़ा० (वि०) जिसके पक्ष में
=
अदालत का हक़ दिलानेवाला फ़ैसला हुआ हो डिगाना - (स० क्रि०) 1 हटाना 2 विचलित करना 3 हिलाना डिग्गी- I (स्त्री०) 1 छोटा तालाब, पोखरा 2 बावली II साहस, हिम्मत
डिग्री - I अं० (स्त्री०) डिग्री - IIअं० (स्त्री० )
=
=
डिगरी I डिगरी 11