________________
डुबाना
डुबाना - (स० क्रि०) 1 गोता देना, बोरना (जैसे-क़लम स्याही में डुबाना) 2 कलंकित करना (जैसे-कुल का नाम डुबाना) 3 प्रतिष्ठा नष्ट करना 4 बर्बाद करना (जैसे- उसने सारी संपत्ति को शराब - जूआ में डुबा दिया )
डुबाव - (पु० ) 1 डूबने भर की गहराई (जैसे नदी में दो हाथियों का डुबाव है ) 2 डूबने-डुबाने की क्रिया डुबोना - बो० (स० क्रि० ) डुबाना डुब्बा - ( पु० ) पानी में डुबकी लगानेवाला, पनडुब्बा डुब्बी - (स्त्री०) 1 डुबकी 2 पनडुब्बी (नाव) डुलना - ( अ० क्रि०) 1 हिलना 2 इधर-उधर घूमना-फिरना डुलाना - (स० क्रि०) 1 हिलाना, चालित करना 2 झलना (जैसे- चंवर डुलाना) 3 इधर-उधर घुमाना फिराना 4 विचलित
करना
डुलि-सं० (स्त्री०) कछुई, कच्छपी
ड्रैगर - (पु० ) 1 पहाड़ी 2 टीला 3 ढूह, भीटा
डूंगरी - (स्त्री०) छोटी-सी पहाड़ी
341
हूँगा - ( पु० ) 1 चम्मच, चमचा 2 दे० डूंगर 3 काठ को खोदकर बनाई गई नाव
डा - (वि०) जिसका एक सींग टूट गया हो (जैसे-ढूँड़ा बैल) डूबना - (अ० क्रि०) 1 जल में समाना (जैसे- नाव डूबना ) 2 गोता खाना 3 लीन होना 4 डूबकर खत्म हो जाना, मर जाना (जैसे-उनका लड़का नदी में डूब गया) 5 अस्त होना (जैसे- सूरज डूबना ) 6 कलंकित होना (जैसे-उसके कुकृत्य से वंश का नाम डूब गया) 7 बर्बाद होना (जैसे- उसकी सारी दौलत व्यभिचार में डूब गई) 8 समाप्त होना (जैसे-दिन डूबना ) । ~ उत्तराना (अ० क्रि०) रह-रहकर चिंता-सोच में लीन होना, उलझन में पड़ना । डूबते को तिनके का सहारा असहाय, अवलंबहीन को थोड़ी मदद मिलना; डूब मरना 1 लज्जा के मारे मुँह न दिखाना 2 लज्जा के मारे मर-मर जाना, अत्यधिक लज्जित होना
डेक-अं० (पु०) लकड़ी के तख्तों आदि से बनी जहाज़ की
पाटन ।
डेढ़ - (वि०) एक और आधा (जैसे डेढ़ किलो अनाज, अभी डेढ़ बजा है)। ईंट की मसजिद जुदा बनाना अक्खड़पन के कारण सबसे अलग. काम करना; चावल की खिचड़ी पकना सबसे अलग राय कायम करना; चुल्लू लहू पीना बहुत कठोर दंड देना
ड्योढ़ा, डेवढ़ा
डेढ़ा - (वि०) डेढ़िया - (स्त्री०) 1 स्त्रियों की चादर, धोती का आँचल 2 उधार देने का वह प्रकार जिसमें फसल पर मूल का ड्योढ़ा वसूल किया जाता है
=
डेढ़ी- (स्त्री०) ऐसा लेन-देन जिसमें उधार ली गई वस्तु डेढ़-गुनी मात्रा में वापस करनी पड़ती है।
डेपुटेशन - अं० (पु० ) प्रतिनिधि मंडल, शिष्ट मंडल (जैसेडेपुटेशन के पास विचारार्थ भेजना )
डेबरा - बो० (पुं०) बायें हाथ से काम करनेवाला व्यक्ति डेमरेज़ - अं० (पु० ) = 1 डिमरेज़ 2 देरी की वजह से हरजाना डेयरी - अं० (स्त्री०) वह स्थान जहाँ दूध देनेवाले पशुओं को पाला जाता है।
डेरा - (पु० )
डोर
3 निवास स्थान (जैसे- आपका डेरा कहाँ पड़ेगा 4 खेमा, तंबू 5 वह स्थान जहाँ पेशा करनेवालों की मंडली रहती हो (जैसे - जुआरियों का डेरा) । ~ डंडा (पु०) डेरा डालने की आवश्यक सामग्री
डेरी -अं० (स्त्री०) = डेयरी
1 टिकाव, पड़ाव 2 अल्पकालिक निवास
डेलटा - अं० ( पु० ) नदी के मुहाने पर बनी तिकोनी भूमि (जैसे- नील नदी का डेल्टा )
डेला - ( पु० ) 1 आँख का गोलक 2 ढेला, रोड़ा डेलिगेट - अं० (पु० ) शासन संस्था का अधिकृत प्रतिनिधि डेलिगेशन - अं० (पु० ) 1 प्रतिनिधि मंडल, शिष्ट मंडल 2 ( शक्ति का) प्रतिनिधान
डेलिरियम - अं० (पु० ) मस्तिष्क रोग के कारण प्रलाप डेलीगेट-अं० (पु० ) डेलिगेट
डेल्टा - अं० (पु० ) = डेलटा
डेवढ़ा - I (वि०) डेढ़ गुना II ( पु० ) डेढ़ गुनी संख्या डेवढ़ी - (स्त्री०) 1 ड्योढ़ी 2 डेढ़ी
डेस्क- अं० ( पु० ) खानेदार छोटी चौकी
डेहरी - I ( स्त्री०) दहलीज़, देहरी II मिट्टी का छोटा बर्तन डैना - (पु० ) 1 बड़ा पंख, पर 2 डाँड़ डैम-अं० (पु०) बाँध
डैश - अं० (पु० ) लंबी बेड़ी रेखा, हाइफन डोंगा - ( पु० ) 1 बिना पाल की नाव 2 बड़ी नाव डोंगी - (स्त्री०) छोटी नाव
डोंड़ी - (स्त्री०) 1 टोंटी 2 डोंगी 3 डौंडी, डुगडुगी डोई - (स्त्री०) काठ की डाँडीवाली कलछी
डोई- फोड़िया - (पु० ) 1 बहुत बड़ा दुराग्रही 2 अपना सिर तक फोड़ने को तैयार भिखमंगा
डोकरा - (पु० ) बूढ़ा आदमी डोकरी - (स्त्री०) बूढ़ी औरत डोका - (पु०) काठ का कटोरा डोकिया- (स्त्री०) लकड़ी का छोटा कटोरा
डोगरी - (स्त्री०) काश्मीर के डोगरा लोगों की बोली डोज़-अं० (पु०) खुराक
डोड़ा - (पु० ) 1 विशिष्ट पौधों की बड़ी फली-बौंडी (जैसे-पोस्ते का डोड़ा, सेमल का डोड़ा) 2 फली
डोब - ( पु० ) 1 डुबाने की क्रिया 2 गोता, डुबकी डोबना - (स० क्रि० ) डुबाना डोभरी - (स्त्री०) अंकुर
=
डोम - (पु० ) श्मशान में मृतकों के लिए आग देने का काम करनेवाली जाति 2 गाने-बजाने का पेशा करनेवाली एक जाति, मीरासी । कौआ काला जंगली कौआ डोमड़ा - ( पु० ) डोम जाति का व्यक्ति
डोमनी - ( स्त्री०) 1 डोम जाति की स्त्री 2 गंदा एवं घृणित कार्य करनेवाली स्त्री 3 नाचने-गाने का पेशा करनेवाली डोम जाति की स्त्री
डोमिन - ( स्त्री०) डोम की स्त्री
डोमिनियन - अं० (पु० ) 1 औपनिवेशिक राज्य 2 उपनिवेश । ~ स्टेटस (पु० ) औपनिवेशिक स्वराज्य का दर्ज़ा डोर - सं० (स्त्री०) 1 धागा, तागा 2 सूत 3 सूत आदि का बटा मज़बूत मोटा तार 4 आसरा, सहारा। पर लगाना रास्ते पर