________________
जर्नल
जर्नल-अं० (५०) = जरनल जर्नलिज़्म-अं० (पु० ) पत्रकारिता
जर्नलिस्ट-अं० (पु० ) पत्रकार ज़र्रा - अ० (पु०) अत्यंत छोटा टुकड़ा, अणु, कण जर्रार - अ० (वि०) बहादुर, वीर
जर्राह - अ० ( पु० ) चीर-फाड़ करनेवाला व्यक्ति जर्राही - अ० + फ़ा० (स्त्री०) जर्राह का काम
293
जर्हिल-सं० (पु०) जंगली तिल, जर्तिल जलंधर - सं० (पु० ) जलोदर रोग
जल-सं० (पु०) पानी (जैसे- वर्षा का जल, कुएँ का जल, नदी का जल आदि) । ~ अपघटन (पु० ) जल के तत्त्वों का अलग-अलग हो जाना; कंटक (पु०) सिंघाड़ा; ~ कपाट (पु० ) जलधारा को रोकने और खोलने के लिए लगाया गया किवाड़ कपि (पु०) सूँस नामक जल जंतु; ~करंक (पु० ) 1 कमल 2 नारियल 3 तरंग, लहर; ~कर (पु० ) 1 पानी का महसूल 2 जलाशयों में उत्पन्न पदार्थों पर लगनेवाला महसूल; ~ कल + हिं० (स्त्री०) पानी का नल, इप; ~ कल्क (पु० ) 1 कीचड़ 2 सेवार 3 काई; काँच + हिं० (पु०) 1 काँच का बड़ा पात्र जिसमें मछलियाँ एवं वनस्पतियाँ आदि रह सकें 2 एक प्रकार का यंत्र जिसके पेंदे में शीशा लगा होता है, वाटर - ग्लास; किराट (पु० ) घड़ियाल, ग्राह; कीट (पु० ) जल में रहनेवाले कीड़े; ~ कुक्कुट (पु० ) मुरगाबी नामक पक्षी; कूपी (स्त्री०) 1 तालाब 2 भँवर; कूर्म (पु० ) = जल कपि; केलि (स्त्री०) जल-विहार, जल क्रीड़ा; केश (पु०) सेवार; ~कौआ (पु० ) = जल कुक्कुट; क्रीड़ा (स्त्री०) जलाशय में नहाते समय की जानेवाली क्रीड़ा, जल विहार; ~क्रीड़ा केंद्र (पु०) जल में खेलने-कूदने का स्थान; खावा + हिं० (पु० ) जलपान, कलेवा; गुल्म (पु० ) 1 पानी में का भँवर 2 कछुआ 3 आयताकार, चौकोर तालाब; ~ ग्रहण क्षेत्र (पु० ) वह क्षेत्र जहाँ नहर के लिए पानी इकट्ठा किया जाता है; ~घुमर + हिं० (पु०) पानी का भंवर, जलावर्त्त घेरा + हिं० (पु० ) पानी का घेरा; चर (पु० ) पानी में रहनेवाले जीव-जंतु चरी (स्त्री०), चारी (पु०) 1 मछली 2 जल के जीव-जंतु; चलित + हिं० (वि०) जो जल से चलता हो; चिकित्सा ( स्त्री० ) जल के माध्यम से इलाज; जंतु (पु० ) पानी में रहनेवाले प्राणी, जलप्राणी; जंतुका (स्त्री०) जोंक; जI (वि०) जल से उत्पन्न होनेवाला II ( पु० ) कमल; जात (वि०) जो से उत्पन्न हुआ हो; ~ डमरू मध्य (पु०) दो समुद्रों को मिलानेवाली जल-रेखा; डाकू हिं० (पु० ) समुद्री डाकू, लुटेरा; ~डिंब (पु० ) घोंघा तरंग I ( पु० ) एक प्रकार का वाद्य यंत्र जिसमें जल पूरित कटोरियों पर छड़ी से आघात कर ध्वनि उत्पन्न की जाती है II (स्त्री०) पानी की लहर ; ~ताड़न (पु० ) जल पर आघात करने के समान व्यर्थ का काम करना; त्रास (पु० ) चि० जलांतक रोग; थंभ (पु०) जल स्तंभ; ~थल + हिं० (पु०) जल और स्थल; ~थल- गामी + हिं० + सं० (वि०) जल-थल दोनों में चलनेवाला (जैसे जल-थलगामी टैंक); दस्यु (पु० ) जल डाकू; ' -दस्युता (स्त्री०) समुद्री चोरी; दान (पु०)
+
जल
1
( पितरों का) तर्पण; दीप (पु० ) समुद्री मीनारों में जलनेवाली बत्ती; देवता ( पु० ) वरुण; द्रव्य (पु० ) जल में उत्पन्न होनेवाली वस्तुएँ; ~धर (पु० ) 1 बादल 2 समुद्र ~धरी (स्त्री०) जलहरी; ~धारा (स्त्री०) जल प्रवाह; ~ निकासी + हिं० (स्त्री०) जल निकलने का रास्ता; ~ निधि (पु० ) समुद्र ~ निर्गम (पु० ) पानी का निकास, जलपथ निर्गमन (पु०) पानी निकलना; निवास (पु०) जल में रहना; पक्षी (पु० ) जलाशयों के समीप रहनेवाले पक्षी; पथ (पु० ) 1 दे० जलमार्ग 2 नहर; परी + फ़ा० (स्त्री०) कल्पित जल जंतु जिसका धड़ स्त्री की शक्ल का तथा निचला भाग मछली जैसा माना गया है; पान (पु० ) नाश्ता, कलेवा पान गृह (पु० ), जलपान घर + हिं० (पु० ) नाश्ता करने का स्थान; ~पोत (पु० ) जलयान; पोत निर्माण (पु० ) जलयान बनाना, प्रणाली (स्त्री०) जल वितरण और निकास का ढंग; --प्रदान (पु० ) तर्पण क्रिया; ~प्रदाय (पु० ) तर्पण; ~ प्रधान (वि०) जहाँ जल अधिक हो; प्रपात (पु० ) ऊँचे से गिरनेवाला प्राकृतिक झरना; प्रलय (पु०) सृष्टि का जलमग्न होना; प्रवाह (पु० ) जल की धारा के बहने की क्रिया 2 जल में बहाने की क्रिया प्रांगण (पु०) समुद्र का वह भाग जितने पर उसके तट पर स्थित राज्य का अधिकार माना जाता है; प्रांत (पु० ) जलाशय के आस-पास का प्रदेश प्राणी (पु० ) = जल जंतु; ~ प्राणी शास्त्र (पु० ) जल जंतु से संबंधित विज्ञान; प्राय (वि०) जलाशय युक्त; ~प्रिय (पु० ) 1 मछली 2 चातक, पपीहा; ~प्लव (पु० ) ऊदबिलाव ~ प्लावन (पु० ) 1 जलप्रलय 2 विस्तृत बाढ़ ~ प्लावित (वि०) 1 जलमग्न 2 जलग्रस्त, बाढ़ग्रस्त; ~बंधक (वि०) जल को बाँधनेवाला; बम + अं० (पु०) जल में छोड़ा जानेवाला रासायनिक विस्फोटक गोला; ~बल (पु० ) जल सेना; बिजली + हिं० (स्त्री०) पानी द्वारा उत्पन्न बिजली; बिजली घर हिं० (पु० ) पानी द्वारा बिजली उत्पन्न करने का स्थान; बिडाल (पु० ) = जल प्लव - बुदबुद (पु० ) पानी का बुलबुला; बेंत + हिं (पु०) नदी में होनेवाली लता जैसी बेंत; ~भीति (स्त्री०) जल से डरने का एक तरह का मानसिक रोग, हाइड्रोफोबिया; ~ मन (वि०) 1 जल प्लावित 2 पानी में डूबा हुआ; मल I (पु० ) 1 फेन 2 जल की गंदगी; मापक (पु०) जल की मात्रा अंकित करनेवाला यंत्र, पानी की घड़ी; माया (स्त्री०) मृग-तृष्णा; ~ मार्ग (पु०) 1 जलपथ 2 नदी, समुद्र आदि में जलयानों के आने-जाने का रास्ता; मूर्तिका (स्त्री०) ओला; ~ यंत्र (पु० ) 1 ऐसा उपकरण, यंत्र जिससे कुंओं आदि से पानी निकाला जाता है 2 जल घड़ी;
यातायात (पु० ) जल मार्ग द्वारा आवागमन; यात्रा (स्त्री०) समुद्र, नदी के द्वारा होनेवाली यात्रा; ~यान (पु० ) 1 पानी में चलनेवाला जहाज़, पोत 2 जल नौका; रंग (पुc) पानी मिलाकर तैयार किया गया रंग; रंग चित्र (पु० ) जल रंग से तैयार किया गया चित्र, तस्वीर; रस (पु० ) नमक; ~ राशि (पु० ) 1 समुद्र 2 अपार या अथाह जल; ~रुद्ध (वि०) जल से घिरा हुआ; ~ I ( वि० ) जल में उत्पन्न होनेवाला II ( पु० ) 1 जल में उत्पन्न जीव,