________________
टुकुर-टुकुर
टुकुर-टुकुर- ( क्रि० वि०) 1 ललचाई हुई नज़र से 2 विवशता की दशा में
328
टुक्कड़-बो० (पु०) रोटी का टुकड़ा टुक्का - (पु० ) अंश, टुकड़ा। ~सा जवाब देना कोरा जवाब देना दुघलाना - (स० क्रि०) चुभलाना टुच्चा - (वि०) 1 ओछा, कमीना 2 दुष्ट 3 अनुचित एवं हेय (जैसे- टुच्ची बात कहना) टुटका - बो० (पु०) = टोटका टुटनी - (स्त्री०) झाड़ी की टोंटी
टुटपुँजिया - (वि०) बहुत कम पूँजीवाला । पन (पु० ) कम पूँजी होने की अवस्था
टुटरूँ - (पु० ) पेंडुकी नामक चिड़िया । हूँ I (स्त्री०) पंडुकी के बोलने का शब्द II (वि०) 1 एकदम अकेला 2 बहुत कम 3 दुबला-पतला 4 तुच्छ, हीन
टुटियल - (वि० ) 1 जो टूटा-फूटा हो, जर्जर 2 कमज़ोर, दुर्बल
3 टुटपुँजिया
टुड़ी - 1 (स्त्री०) नाभि II ( स्त्री० ) टुकड़ी टुथ पाउडर -अं० (पु०) दंत मंजन टुथपेस्ट - अं० (पु० ) दंत मंजन लेप दुनगी - ( स्त्री०) 1 फुनगी 2 टहनी का सिरा टुनटुन - ( स्त्री०) मोटी और थुलथुल औरत टुनटुनाना - (अ० क्रि०) घंटी की आवाज़ होना टुनहाया - ( पु० ) टोनहा
दुनियाँ - ( स्त्री०) टोंटीदार मिट्टी का छोटा पात्र टुन्ना - ( पु० ) वह डंठल जिसमें फल लगता है टुपकाना - बो० (स० क्रि०) 1 धीरे से काटना 2 डंक मारना 3 झगड़ा लगानेवाली बात धीरे से कह देना दुम्मा - ( पु० ) कच्ची रसीद
दुर्रा- (पु० ) 1 जमा हुआ ठोस टुकड़ा 2 मोटे अन्न का बड़ा दाना 3 कण, टुकड़ा (जैसे- नमक का टुर्रा ) दुसकना - (अ० क्रि०) = टसकना II लँगना - (स० क्रि०) काटना, कुतरना ट्रैंड - (पु० ) 1 जौ, गेहूँ, धान आदि की बाल में ऊपर की ओर निकला हुआ नुकीला भाग 2 मच्छर आदि कीड़ों के मुँह के आगे सूँड़ की तरह निकली हुई पतली नली ढूँडी - ( स्त्री० ) 1 गाजर, मूली आदि की नोंक 2 लंबी नोंक 3 नाभि
=
टूक- बो० (पु० ) टुकड़ा, खंड। दो टूक जवाब देना साफ़ इंकार कर देना
टूका- बो० (पु० ) टुकड़ा
टूट, टूटन - ( स्त्री०) 1 टूटने की क्रिया 2 टूटने या कटने पर निकला हुआ अंश 3 भूल-चूक कमी, त्रुटि । ~दार (वि०) मोड़ा जानेवाला
टेकानी.
(जैसे- पाठशाला टूट गई) व्यतिक्रम उत्पन्न होना (जैसे-खाँसते-खाँसते दम टूटना, व्रत, उपवास टूटना ) 9 शक्ति का ह्रास होना (जैसे-लंबे बुखार से शरीर टूट गया) 10 मनोदशा का सबल एवं स्वस्थ न होना (जैसे-दिल टूटना) 11 दल-बल के साथ आ धमकना (जैसे-फ़ौज अचानक दुश्मन पर टूट पड़ी) 12 जुटना (जैसे-गिद्धों का मांस पर टूटना ) 13 अनायास अत्यधिक मात्रा में प्राप्त होना 14 भुनना (जैसे-सौ का नोट टूटना )
टूटा - (वि०) खंडित । -फूटा (वि०) 1 जीर्ण-शीर्ण 2 सामान्य कोटि का । टूटी-फूटी अवस्था बर्बादी की हालत, टूटी-फूटी बात व्यर्थ की बात, निरर्थक कथन टूटी - (स्त्री०) टोंटी
S
टूथ पाउडर- अं० (पु० ) = टुथ पाउडर
टूम - (स्त्री०) 1 आभूषण, गहना 2 बनाव-श्रृंगार, सजावट। ~छल्ला (पु०) छोटे-छोटे गहने, टाम (स्त्री०) सजावट की सामग्री, साज-श्रृंगार का सामान
टूरनामेंट- अं० (पु०) खेलों की प्रतियोगिता का आयोजन टूल - अं० (पु० ) औज़ार । - बाक्स (पु० ) औज़ार रखने का बक्सा ~ मेकर ( पु० ) औज़ार बनानेवाला टें- (स्त्री०) 1 तोते की बोली 2 कर्कश स्वर । ~टें (स्त्री०) व्यर्थ की बात, बकवाद; ~बोलना चट-पट मर जाना; फिस्स होना दे० टाँय-टॉय फिस
टेंकी - (स्त्री० ) शुद्ध जाति का एक राग !टेंघुना- बो० (पु०) = घुटना टेंघुनी - (स्त्री०). कोहनी
टेंट - I (स्त्री०) धोती का कमर में मुड़ा हुआ हिस्सा II अं० (पु० ) खेमा
टेंदुवा - (पु० ) 1 गर्दन, नटई, 2 घाँटी टेंडर -अं० (पु० ) ठेके के लिए पेशकश, निविदा। सं० (पु० ) ठेके के लिए पेशकश करनेवाला; (स्त्री०) निविदा सूचना
+
कर्ता नोटिस
टेंपरेचर - अं० (पु० ) 1 ताप 2 तापक्रम टेउकी- बो० (स्त्री०) = टेवकी
टेक - ( स्त्री०) 1 सहारा 2 हठ 3 आदत 4 संकल्प, प्रतिज्ञा । बंदी + फ़ा० (स्त्री०) जिद्द पकड़ना हठ करना,
आग्रह करना
टेकड़ी - (स्त्री०) टेकरी टेकन - (पु० ) चाँड़, थूनी
टेकना - (स० क्रि०) 1 सहारा लेना 2 सहारे के लिए कोई वस्तु पकड़ना 3 थाम लेना 4 हठ पकड़ना, हठ करना टेकनी - (स्त्री०) टेक लगाने की छड़ी टेकनोलाजिस्ट -अं० ( पु० ) प्रौद्योगिकीविद् टेकनोलाजी-अं० (स्त्री०) प्रौद्योगिकी
=
टेकरा - (पु०) प्राकृतिक रूप से ऊँची उठी हुई भूमि, छोटी सी पहाड़ी, टीला
टूटना - ( अ० क्रि०) 1 खंडित होना, भग्न होना (जैसे- पेड़ की डाल टूट गई) 2 हड्डी का जोड़ अलग होना (जैसे- उसका पैर टूट गया) 3 गति का रुक जाना 4 इस प्रकार खंडित हो जाना कि पुनः काम के योग्य न हो (जैसे-मकान की छत टूटना) 5 अलग होना (जैसे-गवाह का टूटना) 6 संबंध विच्छेद होना
थामना
(जैसे-रिश्ता टूटना ) 7 कार्य - व्यवहार का बंद हो जाना | टेकानी- बो० (स्त्री०) 1 टेक 2 भारी त्रस्तु का कुछ किसी
टेकरी - (स्त्री०) दूह, ऊँची भूमि, भीटा
टेकान - (पु० ) 1 टेके जाने की अवस्था 2 टेक, चाँड़ टेकाना - (स० क्रि०) 1 सहारा देना 2 हाथ का सहारा देना,