________________
टखना
टखना - (पु० ) पिंडली एवं एड़ी के बीच की दोनों ओर उभरी हड्डी, गुल्फ
टगण-सं० (पु० ) छह मात्राओं का एक गण
टघरना - (अ० क्रि०) पिघलना (जैसे- हल्की आँच पाकर घी टघरना)
टघराना - (स० क्रि०) आँच पर पिघलाना
टघार - (पु० ) 1 पिघलना 2 पिघलने पर बहनेवाली धार टटका - (वि०) 1 हाल का 2 ताज़ा 3 कोरा, नया टटाना - बो० (अ० क्रि०) 1 शुष्क होना, सूखना 2 सूखकर अकड़ना 3 भूख आदि से व्याकुल होना टटिया-बो० (स्त्री०) टट्टी टोल - (स्त्री०) टटोलने की क्रिया, तलाश
=
टटोलना - (स० क्रि०) 1 छूकर पता लगाना 2 तलाश करना, ढूढ़ना 3 ( मन की) याह लेना 4 आज़माना टट्टनी -सं० (स्त्री०) छिपकली
टट्टर - (पु०) परदे के लिए बनाया बाँस की फट्टियों का जालीदार
पल्ला
टट्टरी-सं० (स्त्री०) 1 नगाड़े आदि की आवाज़ 2 लंबा कथन 3 हँसी-मज़ाक, ठट्ठा
टट्टा - (पु० ) 1 टट्टर, बड़ी टट्टी 2 लकड़ी का तख्ता पल्ला टट्टी - (स्त्री०) 1 छोटा टट्टर, पल्ला 2 ओट, परदा, चिक 3 पल्ले की दीवार 4 शिकार खेलने की आड़ 5 पाखाना 5 अंगूर आदि की लतर चढ़ाने के लिए बनाई गई बाँस की फट्टियों की दीवार । ~ की आड़ से शिकार खेलना छिपाकर चाल चलना, गुप्त कार्यवाई करना; की ओट बैठना छिपकर कोई कार्य करना; में छेद करना खुले आम कुकर्म करना, निर्लज्ज हो जाना
टट्टू- (पु०) छोटे कद का घोड़ा। भाड़े का ~ पैसे के लालच में काम करनेवाला; पार होना प्रयोजन सिद्ध हो जाना, काम पूरा होना
टड़िया-बो० (स्त्री०) टाड़ (गहना)
=
टण- (पु० ) = टना
टन - (पु० ) घंटा बजने का शब्द, टंकार हो जाना झट से
मर जाना
2
टन-अं० (पु० ) 29 ' मन के बराबर की एक अंग्रेजी तौल टनकना - (अ० क्रि०) 1 टन टन शब्द होना 2 अत्यधिक धूप के कारण सिर में पीड़ा होना
टनटनाना-I (स० क्रि०) टन टन शब्द उत्पन्न करना (जैसे- घंटा टनटनाना) II (अ० क्रि०) टन टन की आवाज़ होना
टनमन - I (पु० ) जादू-टोना, तंत्र-मंत्र II (वि०) =टनमना टनमना - (वि०) 1 नीरोग एवं स्वस्थ 2 प्रसन्नचित और मन टना - (पु० ) 1 भग, योनि 2 स्त्रियों की योनि में का निकला हुआ वह टुकड़ा जो दोनों किनारों के मध्य होता है, टिंगा, भगनासा टनाका - I (पु० ) 1 घंटा बजने का शब्द 2 कुछ समय तक टन टन ध्वनि का होते रहना II (वि०) बहुत ही तेज़ उग्र (जैसे-टनाका धूप, टनाका ठंड )
323
टनाटन - I (स्त्री०) लगातार घंटा बजने से होनेवाला टन टन शब्द II (क्रि० वि०) 1 टन टन शब्द करते हुए 2 अच्छी एवं ठीक अवस्था में
टमुकी
टनेल -अं० (स्त्री०) पहाड़ या नदी के नीचे से निकाली गई सुरंग टप - I स्त्री० 1 तरल पदार्थ की बूँद के गिरने से होनेवाला शब्द
2 यकायक किसी भारी वस्तु के गिरने से होनेवाला शब्द टप - II ( पु० ) एक औज़ार जिससे ढिबरी के पेच को 'घुमावदार बनाते हैं
टप -अं० (पु० ) टीन आदि का बना हुआ चौड़े मुँह का बर्तन,
टब
टपक -- (स्त्री०) 1 टपकने की क्रिया 2 टप टप शब्द 3 फोड़े आदि से मवाद के कारण होनेवाला दर्द, टीस टपकना - (अ० क्रि०) 1 बूँद-बूँद गिरना (जैसे-भीगे कपड़े से पानी टपकना) 2 ऊपर से सहसा गिरना (जैसे-पेड़ से आम टपकना) 3 सहसा आ पहुँचना (जैसे-अरे आप कहाँ से आ टपके) 4 रह-रहकर दर्द होना (जैसे-फोड़ा टपकना) 5 भावना का आभासित होना, झलकना (जैसे उनकी आँखों से सदा प्रेम भाव टपकता रहता है) 6 मोहित होना, लुभा
जाना
टपका-(पु० ) 1 टप टपकर गिरने की अवस्था 2 टपका हुआ फल आदि 3 रह-रहकर होनेवाली पीड़ा, दर्द 4 चौपायों के खुर में होनेवाली एक बीमारी 5 रसकर निकली हुई चीज़, रसाव ~ टपकी (स्त्री०) 1 रह-रहकर टपकना (जैसे- जामुन की टपका- टपकी) 2 रह-रहकर होनेवाली बूँदा बाँदी, हल्की वर्षा टपकाना - (स० क्रि०) 1 छोटे-छोटे टुकड़ों के रूप में गिराना 2 चुआना
टपकाव - (पु० ) टपकने टपकाने की क्रिया टपकी - (स्त्री०) 1 टपकने की क्रिया 2 अचानक होनेवाली मृत्यु । पड़े बर्बाद हो जाय (बोल-चाल ) टपकेबाज़ - + फ़ा० (पु०) वह जो दूसरों को मूर्ख बनाकर लग लेता है।
टपना-I (अ० क्रि०) 1 बिना खाए-पीए पड़े रहना 2 व्यर्थ किसी के भरोसे बैठें रहना 3 पशु-पक्षियों का जोड़ा खाना, संभोग करना 4 उछलना, कूदना II (स० क्रि०) 1 लाँघना 2 ढकना, आच्छादित करना
टपनामा हिं० + फ़० (पु०) वह रजिस्टर जिसमें समुद्री जहाजों पर तूफानों आदि का लेखा रहता है टपरा (पु० ) = टप्पर टपाटप - ( क्रि० वि०) 1 टप टप शब्द करते हुए (जैसे- टपाटप आँसू गिरना) 2 निरंतर, लगातार 3 चटपट, तुरंत टपाना - (स० क्रि०) 1 बिना खिलाए -पिलाए रखना 2 झूठ-मूठ परेशान करना 3 व्यर्थ आसरे में रखना 4 लधाना, पार कराना 5 पशु-पक्षियों का जोड़ा मिलाना, संभोग कराना टपाल - (स्त्री०) भेजी जानेवाली चिट्ठी-पत्री. डाक टप्पर बो० ( पु० ) 1 झोपड़ा, छप्पर 2 बिछाने का टाट टप्पा- (पु० ) 1 उछलती हुई वस्तु का बीच-बीच में पृथ्वी ना 2 वह फ़ासला जहाँ तक कोई वस्तु पहुँचे 3 उछाल, फलॉग टब-स्नान-अं० + सं० (५०) टब में विशेष आसन में बैठकर
नहाना
टमकी - ( स्त्री०) डुगडुगी नामक बाजा टमटम-अं० (स्त्री०) दो पहियोंवाली ऊँची पोडागाडी टमाटर - (पु० ) टोमाटो, गोल सब्जी टमुकी - (स्त्री०)
टमकी
IM