________________
गुज़ारिश
गुज़ारिश - फा० (स्त्री०) प्रार्थना, निवेदन (जैसे-आपसे गुजारिश है कि यह कार्य कर दीजिएगा, किसी की ख़िदमत में गुज़ारिश करना) । ~नामा (पु०) प्रार्थना-पत्र, निवेदन पत्र गुज्झा - I (पु० ) 1 रेशेदार गुदा 2 रेशों का गुच्छा II ( वि०) छिपा हुआ, गुप्त
गुझिया - (स्त्री०) खोए की एक मिठाई (जैसे- होली की गुझिया खाओ)
गुट - I (पु० ) = गुट्ट । तंत्र (पु०) किसी विशिष्ट गुट का शासक; ~ निरपेक्ष (वि०) जो किसी गुटविशेष से संबद्ध न हो निरपेक्षता नीति सं० (स्त्री०) किसी गुट में शामिल न होने के नियम बंद + फ़ा० (वि० ) = गुट्टबंद; -बंदी + फ़ा० (स्त्री०) गुट बनाकर मतभेद बनाये रखना; बाज़ + फ़ा० गुट बनाने में निपुण व्यक्ति; बाज़ी + फ़ा० (स्त्री०) गुटबंदी; ~ युद्ध (पु० ) गुटबंदी के कारण संघर्ष
=
गुट - II (पु० ) कबूतर आदि के बोलने का शब्द, गुट ध्वनि गुटकना - I (अ० क्रि०) गुट-गुट शब्द करना (जैसे- कबूतर का गुटकना) II (स० क्रि०) = गटकना (जैसे- दवा की गोली गुटकना)
गुटका - (पु० ) 1 छोटे आकार की पुस्तक (जैसे-गुटका रामायण) 2 काग़ज़ आदि दबाने का शीशे आदि की ठोस एवं छोटी वस्तु (जैसे-गुटका से चिट्ठियां दबा दो ) गुटरगूँ - (स्त्री०) कबूतरों की आवाज़
गुटिका -सं० (स्त्री०) गोली
गुट्ट - (पु० ) 1 दल, समूह 2 थोड़े से व्यक्तियों का आक्रमणकारी समूह (जैसे- पार्लियामेंट वाला गुट्ट, आक्रमण कारी गुट | बंद + फ़ा० (वि०) जो गुट में शामिल हो; बदी + फ़ा० (स्त्री०) 1 गुट बनाने की क्रिया 2 मत भेद आदि के कारण छोटे-छोटे गुट बनाना (जैसे-गुट्टबंदी से परे होना, सरकार - विरोधी गुट्ट); ~बाज़ + फ़ा० (पु० ) गुट बनाने का पक्षपाती; बाज़ी + फ़ा० (स्त्री०) गुटबंदी | बाँधना दल बनाना
=
"
गुट्टा - I (पु०) चौकोर छोटी गोटी / II (वि०) छोटे कद का ठिगना, नाटा
गुट्ठल - (वि०) गुठलीवाला
गुठला - I (वि०) कुंद, भोथरा II ( पु० ) बड़ी और मोटी गुठली
गुठलाना - ( अ० क्रि०) 1 गुठली की तरह कड़ा एवं गोल होना 2 कुंद होना 3 खट्टा पदार्थ खाने के बाद दाँतों का कुछ चबाने योग्य न रहना
217
गुठली - (स्त्री०) फल का कड़ा और कुछ बड़ा बीज, कुसली (जैसे-आम की गुठली)
गुडंबा - ( पु० ) गुड़ की चाशनी में पकाया गया कच्चा आम गुड़ - (पु० ) ऊख के रस को पकाकर खूब गाढ़ा करने पर प्राप्त होनेवाला कड़ा पदार्थ (जैसे-गुड़ की बट्टी, गुड़ की भेली) । ~ खाना गुलगुलों से परहेज करना बहुत बुराई करना; ~गोबर करना चौपट करना, नष्ट करना; गोबर हो जाना बरबाद होना, नष्ट होना (जैसे- तुम्हारी करनी से सब गुड़ गोबर हो गया); दिखाकर ढेला मारना लाभ का लोभ दिखाकर कष्ट देना; भरा हँसिया ऐसा कार्य जो प्रिय होने पर भी
गुणांकन
अत्यधिक कठिन होने के कारण न किया जा सके; ~ से मरे तो जहर क्यों दे नरमी से काम हो जाए तो सख़्ती क्यों की जाए गुड़-गुड़ - (स्त्री०) 1 हुक्का पीने से उत्पन्न होनेवाला शब्द 2 वायु संचार से पेट में होनेवाला शब्द गुड़गुड़ाना - 1 (अ० क्रि०) गुड़गुड़ शब्द होना II (स० क्रि०) गुड़गुड़ शब्द उत्पन्न करना (जैसे- हुक्का गुड़गुड़ाना) गुड़गुड़ाहट - (स्त्री०) गुड़गुड़
गुड़गुड़ी - (स्त्री०) 1 बार-बार गुड़गुड़ शब्द होने की अवस्था 2 काठ की निगालीवाला छोटा हुक्का (जैसे-गुड़गुड़ी पीना) गुड़धानी - (स्त्री०) गुड़ में मिलाकर बनाया गया लड्डू गुड़हर, गुड़हल - ( पु० ) 1 अड़हुल का पेड़ 2 अड़हुल का फूल, जपाकुसुम
गुड़ाई - ( स्त्री०) खेत गोड़ने का काम
गुड़ाकू - ( पु० ) गुड़ मिलाकर बनाया गया पीने का तंबाकू गुडाकेश- सं० (पु०) 1 शिव 2 अर्जुन
गुड़िया- (स्त्री०) कपड़े, लकड़ी आदि का बना एक खिलौना जिससे लड़कियाँ खेलती हैं। सरकार + फ़ा० (स्त्री०) कठपुतली सरकार; सँवारना हैसियत के अनुसार लड़की की शादी करना; गुड़ियों का खेल बहुत छोटा एवं सहज काम गुड्डा - (पु० ) कपड़े का बना हुआ पुतला। बाँधना पुतला
बनाकर बदनाम करना
गुड्डी - I ( स्त्री०) गुड़िया II पतंग
=
गुढ़ा - (पु० ) चोर, डाकुओं के छिपने का स्थान गुण-सं० (पु० ) 1 निजी विशेषता 2 निपुणता 3 हुनर 4 प्राकृतिक वृत्तियाँ (जैसे-सत्व, रज, तम ) 5 लक्षण । ~ कथन ( पु० ) प्रशंसा करना, गुणगान, गुणवर्णन कर, ~ कारक, कारी (वि०) लाभकारी कीर्तन (पु० ), ~ कीर्ति (स्त्री०) गुणगान, गुणकथन; गत ( वि०) गुण-संबंधी गान (पु० ) गुण कथन, (पु०) गुण और गुणी का सम्मान करनेवाला व्यक्ति; (वि०) गुण को परखकर उसका आदर करनेवाला; (वि०) 1 ईर्ष्या करनेवाला 2 कृतघ्न ज्ञ (वि०) गुणग्राही दोष (पु०) अच्छाइयाँ और बुराइयाँ (जैसे-गुण-दोष बखानना); ~धर्म (पु० ) वस्तुगत विशेषताएँ: ~ वंत् (वि०) = गुणी; ~वती (स्त्री०) विशिष्ट गुणवाली महिला; वाचक (वि०) गुण या विशेषता सूचित करनेवाला (जैसे- गुणवाचक विशेषण); ~वान् (वि० ) = गुणी; ~संग (पु० ) गुणों का मेल; ~सागर (वि०) अत्यधिक गुणी; शून्य (पु० ) गुणहीन व्यक्ति गुणक-सं० (पु०) वह अंक जिससे गुणा किया जाए गुणज - सं० (पु० ) गुण्य अंक गुणन-सं० (पु० ) 1 ग० गुणा करना 2 हिसाब करना, गिनना । -खंड (पु० ) गुणक; फल (पु० ) गुणा करने पर प्राप्त संख्या (जैसे- गुणनफल निकालना) गुणना सं० + हिं० (स० क्रि०) 1 गुणा करना 2 मन में सोचना, गुनना गुणनीय सं० (वि०) जो गुणा किया जाने को हो गुणांक -सं० (पु०) ग० वह संख्या जिसको गुणा किया जाए (जैसे- तीन-चार का गुणांक है) गुणांकन-सं० (पु०) गुणा करना
=
ग्राहक ग्राही
घाती