________________
गीयर
गीयर -अं० (पु० ) (मोटरगाड़ी में ) रफ़्तार बदलने की गरारी गीर्ण-सं० (वि०) 1 कथित, कहा हुआ 2 विस्तार से बतलाया हुआ, वर्णित
गीर्देवी-सं० (स्त्री०) शारदा गीर्वाण -सं० (पु०) देवता
गीला - (वि०) भीगा हुआ, तर, नम (जैसे- गीला कपड़ा) । ~पन (पु० ) गीला होने की अवस्था, तरी, नमी गीव - (स्त्री०) गरदन, ग्रीवा
गैंग - (वि०) बो० = गूँगा । बहरी (स्त्री०) बरम, बाँबी गैंगुआना - ( अ० क्रि०) 1 गूँगे की तरह गूँ-गूँ शब्द करना 2 अच्छी तरह न जलना, धुआँ देना
गुंचा - (पु० ) 1 फूल की कली, कोरक 2 आनंद मंगल 3 नाच रंग । ~ खिलना 1 खूब नाच रंग होना, आनंद मंगल होन. 2 मुख की आकृति आनंदपूर्ण और प्रफुल्लित होना गुंची - (स्त्री०) घुंघची गुंज सं० (स्त्री०), गुंजन - (पु० ) 1 भौरे का गुंजार 2 पक्षियों का
=
कलरव
गुंजना-सं० + हिं० (अ० क्रि०) 1 गुंजार करना 2 गुनगुनाना गुंजल्क - सं० (पु०) 1 शिकन 2 गाँठ गुंजा -सं० (स्त्री०) घुँघची
गुंजाइश - फ़ा० (स्त्री०) 1 स्थान 2 समाई (जैसे- भीड़ में अब गुंजाइश नहीं है) 3 अवकाश (जैसे- इस पर बहस की गुंजाइश नहीं है)
गुंजान - (वि०) घना ( ~ आबादी)
गुंजायमान् -सं० (वि०) गूँजता हुआ
गुंजाइश
गुंजार युक्त
गुंजायश -फ़ा० (स्त्री० ) गुंजार - (पु० ) गुंज गुंजारित, गुंजित - (वि०) गुँजिया - (स्त्री०) कान में पहनने का एक गहना गुंठन - सं० ( पु० ) 1 ढकना 2 छिपाना 3 घूँघट गुठित-सं० (वि०) 1 ढका हुआ 2 छिपाया हुआ गुंड -सं० (वि०) चूर्ण किया हुआ पीसा हुआ गुंडई - (स्त्री०) गुंडापन
गुँडली - ( स्त्री०) 1 गेंडुरी 2 कुंडली
गुंडा - ( पु० ) उद्दंडतापूर्वक आचरण करनेवाला व्यक्ति,
बदमाश । गर्दी + फ़ा०,
गिरी + फ़ा० (स्त्री०), शाही + 9510 (fao)
~न (पु० ) गुंडई बदमाशी गुंडागर्दी, गुंडा राज गुंडित - सं० (वि०) 1 पीसा हुआ 2 धूल में मिलाया हुआ
3 धूल से ढका हुआ गुँथना - (अ० क्रि०) गुथना गुँदीला - (वि०) गोंदवाला
=
गुँधना - I (अ० क्रि०) 1 गूँधा जाना 2 माँड़ा जाना, साना जाना (जैसे - आटा गुँधना ) II (अ० क्रि०) गुँथना गँधाई, गुघावट - (स्त्री०) 1 गूंधने की क्रिया 2 गूंधने की
216
मजदूरी
गुंफ-सं० (पु०) 1 गूँथना 2 संयुक्त करना 3 फूलों का गुच्छा गुंफन -सं० (पु० ) 1 गुच्छल बनना 2 पिरोना 3 गूँथना ( जैस - माला गुंफन )
गुंफित - सं० (वि०) 1 गूंथा हुआ 2 सजाया हुआ 3 मिलाया
गुज़ारा
हुआ 4 गुच्छित गुंबज़ - फ़ा० (पु० ) गुंबद (जैसे- गुंबज़ की आवाज़ ) । ~दार जिसमें गुंबद बना हो
गुंबद - फा० (पु० ) इमारत पर अर्ध गोलाकार शिखर (जैसे-मस्जिद का गुंबद )
गुंबदी - फ़ा० (वि०) गुंबद की शक्ल का
गुंबा - फ़ा० (पु०) चोट लगने से बनी गांठ, गुलमा गुइयाँ-I (स्त्री०) सखी II ( पु० ) 1 खेल का साथी 2 मित्र गुग्गुल -सं० (५०) सलई का पेड़ और उसकी राल गुची - (स्त्री०) आधी ढोली
गुच्ची - (स्त्री०) 1 छोटा गड्ढा 2 गुल्ली-डंडा का छोटा गड्ढा । पाला (पु०) कौड़ी का खेल खेलने के लिए बनाया गया छोटा गड्ढा
गुच्छ, गुच्छक-सं० (पु०) 1 गुच्छा 2 फूलों का गुच्छा 3 गुलदस्ता
गुच्छा - (पु०) 1 एक प्रकार की एकत्रित वस्तुओं का समूह (जैसे- चाबी का गुच्छा) 2 झब्बा, फुंदना 3 एक साथ उत्पन्न हुई वस्तुओं का समूह (जैसे- अंगूर का गुच्छा) गुच्छिका -सं० (स्त्री०) नसों की ग्रंथि
गुज - ( पु० ) 1 बाँस की कील 2 बाँस की मेख गुज़र - फ़ा० ( पु० ) 1 रास्ता (जैसे- रहगुज़र) 2 पहुँच (जैसे- इस कमरे में हवा का गुज़र नहीं) 3 जीवन निर्वाह, गुज़ारा (जैसे- हमें सौ रुपए में गुज़र करना पड़ता है) 4 जाना, निकलना । ~गाह (स्त्री०) 1 आने-जाने का मार्ग 2 नदी पार करने का घाट 3 मार्ग, रास्ता; ~नामा (पु०) मार्ग से गुजरने हेतु दिया जानेवाला अधिकार पत्र, पार पत्र; बसर ( पु० ) गुज़ारा (जैसे- गुज़र-बसर होना); खान (पु० ) 1 रास्ते की रखवाली करनेवाला 2 मल्लाह 3 घाट की उतराई वसूल करनेवाला ।
गुज़रना - फ़ा० + हिं० (अ० क्रि०) 1 जाना, निकलना 2 गुज़र होना, निर्वाह होना 3 घटित होना (जैसे वहाँ पर आप पर कैसी गुज़री) 4 व्यतीत होना, बीतना (जैसे- मुश्किल से दिन गुज़रना) । गुज़र जाना मर जाना, मृत्यु होना (जैसे- नेताजी गुज़र गए)
गुजराती - (वि०) 1 गुजरात प्रांत का रहनेवाला 2 गुजरात का बना हुआ (जैसे- गुजराता ताला)
गुज़रान - फा० (स्त्री०) = गुज़र-बसर
गुज़रानना-फ़ा० + हिं० (स० क्रि०) 1 पेश करना 2 व्यतीत करना, बिताना गुजरिया- (स्त्री०)
गूजरी
गुजरी - (स्त्री०) कलाई में पहनने की पहुँची गुजरेटा - ( पु० ) 1 गूजर का पुत्र 2 गूजर जाति का व्यक्ति गुजरेटी - (स्त्री०) गूजरी गुज़श्ता - फ़ा० (वि०) बीता हुआ, अतीत गुज़ारना - फ़ा० + सिं० (स० क्रि०) 1 बिताना 2 आगे बढ़ाना 3 पेश करना (जैसे- अर्ज गुज़ारना) 4 पालन करना, अदा करना (जैसे-नमाज़ गुज़ारना)
गुज़ारा - फ़ा० ( पु० ) 1 गुजारने की क्रिया 2 गुज़र, निर्वाह 3 निर्वाह हेतु दी जानेवाली आर्थिक मदद 4 नाव से नदी पार
करना
=