________________
प्रासना
प्रासना - (स० क्रि०) = प्रसना
ग्राह-सं० (पु० ) 1 मगर, घड़ियाल 2 ग्रहण 3 सूर्य-चंद्रमा को लगनेवाला ग्रहण
ग्राहक - I सं० ( पु० ) 1 लेनेवाला 2 खरीददार, गाहक II (वि०) ग्रहण करनेवाला (जैसे- ग्राहक यंत्र) । यंत्र (पु० ) संदेश ग्रहण करनेवाला यंत्र, रिसीवर
ग्राहकांग-सं० (पु० ) ग्राहकी -सं० + हिं०
(वि०)
ग्राही सं० (जैसे-गुणग्राही)
= ग्राहक यंत्र (स्त्री०) गाहकी
लेनेवाला, ग्रहण
230
करनेवाला
प्राह्म-सं० (वि०) 1 ग्रहण करने योग्य 2 लिए जाने योग्य । ~ व्यक्ति (पु० ) ऐसा व्यक्ति जिसे अन्य देश के लोग भी महत्त्व प्रदान करें
ग्रीक - I अं० (वि०) यूनानी II ( पु० ) यूनान देश का निवासी III (स्त्री०) यूनान देश की प्राचीन भाषा प्रीज़-अं० (स्त्री०) चिकनाई, स्नेह
ग्रीवा-सं० (स्त्री०) गरदन, गला प्रीवी-सं० (वि०) लंबी गरदनवाला
ग्रीष्म - I सं० (स्त्री०) 1 गर्मी की ऋतु 2 गरमी, ताप II ( वि०) उष्ण, गरम। ऋतु (स्त्री०), ~ काल (पु०) ग्रीष्म; ~ कालीन (वि०) ग्रीष्म ऋतु से संबंधित ग्रीष्माकुल- सं० (वि०) गर्मी से परेशान, व्याकुल ग्रीष्मावकाश-सं० (पु०) गर्मी की छुट्टियाँ ग्रीष्मावास-सं० (पु० ) गर्मियों में रहने का मकान प्रीस - अं० ( पु० ) यूनान देश
ग्रूप अं० ( पु० ) समूह, झुंड, गुट प्रेच्युयटी-अं० (स्त्री०) उपदान ग्रेजुएट-अं० (पु० ) स्नातक
ग्रेड -अं० ( पु०) श्रेणी, कोटि, दर्जा, पदक्रम प्रेन-अं० (पु०) एक अंग्रेज़ी तौल जिसका मान आधी रत्ती होता है
ग्रेनाइट -अं० (पु० ) एक तरह का बहुत कड़ा बिल्लौरी पत्थर ग्रेफाइट -अं० (पु० ) एक खनिज
प्रेम-अं० (पु० ) = ग्राम ( वज़न, तौल)
ग्रैव - I सं० (वि०) गले में पहना जानेवाला II ( पु० ) 1 हार 2 ज़ंजीर
ग्रैष्म, प्रैषिमक-सं० (वि०) 1 ग्रीष्म संबंधी 2 ग्रीष्म ऋतु में होनेवाला (जैसे-ग्रैष्मं रोग) 3 ग्रीष्म ऋतु में बोया जानेवाला ग्लाइडर -अं० (पु०) सरकने का एक उपकरण ग्लान-सं० (वि०) 1 पड़ित रोगी 2 थका हुआ, शिथिल 3 कमजोर, दुर्बल
घटकर्कट
ग्वार - ( स्त्री०) एक पौधा जिसकी फलियाँ सब्जी बनाने के काम आती हैं तथा उसकी फलियों से निकले हुए बीजों से दाल बनाई जाती है। पाठा घी-कुआँर
ग्लानि-सं० (स्त्री० ) 1 मानसिक शिथिलता 2 शारीरिक शिथिलता 3 दुःख, खेद (जैसे- किसी पर ग्लानि होना) ग्लानिमय सं० (वि०) दुःख से भरा हुआ, दुःखपूर्ण, दुःखी ग्लास-अं० ( पु० ) गिलास ग्लासवेयर-अं० (पु० ) शीशे का सामान ग्लिसरीन - अं० ( पु० ) चरबी से बना एक मीठा तेल ग्लुकोज़-अं० (पु० ) दुग्ध-शर्करा
ग्लेज्ड अं० (वि०) काचित 2 चमकदार ग्लेशियर -अं० ( पु० ) हिमनद, हिमानी
ग्वाल, ग्वाला - ( पु० ) अहीर, गोपालक ग्वालिन - ( स्त्री०) 1 ग्वाल जाति की स्त्री 2 ग्वाले की भी
घ
घरा-बो० (पु० )
घँघरी - ( स्त्री०) लहँगा
घोरना - बो० (स० क्रि०), घँघोलना (स० क्रि० ) 1 पानी को गंदा करना 2 पानी में मिट्टी आदि घोलना घंट - I ( पु० ) घड़ा
घंट - II बो० (पु०), घंटा - ( पु० ) 1 धातु का बना हुआ गोलाकार टुकड़ा (जैसे-घंटा बजाना, घंटा घनघनाना) 2 घंटा बजाकर समय पर दी जानेवाली सूचना 3 दिन-रात का चौबीसवाँ भाग (जैसे साठ मिनट का एक घंटा होता है) 4 काम करने की निश्चित अवधि (जैसे-कक्षा का चौथा घंटा गणित विषय का है) 5 विद्यालय में कक्षाएँ समाप्त होने पर घंटा बजाकर दी जानेवाली सूचना 6 निराशाजनक शब्द, ठेंगा । ~ घर (पु० ) ऊँची मीनार जिस पर बड़ी घड़ी लगी होती है; रव + सं० (पु०) घंटे का शब्द। ~हिलाना 1 व्यर्थ का काम करना 2 व्यर्थ बैठे रहना
= घघरा
घाटिका - सं० (स्त्री०) 1 छोटा घंटा 2 घुँघरू 3 रहट में बाँधी जानेवाली घंटी 4 करधनी की घंटी
घंटी - I (स्त्री०) जीभ की जड़ के ऊपर लटकनेवाला मांसखंड, कौआ
घंटी - II ( स्त्री०) 1 बहुत छोटी घंटी जो अर्धगोलाकार एवं औंधे मुँह की होती है (जैसे-विद्युत घंटी, साइकिल की घंटी)
घंटे की तरह बजाया जानेवाला अर्धगोलाकार उभरा हुआ धातु का टुकड़ा (जैसे-घंटी बजाना, खतरे की घंटियाँ) । घंटील - ( स्त्री०) चारे के काम में आनेवाली घास घकार-सं० (पु० ) 'घ' अक्षर
घघरा (पु० ) घघरी - (स्त्री०) 1 स्त्रियों का लंबा, गोल घेरेवाला प्रसिद्ध पहनावा 2 लँहगा
घट-सं० (पु०) 1 कलश, घड़ा 2 देह, शरीर 3 अन्तः करण, मन । ~ कार ( पु० ) कुंभकार, कुम्हार, कर्कट संगीत का एक ताल में बसना, -में बैठना 1 हृदय में स्थापित होना, मन में बसना 2 ध्यान में बना रहना घटक - I सं० (वि०) 1 रचनेवाला बनानेवाला 2 प्रस्तुत करनेवाला II (पु० ) 1 संबंध स्थिर करानेवाला, दलाल 2 तत्त्व 3 घटित करनेवाला अंश; ~ दासी (स्त्री०) 1 दूती 2 कुटनी
घटका - (पु० ) साँस का घर-घर शब्द करते हुए रुक-रुककर चलना, घर्रा
घटकर्कट - सं० ( पु० ) संगीत का एक ताल