________________
घटती
घटती - I (स्त्री०) 1 कमी, घटाव 2 उच्च स्तर से निम्न स्तर पर आना 3 अवनति, ह्रास II (वि०) जिसमें कुछ कमी आ रही हो। ~का पहरा अवनति के दिन, बुरा ज़माना घटदासी - सं० (स्त्री०) 1 दूती 2 कुटनी घटन - (पु० ) घटित होना
घटना-I (अ० क्रि०) 1 घटित होना 2 वचन का यथार्थ सिद्ध होना 3 काम आना
घटना - II ( अ० क्रि०) 1 कम होना 2 तौल में कम होना 3 अभाव होना 4 छीजना बढ़ना (अ० क्रि०) 1 कम - बेश होना 2 छोटा-बड़ा होना घटना-सं० (स्त्री०) 1 कार्य रूप में सामने आनेवाली बात
2 अप्रत्याशित या विलक्षण बात, वाक़या 3 अनिष्टकारी बात (जैसे- आकस्मिक घटना, भारी घटना) । क्रम, चक्र (पु०) घटनाओं का सिलसिला, एक के बाद दूसरी घटना होना (जैसे- ऐतिहासिक घटना क्रम); जन्य (वि०) घटना से युक्त प्रवाह (पु० ) घटना क्रम; वश (वि०) जो घटना के अधीन हो; - श्रृंखला (स्त्री०) घटनावली; ~ स्थल (पु० ) वह स्थान जहाँ घटना घटित हुई हो; ~स्थिति (स्त्री०) = घटना क्रम
घटनात्मक-सं० (वि०) घटनामय (जैसे-घटनात्मक उपन्यास, घटनात्मक जीवन)
घटनामय-सं० (वि०) जो घटना से भरा हो घटनावली -सं० (स्त्री०) अनेक घटनाओं का समूह घट-बढ़ - (स्त्री०) 1 कमी बेशी 2 उतार-चढ़ाव, परिवर्तन घटवाई - I (पु० ) घाट का कर लेनेवाला अधिकारी II (स्त्री०) घाट पर यात्रियों से वसूल किया जानेवाला कर घटवाना - (स० क्रि०) कम कराना
231
घटवार - (पु० ) 1 मल्लाह 2 घाट का महसूल लेनेवाला व्यक्ति
घटवाह - ( पु० ) घाट का ठेकेदार घटवाही - (स्त्री०) = घटवाई
घटहा - I बो० (पु० ) 1 घाट का ठेका लेनेवाला व्यक्ति, ठेकेदार 2 नाव II (वि०) घाट पर का, घाटवाला
घटा - (वि०) कम हुआ (जैसे- अनाज का भाव सरकार ने दस रुपए घटा दिया ) । बढ़ा (वि०) बढ़ी (स्त्री०)
घट-बढ़
घटा-सं० (स्त्री०) बादलों का समूह, मेघमाला (जैसे-आकाश घटा घिर आना) । ~ोप (पु०) घने बादलों की छाई हुई घटा, घनघारे घटा घटाकाश-सं० (पु०) घट के भीतर का खाली स्थान घटा धूम - (स्त्री०) काम या बात की अधिकता से मचनेवाली हलचल
घटाना - (स० क्रि०) 1 कम करना (जैसे-मज़दूरी घटाना)
2 उच्च स्तर से निम्न स्तर पर लाना (जैसे मान घटाना) 3 ग० बाकी निकालना (जैसे-दस में से चार घटाना) घटाव - (पु० ) 1 कम होने की अवस्था, कमी 2 उतार 3 अवनति । बढ़ाव (पु०) 1 घट-बढ़ 2 घटने एवं बढ़ने की
अवस्था
घटिक - सं० (पु०) घंटा बजानेवाला सिपाही घटिका -सं० (स्त्री०) 1 घड़ी 2 छोटा घड़ा, गगरी । यंत्र
घतिया
(पु० ) घड़ी; शतक (पु०) घड़ी भर में सौ काम करनेवाला
घटित सं० (वि०) 1 जो अर्थ रूप में सही उतरा हो, घटा हआ 2 जो घटना रूप में सामने आया हो 3 जो गढ़कर बनाया गया हो, निर्मित
घटिया - (वि०) 1 जो बढ़िया न हो, तुच्छ 2 निकृष्ट (जैसे घटिया आदमी)
घटिहा - (वि०) 1 धोखा देनेवाला, विश्वासघाती 2 नीच, वाहियात 3 दुष्ट एवं लंपट 4 मक्कार, धूर्त
घटी - (स्त्री०) 1 कम होने की क्रिया, कमी (जैसे- घटी आना) 2 घाटा, टोटा 3 क्षति, नुकसान
घटी - सं० (स्त्री०) 1 घड़ी 2 गगरी । यंत्र ( पु० ) = घटिका यंत्र
घटौती - ( स्त्री०) 1 कम करना 2 कम की गई रकम घट्ट -सं० (पु० ) 1 घाट 2 चुंगी वसूलने की जगह । कर (पु० ) घाट पर लिया जानेवाला टैक्स
घट्टा - ( पु० ) 1 घाटा 2 घट्ठा
घट्टा - ( पु० ) उभारदार गाँठ (जैसे-लाठी की चोट से घट्टा पड़ना)
घड़-घड़ - ( पु० ) बादल आदि के गरजने की आवाज़ घड़घड़ाना - ( अ० क्रि०) घड़-घड़ शब्द होना। गड़गड़ाना (जैसे-बादलों का घड़घड़ाना)
घड़घड़ाहट - (स्त्री०) घड़ घड़ होने की ध्वनि
=
घड़नई
घड़नई - ( स्त्री०) घड़े में बाँस बाँधकर बनाया गया ढाँचा घड़ना-दे० (स० क्रि०) गढ़ना घड़नैल-बो० (स्त्री०) घड़ा - ( पु० ) मिट्टी का बना गोलाकार पात्र (जैसे-घड़ा में पानी भरा है । घड़ों पानी पड़ना अत्यधिक लज्जित होना; चिकना घड़ा बहुत बड़ा निर्लज्ज, बिल्कुल बेहया; चिकने घड़े पर पानी पड़ना कुछ भी प्रभाव न पड़ना घड़ाई - दे० गढ़ाई
घड़िया - ( स्त्री०) 1 छोटी घड़ी, गगरी 2 सोनारों की घरिया घड़ियाल - I (पु० ) बड़ा घंटा II ( पु० ) छिपकली की जाति का गहरे जल में पाया जानेवाला बहुत बड़ा, भीषण एवं हिंसक जंतु, ग्राह
+
घड़ियाली - ( पु० ) घड़ियाल बजानेवाला व्यक्ति घड़ी - (स्त्री०) 1 काल का एक प्राचीन मान जो चौबीस मिनट का होता है 2 काम, बात के घटित होने का अवसर (जैसे-पढ़ने की घड़ी, खेलने की घड़ी) 3 समय बतलानेवाला छोटा यंत्र (जैसे-घड़ी में क्या समय है, जेब घड़ी) 4 पानी का छोटा घड़ा। ~ साज फ़ा० (पु०) घड़ी की मरम्मत करनेवाला कारीगर; साजी + फ़ा० (स्त्री०) घड़ी की मरम्मत करने का काम फैक्ट्री + अं० (स्त्री०) वह स्थान जहाँ घड़ियाँ बनाई जाती हैं) घड़ी बनाने का कारखाना । घड़ी रह-रहकर, बार-बार (जैसे-घड़ी-घड़ी यहाँ क्यों आते हो); ~सायत पर होना मरणासन्न अवस्थाः घड़ियाँ गिनना उत्सुकता से प्रतीक्षा करना
घड़ोला - (पु० ) = छोटा घड़ा घड़ौची - ( स्त्री०) घड़ा रखने की चौकी
घतिया - (पु० ) विश्वासघात करनेवाला, धोखेबाज