________________
क्रमांकन
क्रमांकन -सं० (पु० ) क्रम संख्या लगाना क्रमागत - सं० (वि०) 1 क्रम से आया हुआ (जैसे-क्रमागत स्थल) 2 परंपरागत (जैसे - क्रमागत उन्नति) क्रमानुकूल सं० ( क्रि० वि०) सिलसिलेवार
सिलसिले मुताबिक,
क्रमानुगत - सं० (वि०) क्रम से आया हुआ क्रमानुसार, क्रमान्वय-सं० = क्रमशः क्रमिक-सं० (वि० ) 1 क्रमागत 2 परंपरागत क्रमोन्नत सं० (वि०) क्रम से की गई प्रगति क्रय - सं० ( पु० ) खरीदना। ~कर्ता (पु०) खरीदनेवाला, क्रेता; दर + हिं० क्रय मूल्य; पंजी (स्त्री०) खरीद बही; ~ लेख्य (पु० ) खरीद का बंध पत्र या विवरण, बैनामा; ~ विक्रय खरीदना बेचना; विक्रयिक (पु०) 1 व्यापारी 2 खरीद फ़रोख़त करनेवाला; शक्ति (स्त्री०) खरीदने की सामर्थ्य
क्रयण-सं० (पु० ) ख़रीदना
क्रयारोह-सं० (पु०) हाट, बाज़ार
क्रयिक-सं० (वि०) खरीदनेवाला
184
क्रयी -सं० (पु० ) 1 ख़रीददार, ग्राहक 2 क्रय व्यापारी क्रय्य-सं० (वि०) खरीदने योग्य
क्रव्य-सं० ( पु० ) 1 सड़ा मांस 2 कच्चा मांस करव्याद - [सं० (वि०) 1 सड़ा मांस खानेवाला 2 कच्चा माँस खानेवाला II (पु०) 1 राक्षस 2 मांसभक्षी जीव-जंतु 3 चिता की आग
क्रांत - सं० (वि०) 1 गया हुआ 2 बीता हुआ 3 लाँघा हुआ 4 दबाया हुआ, दबोचा हुआ 5 आक्रांत
क्रांति - सं० (स्त्री०) 1 लाँघना, क्रमण 2 पूर्ण परिवर्तन, उलट दिया जाना (जैसे- पूँजीवादी या जनवादी क्रांति, समाजवादी क्रांति ) । ~ आंदोलन (पु०) राज्य एवं समाज में होनेवाला परिवर्तन एवं उलटफेर; ~कारिणी (स्त्री० ) = क्रांतिकारी; ~ता (स्त्री०) क्रांतिकारी होने का भाव; कारी (वि०) क्रांति करनेवाला (जैसे- क्रांतिकारी सिद्धांत); ~दर्शी (वि०) भविष्य की क्रांति को देखनेवाला; ~ दल (पु०) क्रांतिकारियों का संगठन; पूर्व (वि०) क्रांति से पहले का; मंडल (पु०) वह मार्ग जिसपर सूर्य चलता है, क्रांतिवृत्त; (वि०) क्रांति से भरा हुआ, क्रांति से ओत-प्रोत; (वि०) = क्रांतिकारी ; ~वाद (पु०) क्रांति संबंधी सिद्धांत एवं नियम वादी (वि०) क्रांतिकारी ~ विमुख, ~ विरोधी (वि०) क्रांति का विरोध करनेवाला; वृत्त (पु० ) = 1 क्रांतिमंडल 2 क्रांति 3 क्रांतिकारियों का पथ; ~शील (वि०) क्रांतिकारी
मय
मूलक
क्रांतिक-सं० (वि०) क्रांति संबंधी
क्राकरी - अं० (स्त्री०) चीनी मिट्टी के बर्तन क्रानिक अं० (वि०) जीर्ण, पुराना (जैसे- ~बीमारी) क्राप- रोटेशन-अं० (पु० ) फ़सलों का हेर-फेर क्रास - अं० (पु० ) 1 सूली, सलीब 2 ईसाइयों का धर्म चिह्न जो सूली की तरह होता है वर्ड (पु० ) वर्गपहेली क्रासिंग -अं० (स्त्री०) चौफटका क्रिकेट-अं० (पु० ) बल्ला और गेंद का खेल (जैसे-क्रिकेट
मैच)
क्रिकेटर - अं० (पु०) क्रिकेट खेलनेवाला क्रियमाण-सं० (वि०) जो किया जा रहा है
क्रुद्ध
क्रिया - सं० (स्त्री०) 1 कुछ करना (जैसे स्नान क्रिया, पाठन क्रिया) 2 धार्मिक कर्म (जैसे- अंत्येष्टि क्रिया) 3 संस्कार (जैसे- मुंडन क्रिया) 4 कार्यविधि 5 अभ्यास (जैसे-योग क्रिया, दैनिक क्रिया) 6 व्याकरण में प्रयुक्त होनेवाली क्रिया (जैसे- सकर्मक क्रिया, भूतकालिक क्रिया) 7 उपचार । ~कर्म (पु०) मृतक क्रिया, अंत्येष्टि; ~कलाप (पु० ) शास्त्र विहित कर्म; ~कांड (पु० ) वेदों में वे विभाग जिनमें कर्मकांड के नियम एवं विधियाँ हैं; चतुर श्रृंगार रस का वह नायक जो कुशलतापूर्वक अपना अभीष्ट प्राप्त कर ले; द्योतक (वि०) = क्रियावाचक; ~निष्ठ (वि०) कर्मनिष्ठ पद (पु०) व्या० क्रियावाचक शब्द; ~फल (पु०) कर्मफल, क्रिया का परिणाम; योग (पु० ) 1 कार्य के साथ होनेवाला संबंध 2 धार्मिक कार्य; लोप (पु० ) शास्त्र विहित नैतिक कर्मों का अभाव -वाचक, वाची (वि०) व्या० क्रिया का अर्थ देनेवाला; ~वाद (पु० ) 1 धार्मिक, व्याकरणिक आदि क्रियाओं के नियम 2 अभियोग; ~वादी (वि०) 1 क्रियावाद को माननेवाला 3 अभियोक्ता; ~वान् (वि० ) = कर्मनिष्ठ; ~विधि (स्त्री०) क्रिया के करने का ढंग ; ~ विशेषण (पु०) व्या० क्रिया की विशेषता बतानेवाला शब्द; ~शील (वि०) कर्मनिष्ठ; ~शीलता (स्त्री०) क्रिया भाव; ~संक्राति (स्त्री०) शिक्षण, विद्यादान क्रियात्मक-सं० (वि०) क्रिया रूप में किया गया, अमल में लाया गया, व्यावहारिक (जैसे-क्रियात्मक अनुभव, क्रियात्मक व्यवहार)
क्रियान्वयन -सं० (पु० ) कार्य में लाना क्रियान्वित क्रियान्विति -सं० (वि०) कार्य में लाया हुआ क्रियार्थक-सं० (वि०) क्रियावाचक । ~संज्ञा (स्त्री० ) संज्ञा जो क्रिया का भी अर्थ देती है। क्रिश्चियन - अं० (वि०) ईसा धर्म को माननेवाला, ईसाई क्रिसमस - अं० (पु०) बड़े दिन, ईसा का जन्मदिवस (25 दिसम्बर)
=
क्रिस्टल - अं० (पु० ) 1 रवादार टुकड़ा 2 स्फटिक 3 रखे क्रिस्तान अं० (पु० ) ईसाई
क्रिस्तानी अं० + हिं० (वि०) ईसाइयों का क्रीज़-अं० (स्त्री०) चुन्नट, सिलवट क्रीड़क - सं० (पु०) क्रीड़ा करनेवाला, खिलाड़ी क्रीड़न - सं० (पु० ) खेलना
क्रीड़नक-सं० (पु० ) 1 खिलौना 2 खेल-तमाशा क्रीड़ा-सं० (स्त्री०) 1 खेल 2 केलि । कोप (पु०) बनावटी गुस्सा ; कौतुक (पु० ) 1 खेल-कूद
2 आमोद-प्रमोद; ~ क्षेत्र (पु० ) खेल का मैदान; पर्वत (पु०) कृत्रिम पहाड़; ~स्थल, ~ स्थान (पु० ) क्षेत्र
=
क्रीड़ा
क्रीड़ित -सं० (वि०) खेला हुआ क्रीत - सं० (वि०) ख़रीदा हुआ, क्रय क्रीम-अं० (पु० ) 1 मक्खन 2 लेप ( प्रसाधन का ) क्रीस्टधर्म-अं० + सं० ( पु० ) ईसाई धर्म ( क्राइस्ट) क्रुद्ध-सं० (वि०) जो गुस्से से भरा हो, क्रोधित