________________
गत्यात्मक
गत्यात्मक-सं० (वि०) गतिशील
गत्वर-सं० (वि०) 1 गति में रहनेवाला, गतिमय, गमनशील 2 नष्ट हो जानेवाला, नश्वर
गद - I ( पु० ) गद - II ( पु० )
1 विष, ज़हर 2 बीमारी, रोग आघात से होनेवाला शब्द
गदका - ( पु० ) गदकारा - (वि०) गदन - सं० (पु० ) कथन, वर्णन गदना - (स० क्रि०) कहना, बोलना
गतका
1 गुदगुदा और मुलायम 2 मांसल
206
गदबदा - (वि०) 1 मुलायम, कोमल 2 दोहरे शरीरवाला ग़दर - अ० (पु० ) सैनिक विद्रोह
गदरा - (वि०) गदराया हुआ, अधपका
गदराना- (अ० क्रि०) 1 सुडौल होना, रूप निखरना (जैसे- गदराया बदन) 2 पकने पर होना
गदला - (वि०) गंदा, मिट्टी मिला हुआ गदलाना - I (अ० क्रि०) गदला होना II (स० क्रि०) गदला करना
गदहपचीसी - (स्त्री०) = गधा पचीसी गदहपन - (पु० ) = गधापन गदहलोटन - (पु० ) = गधालोटन गदहा - ( पु० ) = गधा। गीरी फ़ा० (स्त्री०) गदहा - I सं० (पु०) रोग हरनेवाला वैद्य, चिकित्सक II (पु० )
+
गधा
गदहिला - ( पु० ) वह गधा जिस पर ईंट-पत्थर आदि लादा गया
गदा -सं० (स्त्री०) 1 मुद्गर 2 बाँस के डंडे में पहनाया हुआ पत्थर का गोला । ~धर (वि०) गदा धारण करनेवाला, विष्णु गदा - फ़ा० (पु० ) 1 भिक्षुक, भिखमंगा 2 फ़कीर गदाई-फ़ा० (वि०) 1 तुच्छ, नीच 2 रद्दी, बेकार गदागद - ( क्रि० वि० ) 1 लगातार, निरंतर 2 गद-गद शब्द करते हुए
गदाला - ( पु० ) गद्दा
गदित-सं० (वि०) कहा हुआ, कथित गदेला - (पु० ) गद्दा (जैसे-मोटा गदेला )
गदेली, गदोरी- (स्त्री०) हथेली
गद्गद -सं० (वि०) 1 आनंदविभोर 2 आवेगातिरेक से जो अवरुद्ध हो 3 अत्यधिक प्रसन्न
गद्दा - ( पु० ) 1 मोटा तोशक 2 हाथी के पीठ पर हौदे के नीचे
रखा जाने का गद्दा, मोटा बिस्तर ३ मुलायम चीज़ों का बोझ ग़द्दार - अ० (पु० ) 1 राष्ट्रदोही, देशद्रोही 2 बाग़ी, विद्रोही ग़द्दारी -अ० + फ़ा० (स्त्री०) 1 ग़द्दार होने की अवस्था 2 बाग़ीपन
गद्दी - (स्त्री०) 1 छोटा गद्दा 2 सम्मानित व्यक्ति का आसन 3 राजा आदि का पद । ~दार + फ़ा० (वि०) गद्देदार; ~धारी + सं० (पु० ) गद्दी धारण करनेवाला व्यक्ति; ~नशीन + फ़ा० (वि०) 1 जो राजगद्दी पर बैठा हुआ हो 2 उत्तराधिकारी; नशीनी (स्त्री०) गद्दी पर बैठना द्य-सं० (पु० ) 1 ऐसी रचना जिसमें रस, छंद, तुक आदि का विधान न हो, वचनिका 2 बनावटहीन रचना एवं भाषा । ~काव्य (पु०) ऐसा गद्य जिसमें भावनाएँ कवित्वपूर्ण हों;
गपोड़ेबाज़
-- गीत ( पु० ) ऐसी गद्य रचना जिसमें सरस ढंग से विचारों को व्यक्त किया गया हो; नाटक (पु० ) जिस गद्य रचना को अभिनय रूप में खेला जा सके; पद्य (पु०) गद्य एवं पद्य युक्त रचना; -पद्य मय (वि०) गद्य एवं पद्य दोनों से युक्त; ~ भेद (पु०) गद्य के प्रकार ; ~मय (वि०) जो गद्य रूप में हो; लेखक (पु०) गद्य लिखनेवाला; साहित्य (पु० ) गद्य रूप में लिखी गई रचनाएँ (जैसे- हिंदी गद्य साहित्य)
= गद्यमय
गद्यवत् सं० (वि०) गद्यात्मक - सं० (वि०) 1 गद्य रूप में लिखा हुआ 2 गद्य संबंधी 3 कवित्वहीन
गद्यानुरूप - सं० (वि०) जो गद्य के ढंग एवं आकार का हो गधा - I (पु० ) घोड़े की नस्ल का जानवर जो बोझा ढोने के काम आता है, खर, गदहा II (वि०) मूर्ख, बेवकूफ़ । पचीसी (स्त्री०) ऊल-जलूल काम करनेवाली अवस्था जो 16 से 25 वर्ष तक मानी गई है; पन (पु० ) मूर्खता, बेवकूफ़ी; ~लोटन (पु० ) थकावट दूर करने के उद्देश्य से इधर-उधर लोटना
गधी - (स्त्री०) गधे की मादा
गधेड़ी - (स्त्री०) फूहड़ औरत गन-अं० (स्त्री०) बंदूक
गनगनाना-(अ० क्रि०) 1 थरथर कांपना 2 रोमांच होना गनगौर - ( स्त्री०) चैत्र कृष्ण प्रतिपदा से चैत्र शुक्ल तृतीया तक चलनेवाला पर्व जिसमें कन्याएँ एवं स्त्रियाँ गणेश और गौरी की पूजा करती हैं
गनना - (स० क्रि०) गिनना ग़नी-अ० (वि०) 1 धनवान, संपन्न 2 बहुत बड़ा दाता, उदार गनी - अं० (स्त्री०) बोरा। बैग (पु०) बोरा, बोरी ग़नीम-अ० (पु० ) 1 लुटेरा, डाकू 2 दुश्मन, शत्रु ग़नीमत - अ० (स्त्री०) 1 लूट का माल 2 मुफ़्त का माल 3 संतोष की बात (जैसे यह भी ग़नीमत है ) गन्ना - (पु० ) ईख, ऊख
गन्नी-अं० (स्त्री०) गनी, बोरा
गप - I (स्त्री०) 1 इधर-उधर की बातें, व्यर्थ की बातें (जैसे-गप मारना) 2 कपोल कल्पित बातें 3 डींग । ~बाज़ + फ़ा० (पु०) गप्पी; बाज़ी + फ़ा० (स्त्री०) गोड़ेबाजी गप-II (पु०) निगलने की क्रिया (जैसे-मिठाई गप कर जाना) गपकना - (स० क्रि०) 1 तुरंत निगल जाना 2 हड़पना गपड़-चौथ - I (पु०) व्यर्थ की बात-चीत II (वि०) अंड बंड, ऊट पटांग
=
★
=
गपना - (स० क्रि०) गप मारना
गपशप - ( स्त्री० ) 1 इधर-उधर की बात-चीत, व्यर्थ की बातें 2 मन बहलाव की बात-चीत (जैसे- इधर-उधर गपशप करना)
गपागप - ( क्रि० वि०) बहुत जल्दी-जल्दी, चटपट गपिया - (वि०)
गप्पी
गपोड़ा - (पु० ) 1 बढ़ा-चढ़ाकर कही गई बात 2 कपोल कल्पित मिथ्या बात, गप गपोड़िया - (वि०) बहुत बढ़ा-चढ़ाकर कहनेवाला, गप्पी गपोड़ेबाज़ -हिं० फ़ा० (वि०) गप्पी