________________
कंदु
कंदु-सं० (पु०) भाड़ कंदुक-सं० (पु०) गेंद
कंदैला - (वि०) 1 कीचड़ से भरा हुआ 2 गंदा कंदोरा - (पु० ) करधनी, कटिडोर
कंधर-सं० (पु०) 1 गरदन 2 बादल 3 माथा कंधरा-सं० (स्त्री०) गरदन
कंधा - (पु० ) 1 स्कंध 2 बैल की गरदन का ऊपरी भाग जिसपर जुआ रखा जाता है 3 शाना। ~डाल देना 1 हिम्मत हारना 2 ज़िम्मेदारी से दूर भागना; देना 1 शामिल होना 2 सहारा देना 3 अरथी में कंधा लगाना बदलना एक से दूसरा कंधा बदलना; कंधे से कंधा छिलना बहुत ज्यादा भीड़ होना; कंधे से मिलाकर चलना साथ देना
P4
136
कंधावर - (पु० ) 1 कंधे पर रखी जानेवाली चादर 2 जुए का वह भाग जो बैल के कंधे पर रहता है
कंघेला - (पु० ) साड़ी का वह भाग जो कंधे पर रहता है, पल्ला कंधेली - (स्त्री०) बैल की गर्दन पर रखी जानेवाली गद्दी कँपैया - (स्त्री०) 1 कंधा 2 बच्चे को कंधे पर बैठाकर चलना कंप-सं० (पु० ) 1 कँपकँपाहट, थरथराहट 2 डोलना । ~मापी (पु०) 1 तरंग मापक 2 भूकंपमापक कंप-अं० कैंप (पु० ) डेरा, पड़ाव कँपकँपाना-(अ० क्रि०) काँपना, कँपकँपी लगना कँपकँपाहट, कँपकँपी - (स्त्री०) काँपना, कंप कंपन - सं० (पु० ) 1 काँपने एवं थरथराने की क्रिया 2 हिलते डुलते रहना (जैसे- प्रकाश में होनेवाला कंपन) । ~युक्त (वि०) जिसमें कंपन हो कँपना- (अ० क्रि०) काँपना
कंपनी -अं० (स्त्री०) 1 फ़ैक्टरी 2 सेना का एक विभाग 3 उद्योग या व्यापार करनेवालों की मंडली 4 जत्था कंपमान -सं० (वि०) काँपता हुआ, कंपायमान कंप विज्ञान-सं० (पु० ) भूकंप विज्ञान कंप विज्ञानी-सं० (पु० ) भूकंप विज्ञानी कंपा - I (पु० ) बाँस की तिलियों में लासा लगा कर बनाया गया फंदा II (स्त्री०) 1 कंपन 2 भय
=
कंपाउंड - अं० (पु० ) 1 अहाता 2 बेहड़ा (बेड़ा) कंपाउंडर -अं० (पु०) दवा मिलाने का काम करनेवाला डाक्टर
का सहायक
कँपाना - (स० क्रि०) 1 हिलाना, 2 डराना कँपायमान -सं० (वि०) काँपता हुआ, कंपमान कंपार्टमेंट- अं० (पु० ) रेलगाड़ी का डिब्बा कंपास - अं० (पु० ) 1 कुतुबनुमा 2 परकार 3 दिग्दर्शक कंपित - सं० (वि०) 1 काँपता हुआ 2 हिलाया हुआ कंपू-अं० (पु०) 1 फ़ौज की छावनी 2 खेमा 3 पड़ाव कंपोज़-अं० (पु०) 1 छपाई हेतु टाइप के अक्षर जोड़ना
2 रचना करना
कगार
लटकनेवाली खाल 3 एक प्रकार का हरिण 4 एक छोटा कीड़ा कंबाइन - अं० (स्त्री०) कटाई- गहाई की मशीन 2 जोड़ना, संयुक्त करना
कंबी-सं० (स्त्री०) 1 करछी 2 बाँस का अँखुआ या गाँठ कंबु, कंबुक-सं० (पु०) 1 शंख 2 गला। प्रीव (वि०) शंख जैसी सुडौल गरदनवाला
कंपोजिंग -अं० (स्त्री०) अक्षर जोड़ने का काम कंपोजिटर-अं० (पु० ) टाइपसेट करनेवाला कंपोस्ट-अं० (स्त्री०) सड़ाकर बनाई गई खाद कंप्यूटर-अं० (पु०) गणित तथा अन्य अनेक कार्य करनेवाला यंत्र कंबल-सं० (पु० )
1 कम्मल 2 गाय, बैल के नीचे
कंबोज - सं० (पु०) 1 शंख 2 हाथी की किस्म 3 एक जनपद् ( अब अफगानिस्तान में ) कँवल - I ( पु० ) कंस - सं० ( पु० )
कमल II कौर, ग्रास
1 काँसा 2 काँसे का बना पात्र 3 कृष्ण का
मामा
कंसकार-सं० (पु०) काँसे के बरतन बनानेवाला कंसताल-सं० (पु० ) झाँझ
+
कंसर्ट-अं० (पु०) 1 अनेक बाजों का एक साथ बजना 2 गाने. बजाने वालों के स्वरों का मेल, सामरस्य 3 संगीत गोष्ठी । रंग मंच सं० (पु० ) कंसर्ट की स्टेज कैंसड़ी- (स्त्री०) काँसे की हँडी कंसिक, कंसीय-सं० (वि०) 1 काँस संबंधी, काँसे का 2 काँसे का पात्र से संबंधित
कई - (वि०) 1 एक से अधिक, अनेक 2 कुछ 3 चंद (जैसे कई दिन बीतने पर वह आया)
ककड़ी - (स्त्री०) एक तरह की बेल जिसका फल (ककड़ी) खाने योग्य है। ~ का चोर छोटा अपराध करनेवाला ~के चोर को कटारी से मारना छोटे अपराध के लिए भारी सजा ~ खीरा समझना तुच्छ समझना ककनी - (स्त्री०) कंगन ककरेजी-फ़ा० = काकरेज़ी
ककहरा - ( पु०) क से ह तक के अक्षर, वर्णमाला ककाटिका-सं० (स्त्री०) सिर का पिछला भाग
ककार-सं० (पु०) 'क' अक्षर
ककुद - I सं० ( पु० ) 1 चोटी, शिखर 2 राजचिह्न 3 बैल के कंधे का डिल्ला II (वि०) उत्तम
ककोरना - (स० क्रि०) 1 खरोंचना 2 मोड़ना
कक्कड़ - (पु० ) 1 सुरती का चूरा 2 तंबाकू का चूर्ण कक्का-सं० (स्त्री०) चाचा, काका
कक्ष -सं० (पु० ) 1 कमरा 2 पार्श्व भाग 3 अंतःपुर 4 काँख कक्षा-सं० (स्त्री०) 1 घेरा, परिधि 2 ग्रहों के घूमने का वक्र
मार्ग 3 दर्जा (जैसे- वह किस कक्षा का विद्यार्थी है) 4 काँख, बग़ल । ~ अध्यापक (पु० ) क्लास टीचर कक्षीय-सं० (वि०) कक्ष या कक्षा का कक्षोन्नति-सं० (स्त्री०) क्लास में ऊपर चढ़ाना या चढ़ना कक्ष्या-सं० (स्त्री०) 1 आँगन 2 हाथी बाँधने का रस्सा 3 हाथी का हौदा 4 महल 5 दहलीज 6 नाड़ी
क ख क ख ग - (पु०) आरंभिक ज्ञान क ख ग भी नहीं जानता कुछ नहीं जानता, अनभिज्ञ
कगर - I ( क्रि० वि०) 1 किनारे पर 2 पास, समीप II (पु०) 1 मेड़ 2 कारनिस 3 कगार
कगरे - ( क्रि० वि० ) 1 किनारे के पास 2 किनारे-किनारे 3 अलग होकर
कगार - (पु० ) 1 नदी का ऊँचा किनारा 2 टीला 3 ऊँचा सिरा