________________
कमाल
बरमा फँसाकर खींचा जाता है। दार (वि०) कमानीवाला कमाल - 1अ० (पु० ) 1 चमत्कारिक कार्य 2 निपुणता 3 पराकाष्ठा 4 पूर्णता II (वि०) 1 सर्वोत्तम 2 अतिअद्भुत 3 पूर्ण । ~ करना योग्यता का परिचय देना कमालियत - अ० (स्त्री०) 1 पूर्णता 2 कुशलता, दक्षता कमासुत - I (वि०) कमानेवाला II ( पु० ) कमाऊ बेटा कमिटी, कमेटी-अं० (स्त्री०) समिति
146
कमिश्नर - अं० ( पु० ) 1 कमीशन का सदस्य 2 प्रतिनिधि के रूप में कार्य करनेवाला अधिकारी, आयुक्त
कमिश्नरी - अं० (स्त्री०) 1 कमिश्नर के अधीन प्रदेश, विभाग एवं राज्य आदि 2 कमिश्नर का दरबार कमी - फ्रा० (स्त्री०) 1 कम होना, अल्पता 2 न्यूनता 3 घाटा (जैसे- व्यापार में कमी आई) बेशी (स्त्री०) कम ज़्यादा होना
कमीज़ - (स्त्री०) कफ एवं कालरदार वस्त्र
कमीन - अ० (स्त्री०) हमला करने के लिए छिपकर बैठना । ~गाह फ़ा० (स्त्री०) घात लगाने की जगह कमीनगी - फ़ा० (स्त्री०) कमीनापन, नीचता कमीना - फा० (वि० ) 1 नीच, क्षुद्र 2 निंदनीय आचरण करनेवाला । न हिं० क्षुद्रता, नीचता कमीशंड अं० (वि०) 1 चुना गया 2 आयोग कमीशन - अं० (पु० ) 1 दलाली 2 एजेंट का काम या अधिकार 3 छूट, रियायत
कमीज़
कमीस - अ० (स्त्री० ) कमून-अ० (पु० ) जीरा
कमेटी अं० (स्त्री० ) कमिटी, समिति कमेरा - (पु० ) 1 काम करनेवाला 2 नौकर
कमेला - (पु० ) कसाईखाना, बूचड़खाना । ~करना वध करना कमेहरा - ( पु० ) चूड़ी ढालने का मिट्टी का साँचा कमोडोर-अं० (पु०) नौसेनाधिकारी
=
कमोबेश - फ़ा० (वि०) थोड़ा-बहुत
कमोरा - (पु० ) दूध एवं दही आदि रखने का मिट्टी का बरतन,
मटका
कम्पोस्ट - अं० (पु०) गोबर आदि की खाद कम्युनिक-अं० (पु० ) = कम्यूनिके
कम्यून - अं० (स्त्री०) 1 देश का सबसे छोटा स्वशासक विभाग 2 देश के सबसे छोटे स्वशासक विभाग के निवासी तथा उसकी सरकार 3 संपत्ति के समान संयुक्त अधिकारी मनुष्यों का संघ
कम्यूनिके-अं० (पु०) बुलेटिन, विज्ञप्ति, शासकीय घोषणा कम्यूनिकेशन-अं० (पु०) संचार
कम्यूनिज्म-अं० (पु० ) यह सिद्धान्त कि संपत्ति पर सबका समानरूप से अधिकार है, साम्यवाद। ~विरोध सं० ( पु० ) साम्यवाद का विरोध; ~विरोधी सं० (वि०) साम्यवाद का विरोध करनेवाला
कम्यूनिस्ट - अं० (पु० ) साम्यवाद का समर्थक, साम्यवादी (जैसे- कम्यूनिस्ट दल में शामिल होना)
क़याम - अ० (पु० ) 1 ठहरना, ठहराव 2 ठिकाना, पड़ाव 3 स्थिरता
क़यामत - अ० (स्त्री०) 1 प्रलय (जैसे क़यामत के दिन रोना )
करका
का दिन
बरपा
2 आफ़त 3 हंगामा, हलचल। ~ का ग़ज़ब का; (पु०) प्रलय के बाद निर्णय दिवस; ढाना, करना 1 ग़ज़ब ढाना, मुसीबत लाना 2 गुस्सा करना क़यास - अ० (पु० ) 1 कल्पना 2 अनुमान क्र्यासी - अ० (वि०) 1 काल्पनिक 2 अटकलपच्चू
करंक - सं० (पु० ) 1 मस्तक 2 कमंडलु 3 नारियल की खोपड़ी 4 अस्थिपंजर
करंज - (पु० ) 1 औषध के काम में आनेवाली फलयुक्त एक झाड़ी, कंजा 2 आतिशबाजी खाना + फ़ा० मुरगे पालने की जगह
करंजा - (वि०) कंजी आँखवाला, भूरी आँखवाला करंड - सं० (पु० ) 1 शहद का छत्ता 2 बाँस की टोकरी, पिटारी करंड - (पु० ) कुरुल पत्थर करंडक -सं० (पु० ) करंड सं० करंतीन अं० (पु०) सांक्रामिक रोगी को अलग रखना करंब - सं० (पु० ) 1 मिश्रण 2 एक प्रकार के मांड करंबित - सं० (वि०) 1 मिश्रित 2 गढ़ा हुआ 3 बाँधा हुआ कर - (प्रत्यय) करनेवाला (जैसे लाभकर, हितकर) कर - सं० (पु० ) 1 हाथ 2 किरण (जैसे रविकर) 3 महसूल, टैक्स (जैसे विद्युत कर)। गत (वि०) हाथ में लिया हुआ, हस्तगत -~ता (स्त्री०) करधनी; ~ग्रह, ग्रहण (पु० ) 1 पाणिग्रहण 2 कर लगाना 3 कर वसूलना; ~ चंग + हिं० करताल की तरह का एक बाजा; छूट हिं० (पु० ) कर से मुक्त; ज (पु० ) 1 नाखून 2 उँगली 3 करंज, कंजा; ~तल (पु० ) हथेली; तल ध्वनि (स्त्री०) ताली; ~तली (स्त्री०) 1 हथेली 2 ताली; ताल (पु० ) ताली; ~ताली (स्त्री०) करतल ध्वनि; दाता (पु० ) कर देनेवाला; दायी (वि०) टैक्स देने वाला नाल हाथ से चलाई जानेवाली तोप; ~ निर्धारण (पु० ) कर लगाने की व्यवस्था ~ निर्धारित (वि०) जिस पर कर लगा है; पत्र पीड़न (पु० )
=
(पु० ) आरा ~ पल्लव (पु० ) उँगली; हाथ में दर्द होना ~ (पु० ) अंजुली, पृष्ठ (पु० ) हथेली का उलटा भाग; ~बद्ध (वि०) हाथ जोड़े भार (पु० ) टैक्स का बोझ; ~ मुक्त (वि०) जिस पर टैक्स न हो; ~मुक्ति (स्त्री०) टैक्स से छुटकारा; वृद्धि (स्त्री०) टैक्स बढ़ना; ~ व्यवस्था (स्त्री०) टैक्स लगाने की प्रणाली; ~संपुट (पु० ) अंजलि, समाहर्ता (पु० ) कर एकत्र करनेवाला, टैक्स कलक्टर
करक-सं० (पु० ) 1 दरियाई नारियल का बना कमंडल 2 कचनार का वृक्ष एवं फल 3 पलास करक - (स्त्री०) 1 रह-रह कर होनेवाली पीड़ा, टीस 2 पेशाब का जलन के साथ होना करकच - ( पु० )
समुद्री नमक
करकट - ( पु० ) खर-पतवार, कूड़ा-करकट करकना - (अ० क्रि०) 1 तड़कना 2 चुभना
करकरा - I (वि०) 1 खुरखुरा, खुरदरा 2 रवेदार II ( पु० ) करकटिया
करकराहट - (स्त्री०) 1 खुरदुरापन 2 करारापन करका - सं० (पु० ) ओला, पत्थर । ~धन (पु०) ओलेवाला बादल; ~पात (पु० ) ओले गिरना