________________
कलई
फ़ा० (पु० ) कल से ढला हुआ सिक्का, रुपया-पैसा पुर्जे - फ़्फ़ार (पु० ) मशीन और उसके पुर्जे बल I (पु० ) दाव-पेंच II ( पु० ) जोड़-तोड़ -आना आराम मिलना; -कल करना 1 बहाना बनाना 2 मृदु एवं मंद ध्वनि में कुछ घुमाना 1 कल चलाना 2 पट्टी पढ़ाना 3 मन को अभी दिशा में मोड़ देना बेकल होना 1 बेचैन होना 2 मशीन के किसी पुरजे का ढीला होना, अव्यवस्थित हो जाना; हाथ में होना नकेल हाथ में होना मनचाहा करना या
गाना:
151
करवाना
कलई-अब (स्त्री०) 1 असलियत की बात एवं वस्तु 2 बर्तन पर चढ़ाया गंगे का मुलम्मा 3 लेप। ~गर + फ़ा० (पु० ) कलई करनेवाला; दार फ़ा० (वि०) कलई किया हुआ; - खुलना वास्तविकता का ज्ञान होना, पोल खुलना क़लक़-अ० (पु० ) 1 घबराहट, बेचैनी 2 दुःख, रंज 3 पश्चाताप
कलक - (पु० ) 1 एक तरह की मछली 2 गद्य की एक शैली कलकलाना-( अ० क्रि०) 1 कल कल की ध्वनि होना 2 सम्मरी होना (जैसे- हाथ पैर का कलकलाना) कलक्टर अं० (५०) जिले का प्रधान शासक, जिलाधीश (जैसे वह कानपुर जिले का कलक्टर है) कलक्टरी-अं० हिं० (स्त्री०) 1 कलक्टर का कार्य-पद 2 कलक्टर का कार्यालय कलगी- (स्त्री०) 1 टोपी 2 पक्षियों के सिर पर निकला हुआ बालों का गुच्छा, चोटी 3 सिर का एक आभूषण 4 इमारत का शिखर
कलछा - (पु.) बड़ी कलछी
कलछी- (स्त्री०) लंबी डाँड़ीवाला कटोरीनुमा चम्मच कलजिब्धा - (वि०) काली जीभवाला
कलझवाँ - (वि०) 1 झुलसा हुआ 2 गहरे काले रंगवाला कलन - सं. (पु० ) 1 पत्नी, भार्या 2 नितंब 2 क़िला कलन सं. (पु० ) 1 गणना करना 2 ग्रहण करना 3 अच्छी तरह समझना 4 शब्द करना
कलना-सं० (स्त्री० ) 1 ज्ञान 2 ग्रहण 3 रचना, बनावट 4 छोड़ना
कलप - 1 (पु० ) 1 क़लफ़, माँड़ी 2 खिज़ाब II (पु०) कल्प, युग कलपना
(अ० क्रि०) 1 विलाप करना 2 दुःख उठाना 3 आह भरना II (स० क्रि०) कल्पना करना कलपाना - (स० क्रि०) 1 सताना 2 दुःखी करना कलफ़ - (पु० ) 1 खिज़ाब 2 माँड़ी। ~दार फ़ा० (वि०) माँड़ी दिया हुआ
कलफ़ - अ० ( पु० ) चेहरे पर का काला दाग़ कलबूत - फ़ा० (पु०) 1 ढाँचा 2 गोलंबर क़लम - अ० (स्त्री०) 1 लेखनी (जैसे वह क़लम से पत्र लिखता है ) 2 काटना (जैसे- कसाई ने बकरे को क़लम कर दिया) 3 काटकर लगाने की टहनी (जैसे-गुलाब के पौधे की क़लम क्यारी में लगा देना) 4 कान तक के बाल (जैसे-कलम अच्छी तरह काटना) 5 हीरे की कनी (जैसे- शीशा काटने के लिए कलम ले आओ ) । ~क्रसाई (पु०) क्रूर, निर्दयी; का धनी लेखन में अत्यंत कुशल; कार + फ्रा (पु० )
कला
घसीट;
घिस्सू + हिं जीवी
सं
-तराश फार
1 लेखक 2 चित्रकार, शिल्पी 3 एक तरह का कपड़ा; ~कारी + फ़ा० (स्त्री०) कलम से बनाए गए बेलबूटे, चित्रकारी 2 कलम की कारीगरी, (पु० ) सिर्फ लिखने का काम करनेवाला (पु० ) क़लम चलाकर रोटी खानेवात्यः (पु०) क़लम बनाने का चा दान फा० ( पु० ) क़लम रखने का पात्र: पैबंद का० ( पु० ) पौधे में क़लम लगाना; बंद फार (वि) लिखा हुआ, लिखित; ~करना 1 काटना 2 काटकर अलग कर देना (जैसे- कसाई ने बकरे की गर्दन कलम कर दी): -खींचना लिखे हुए को काटना: -घसीटना, -घिसना,
चलाना लिखना; चूमना लिखे हुए की प्रशंसा करना - तोड़ना अत्यधिक श्रेष्ठ और अनुपम रचना करना; - फेरना खुद करना, लिखा हुआ काटना
कलमल - (स्त्री०) कुलबुलाहट
1 बेचैन होना
कलमलना, कलमलाना - ( अ क्रि०) 2 विचलित होना 3 कसमसाना कलमा - अ० ( पु० ) 1 इस्लाम धर्म का मूल मंत्र ला इलाह इल्लिल्लाह, मुहम्मदुर्रसूलिल्लाह 2 उक्ति 3 सार्थक शब्द क़लमी - अ० + फ़ा० (वि०) । कलम से लिखा हुआ 2 क़लम काटकर लगाया हुआ
कलल-सं० (पु०) 1 गर्भाशय 2 गर्भ का प्रारंभिक रूप कलवरिया - (स्त्री०) शराब की दुकान, शराबखाना कलवार - (पु० ) शराब बनाने एवं बेचने का धंधा करनेवाला कलश-सं० (पु० ) 1 घड़ा, गगरी 2 मंदिर के शिखर पर कलश की आकृति का कंगूरा
कलशी-सं० (स्त्री०) गगरी, छोटा कलश
= कलश
= कलशी
कार,
कलस-सं० (पु० ) कलसी-सं० (पु० ) कलह-सं० (पु० ) 1 लड़ाई-झगड़ा 2 युद्ध । ~कारी (वि०) कलह करनेवाला, झगड़ालू, लड़ाकू कलहनी-सं० (स्त्री०) कलह करनेवाली झगड़ालू स्त्री कलहाँतरिता-सं० (स्त्री०) नायिका जो पति से झगड़ा करके पछताती है
कलहिनी -सं० (स्त्री०) झगड़ालू स्त्री
कलही -सं० (वि०) कलह करनेवाला, झगड़ालू, लड़ाका कला-फ़ा० (वि०) वय में बड़ा कलांतर-सं० (५०) 1 दूसरी कला 2 ब्याज कला-सं० (स्त्री०) 1 चित्र (जैसे उसकी कला अच्छी है) 2 नाट्य (जैसे-अभिनय कला) 3 नृत्यकला 4 हुनर
(जैसे- उत्तम कलाओं वाला व्यक्ति) 5 इंद्रजालिक कला 6 प्रकाश का भाग (जैसे- चंद्रकला)। कर्त्री (स्त्री०) महिला कलाकार, कला करनेवाली कार ( पु० ) 1 कला जाननेवाला 2 अभिनेता, नट; कारिता (स्त्री०) कलाकार का काम; ~ कुशल (वि०) किसी कला में निपुण; कृति (स्त्री०) कलामयी रचना: केंद्र ( पु० ) कला मंडली; ~ कौशल (पु० ) 1 कला में निपुणता 2 हुनर; गत (वि०) = कलात्मक; ~धर, नाथ, निधि (पु० ) 1 चंद्रमा 2 कलाओं का ज्ञाता पंजी (स्त्री०) कार्य - विवरण लिखने की कापी पक्ष (पु० ) ( साहित्य में) भाषा,