________________
इंपीरियलिज्म
इंपीरियलिज़्म- अं० (पु०) साम्राज्यवाद इंपीरियलिस्ट- अं० (वि०) साम्राज्वादी
इंसान - अं० (पु०) इनसान, इन्सान, मनुष्य, मानव इंसाफ़-अं० (पु०) न्याय, निर्णय; पसंद + 510 (fao) न्यायप्रिय (व्यक्ति)
इंस्ट्रुमेंट - अं० ( पु० ) उपकरण
इंस्पेक्टर - अं० (पु० ) देखभाल करनेवाला, निरीक्षक; जनरल (पु० ) महानिरीक्षक
इंस्पेक्शन - अं० (पु० ) निरीक्षण
इक - (वि०) एक। छत्ता (वि०) जिस मंजिल की एक छत हो; तरफ़ा + अं० + हिं० एक तरफ़ का, एकपक्षीय; ~तरा (पु० ) एक दिन के अंतर से आनेवाला ज्वर, तार (वि०) एकरस, समान, तारा (पु० ) 1 सितार की तरह एक ही तार वाला बाजा 2 हाथ से बुना जानेवाला एक प्रकार का वस्त्र; ~तीस I (वि०) तीस और एक II ( पु० ) 31 की संख्या; पेचा (पु० ) एक तरह की पगड़ी; बारगी - अ० (क्रि० वि०) एक बार में; रंगा (वि०) एक रंग का; ~ला (वि०) अकेला; ~लाई I (स्त्री०) पाट का बढ़िया और महीन दुपट्टा 2 इकलाई धोती II (वि०) एक ही लोई से बना हुआ; ~लौता (वि०) माँ बाप का अकेला; ~सठ I (वि०) साठ और एक II (पु० ) 61 की सँख्या इकट्ठा - (वि०) 1 एक साथ 2 एकत्र इकतालीस - I (पु० ) (वि०) चालीस और एक II (पु० ) 41 की सँख्या
इकन्नी - (स्त्री०) रुपए का सोलहवां भाग, एक आना इक़बाल - अ० (पु० ) 1 सौभाग्य 2 क़बूल करना, स्वीकार । ~मंद (वि०) भाग्यशाली, प्रतापी
इकबालिया -अं० स्वीकारात्मक (जैसे- ~बयान)
इक़राम - अ० (पु० ) 1 दान, बख्शीश 2 अनुग्रह 3 मान-बड़ाई इक़रार - अ० (पु० ) 1 स्वीकार करना 2 वचन 3 प्रतिज्ञा ।
~नामा फा० (पु० ) प्रतिज्ञापत्र, अनुबंध-पत्र इक़रारी - अ० (वि०) 1 इक़रार संबंधी 2 इक़रार करनेवाला इक़सीर- अ० (स्त्री०) लाभदायक औषध, दवा इकहत्तर - I (वि०) सत्तर और एक II (पु० ) 71 की सँख्या इकहरा - (वि०) एकहरा, एक ही परतवाला इकाई - ( स्त्री०) 1 गणना में प्रथम अंक का स्थान 2 यौगिक पदार्थ के मूल अवयव 3 मानक मात्रा, मात्रक इकार-सं० (पु० ) 'इ' स्वर
इकारांत - सं० (वि०) जिसके अंत में 'इ' हो (जैसे-जाति) इकोतर - (वि०) एक अधिक, एकोत्तर
इकाँज - (स्त्री०) वह स्त्री जिसे एक ही संतान हुई हो, काक
वंध्या
इक्का - I (वि०) अकेला II ( पु० ) एक धोड़े की गाड़ी। ~गाड़ी (स्त्री०) एक घोड़ेवाली गाड़ी दुक्का (वि०) अकेला दुकेला
इक्की - (स्त्री०) 1 ताश का इक्का 2 एक बैल की गाड़ी इक्कीस - I (वि०) बीस और एक II (पु० ) 21 की संख्या इक्के-दुक्के - (वि०) अकेले-दुकेले इक्केवान- + हिंο + 570 इक्केवाला इक्यानवे - (वि०) नव्वे और एक, 91
=
98
इक्यावन - (वि०) पचास और एक, 51 इक्यासी - (वि०) अस्सी और एक, 81 इक्विटी अं० (स्त्री०) 1 साम्यता 2 (क़ानून) साम्या इक्षु-सं० ( पु० ) ईख । ~कांड (पु०) 1 ईख का डंठल, पोरी 2 ईख, ज (वि०) ईख के रस से बननेवाला; दंड (पु० ) = इक्षु कांड; पाक (पु०) गुड़, चीनी; प्रमेह, मेह (पु० ) चि० मधुमेह (रोग); रस (पु० ) 1 गन्ने का रस 2 शीरा 3 कास; सार (पु० ) इक्षु पाक इक्ष्वाकु - सं० (पु० ) 1 सूर्य वंश का पहला राजा 2 कड़वी लौकी, तिक्तौंकी
=
इख़फ़ा - अ० ( पु० ) छिपाना
इखराज - अ० (पु० ) 1 निकालना 2 खर्च इख़राजात - अ० (पु० ) खर्चे, व्यय
इज़ाबत
इखत्यास - अ० (पु० ) 1 पवित्रता 2 सरलता 3 हार्दिक मित्रता इख़्तियार - अ० ( पु० ) 1 अधिकार 2 वश इख़्तियारी - अं० + फ़ा० (वि०) मर्ज़ी का, वश का इख़्तिलात - अ० (पु० ) मेलजोल, परिचय इख्तिलाफ़ - अ० (पु० ) 1 अंतर, भेद 2 विरोध 3 अनबन इख़्तिसार - अ० (पु०) संक्षेप इच्छा-सं० (स्त्री०) । कामना, चाह, ख्वाहिश 2 रुचि । चारी (वि०) अपनी इच्छा के अनुसार पत्र ( पु० ) वसीयत-नामा; ~पूर्ण (वि०) इच्छायुक्त पूर्वक (वि०) इच्छा से; ~फल (पु० ) समस्या की मीमांसा; भोजन (पु० ) अपनी पसंद का भोजन शक्ति (स्त्री०) किसी कार्य को मन के अनुकूल करने की शक्ति इच्छाचारी-सं० (वि०) अपनी इच्छा के अनुसार काम करनेवाला
इच्छानुकूल, इच्छानुसार-सं० (वि०) मन के मुताबिक़ इच्छान्वित -सं० (वि०) इच्छायुक्त, इच्छापूर्ण इच्छार्थक-सं० (वि०) जिससे इच्छा प्रकट हो (जैसे--क्रिया, वह जाए)
इच्छित - सं० (वि०) चाहा हुआ, अभीष्ट
इच्छु, इच्छुक-सं० (वि०) इच्छा करनेवाला, चाहनेवाला इजमाल - अ० (पु० ) 1 इकट्ठा करना 2 संक्षेप करना 3 साझा इजमालन-अ० ( क्रि० वि०) संक्षेप में, थोड़े में इजमाली - अ० + फ़ा० (वि०) साझे का, शिरकती इजरा - अ० (स्त्री०) उर्वरता बढ़ाने के लिए परती ज़मीन इजराय - अ० (पु० ) 1 जारी करना 2 काम में लाना। ~डिग्री अं० (पु० ) न्यायालय से मिली डिग्री को अमल में लाया
जाना
इजलास - अ० (पु० ) 1 अधिकारी के द्वारा मुकदमे सुनने का स्थान 2 सम्मेलन 3 बैठक, अधिवेशन
इज़हार - अ० (पु० ) 1 प्रकट करना 2 गवाही। इज़हारे तहरीरी अ० + फ़ा (पु०) लिखित बयान
इज़ाज़त - अ० (स्त्री०) अनुमति, आज्ञा । ~नामा फ़ा० (पु० ) अनुमति पत्र
इज़ाफ़त - अ० (स्त्री०) लगाव, संबंध इज़ाफ़ा - अ० (पु०) वृद्धि, बढ़त । ~लगान
हिं० (पु० )
लगान बढ़ना
. इज़ाबत-अ० (स्त्री०) 1 प्रार्थना स्वीकार करना 2 शौच